Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

राजस्थान कुसुम योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, पीडीएफ फॉर्म Rajasthan Kusum Yojana PDF Form, Apply Online, List

राजस्थान कुसुम योजना 2023 | Rajasthan Kusum Yojana Apply Online, PDF Form | राजस्थान सोलर पंप योजना | सौर ऊर्जा संयंत्र स्कीम | Rajasthan Kusum Scheme Application Status, List

राजस्थान सरकार द्वारा कुसुम योजना के अंतर्गत खेतों में सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पम्पों को लगाने के मुहीम शुरू कर दी गयी है. अब आप राजस्थान कुसुम योजना 2023 के अंतर्गत आवेदन ऑनलाइन कर सकते हैं और फसल सिंचाई के लिए सोलर पंप सब्सिडी पर लेकर योजना का लाभ ले सकते है. Rajasthan Kusum Yojana PDF Form, Apply Online, List से सम्बंधित सारी जानकारी बताने जा रहे है. राजस्थान कुसुम योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे.

Rajasthan Kusum Yojana 2023

राजस्थान के किसान अभी तक अपने खेत की सिचाई के लिए डीजलव पेट्रोल पंप का उपयोग करते थे जिसके कारण प्रदूषण भी बढ़ता था. इसके साथ ही डीज़ल महंगा होने के कारण अब किसान समय पर फसलो को पानी नहीं दी पा रहे है. इसलिए राजस्थान सरकार ने किसानो को सुविधा देने के उद्देश्य से ही Rajasthan Kusum Yojana को शुरू किया है जिसमें सरकार सोलर पंप लगाने के लिए 60% सब्सिडी दी रही है

आपको बता दे की कुसुम योजना सोलर कृषि पंप तक ही सीमित नहीं बल्कि इस योजना के अंतर्गत सौर ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना भी शामिल है जो Component A में आती है. राजस्थान में Component A के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जा रहे है, इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी राजस्थान रिन्यूअल एनर्जी कारपोरेशन लिमिटेड (RRECLMIS) को दी गयी है.

राजस्थान कुसुम योजना क्या है?

भारत सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए तथा उनकी आय दोगुनी करने के उद्देश्य से “प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं महाअभियान” कुसुम योजना राजस्थान प्रारम्भ की है. जिन किसानो के पास उपयुक्त बिजली आपूर्ति न होने के कारण उन्हें खेतों की सिंचाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस योजना के अंतर्गत खेतों में सोलर पंप लगाकर उन्हें उपयुक्त बिजली मिल सके ताकि खेतों की सिंचाई आसानी से की जा सके और किसानो को दोहरा लाभ हो सके.

राजस्थान के सभी सीमांत किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर तक खुद की जमीन है वे सभी Rajasthan Kusum Yojana के अंतर्गत 60% सब्सिडी पर 0.5 मेगावाट से लेकर 2 मेगावाट तक की क्षमता वाला सौर ऊर्जा पंप सिचाई के लिए खरीद सकते है. इस लेख में हम आपको Rajasthan Kusum Yojana में ऑनलाइन आवेदन, पीडीएफ फॉर्म, जरूरी दस्तावेज, जिलेवार सब स्टेशन सूची और लिस्ट आदि की जानकारी प्रदान की जायेगी. इच्छुक किसान जो इस योजना में आवेदन करना चाहते है, इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

newicon-onlinegyanpoint

(फॉर्म) राजस्थान वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Key Highlights of Kusum Yojana Rajasthan

योजना का नामराजस्थान कुसुम योजना 2023
इनके द्वारा लॉन्च की गयीवित्तमंत्री श्री अरुण जेटली जी के द्वारा
सम्बंधित विभागकृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
उद्देश्यरियायती मूल्य पर सौर सिंचाई पंप उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के किसान
कैटेगरीकेंद्र सरकार योजना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx

कुसुम योजना के लाभार्थी

  • किसान
  • किसानों का समूह
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोक्ता एसोसिएशन

राजस्थान कुसुम योजना की पात्रता (Eligibility Criteria)

  • इस योजना के पात्र किसान, सहकारी समितियां, पंचायत, किसान उत्पादक संगठन, एवं जल एसोसिएशन जिनके पास स्वयं की अथवा लीज की जमीन है पात्र होंगे.
  • किसान, सहकारी समितियां, पंचायत, किसान उत्पादक संगठन, एवं जल एसोसिएशन आदि स्वयं के पास अंश पूंजी न होने की स्थिति में इस योजना का लाभ लेने के लिए विकासकर्ता का चुनाव कर पाएंगे, और भूमि किराए पर देकर, भूमि का किराया लोन एग्रीमेंट के आधार पर प्राप्त कर सकेंगे. इन स्थिति में विकासकर्ता को सौर ऊर्जा उत्पादक (Solar Power Generator-SPG) माना जाएगा। निम्न का चयन विकासकर्ता के रूप में किया जा सकता है:
    सीमित दायित्व वाली कंपनियां
    साझेदारी कंपनियां
    रजिस्टर्ड प्रोपराइटरशिप कंपनी
    – भारत में कंपनी एक्ट 1956 के तहत रजिस्टर्ड कंपनियां

राजस्थान कुसुम योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • रजिस्ट्रेशन की कॉपी
  • ऑथराइजेशन लेटर
  • जमीन की जमाबंदी की कॉपी
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा जारी नेटवर्थ सर्टिफिकेट (विकासकर्ता के माध्यम से प्रोजेक्ट विकसित करने की स्थिति में)
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

राजस्थान कुसुम योजना आवेदन शुल्क

कुसुम योजना राजस्थान के अंतर्गत किसानों को 0.5 मेगावाट के लिये 2500 रूपये, 1 मेगावाट के लिये 5000 रूपये, 1.5 मेगावाट के लिये 7500 रूपये, 2 मेगावाट के लिये 10000 रूपये + GST सहित देने होंगे.

धरोहर राशि

इच्छुक आवेदकों/विकासकर्ताओं द्वारा 100000 रूपए प्रति मेगावाट की दर से धरोहर राशि जमा करानी होगी. यह राशि प्रबंध निदेशक, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम, जयपुर के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट अतः गारंटी के रूप में देनी होगी. बैंक इस धरोहर राशि को सफल आवेदकों को 6 महीने और पीपीए साइन करने के 15 दिन बाद लौटा दिया जाएगा.

प्रोजेक्ट निष्पादन सुरक्षा राशि

सौर ऊर्जा संयत्र में चयनित विकासकर्ताओं को सौर ऊर्जा उत्पादक (Solar Power Generator-SPG) को 500000 रूपए प्रति मेगावाट की दर से प्रोजेक्ट निष्पादन सुरक्षा राशि जमा करानी होगी। यह राशि प्रबंध निदेशक, राजस्थान अक्षय ऊर्जा, जयपुर के पक्ष में बैंक गारंटी के रूप में दिनी होगी इस वैद्यता कम से कम 15 माह होगी. पीबीजी को एसपीजी द्वारा प्रोजेक्ट चालू होने के 30 दिन बाद लौटा दिया जायेगा|

newicon-onlinegyanpoint राजस्थान कर्ज माफ़ी योजना में अपना नाम देखें

राजस्थान कुसुम योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो राजस्थान कुसुम योजना के अंतर्गत अपने खेतों में सोलर पंप लगवाने हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

Rajasthan Kusum Yojana Apply Online
  • ऐसा करने पर ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा, जिसे सही से भर दें ।

राजस्थान कुसुम योजना पीडीएफ फॉर्म | Rajasthan Kusum Yojana PDF Form

अक्षय ऊर्जा निगम लिमिटेड विभाग द्वारा Rajasthan Kusum Yojana 2023 संचालन किया जाता है। राज्य के जिन किसानो के पास 2 हेक्टयर की जमीन है वह कृषि सिंचाई के लिए सब्सिडी पर नीचे सौर ऊर्जा पंप लगवा सकते है। हमने आवेदन पीडीएफ फॉर्म डाउनलोड लिंक नीचे दी हुई है जिसे डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है।

Download Rajasthan Kusum Yojana PDF Form

Rajasthan Kusum Yojana List 2023

  • लाभार्थियों की सूचि देखने के लिए सबसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा.
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद “कुसुम योजना के लिए पंजीकृत आवेदकों की सूची” पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करते ही सभी लाभार्थियों की सूची खुल जायेगी |
  • क्यूंकि सूची में बहुत से नाम होंगे इसीलिए फ़िल्टर ऑप्शन का इस्तेमाल कर के अपना नाम देख लें |
  • अगर सूची में आपका नाम है तो इसका मतलब आपकी एप्लीकेशन स्वीकार कर ली गई है|
  • आप “View Application” पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन भी देख सकते हैं |

Contact Details

योजना सम्बंधित किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए आप नीचे दिए गए नंबर डायल कर सकते हैं या फिर ईमेल लिख सकते हैं

  • सुनित माथुर महाप्रबन्धक (RE&O) , RREC मोबाइल नंबर- 9414265888 Email: [email protected]
  • सुरेन्द्र वशिष्ठ परियोजना प्रबंधक (RE&O), RREC मोबाइल नंबर- 9461561594 Email: [email protected]
  • एनके गुप्ता तकनीकी प्रबंधक (RE&O), RREC मोबाइल नंबर- 9460383358 Email: [email protected]

Rajasthan KUSUM Yojana: FAQs

राजस्थान कुसुम योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार किसानों को अपने खेतों में सोलर पंप की स्थापना पर सब्सिडी प्रदान करती है.

Rajasthan Kusum Yojana के अंतर्गत सरकार कितने प्रतिशत सब्सिडी प्रदान करती है?

इस स्कीम में सोलर पंप की स्थापना पर किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10% ही वहन करना होगा. बाकी 60% का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा.

राजस्थान कुसुम योजना का उद्देश्य क्या हैं?

राज्य के लघु किसानो को फसल सिंचाई के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराना जिससे किसानो का आर्थिक व टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विकास भी बढाया जा सके.

Rajasthan Kusum Yojana Apply Online कैसे करें?

राजस्थान कुसुम योजना मे ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करना होगा इसके बाद की सम्पूर्ण जानकारी हमने लेख में ऊपर साझा कर दी है.

कुसुम योजना राजस्थान से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

राजस्थान कुसुम योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in है.

How to apply for kusum yojana in rajasthan

अगर आप राजस्थान में कूसुम योजना के लाभ उठाना चाहते हैं, तो आप इसके लिए निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
– कूसुम योजना की आधिकारिक वेबसाइट (kusum.online) पर जाएं और राजस्थान अनुभाग में जाएं।
– अपने व्यक्तिगत और संपर्क विवरण, और अपनी खेती से जुड़ी जानकारी जैसे खेत की जमीन का विवरण भरें।
– अपने आधार कार्ड, जमीन के मालिकी होने के दस्तावेज, और बैंक खाते की जानकारी जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
– अपना आवेदन ऑनलाइन जमा करें।
– जब आपका आवेदन प्रोसेस हो जाएगा और स्वीकृत हो जाएगा, तो आप कूसुम योजना के लाभ उठा सकते हैं, – जो कि सोलर पंप स्थापित करने और इसके लिए वित्तीय सहायता शामिल होती है।
– आपको विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखने या संबंधित सरकारी अधिकारियों से संपर्क करना सलाहजनक है।

What is Kusum yojana rajasthan in hindi

कूसुम योजना राजस्थान राज्य के किसानों को सोलर पंप से पानी की आपूर्ति के साथ-साथ बिजली बचाने का एक बेहतरीन विकल्प प्रदान करती है। इस योजना के अंतर्गत किसानों को सोलर पंप स्थापित करने के लिए 60% से 90% तक की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जाती है।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 HomepageClick Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: