Big Boss 17: बिग बॉस का सीजन 17 शुरू होने के पहले हफ्ते से ही काफी सुर्ख़ियों में रहा है. बिग बॉस के घर के अन्दर रोजाना नये-नये ड्रामा, हँसी-मजाक, लड़ाई-झगड़े आदि सब कुछ देखने को मिला है.
कई कंटेस्टेंट शो से बाहर भी हो चुके है और कई कंटेस्टेंट ने वाइल्डकार्ड के रूप में एंट्री भी ले ली है. अब शो में दिन व दिन ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
अब खबर आई है कि बिग बॉस के घर में एक और इंटरनेशनल फेमस पॉप सिंगर की वाइल्डकार्ड एंट्री होने वाली है जो कि घर के अन्दर मौजूद सदस्यों व शो देखने वाले दर्शकों को अचंभित कर देगी तो आइये जानते है वाइल्डकार्ड के रूप में एंट्री लेने वाले कंटेस्टेंट के बारें में.
Show Contents
Big Boss 17
बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों अपनी वाइल्डकार्ड एंट्री को लेकर काफी चर्चाओं में है. हर दिन आप इस शो में एक नया ट्विस्ट देख सकते है जो कि इस शो को दिलचस्प बना देते है.
अब शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री होने वाली है जिसे देखकर सभी चौकने वाले है. इस बार किसी टीवी स्टार या बॉलीवुड स्टार की एंट्री नही होने वाली है बल्कि इंटरनेशनल स्टार इस शो में एंट्री लेने वाले है.
शो के मेकर्स इस सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए कुछ भी कर रहे है. उनकी तरफ से शो में और अधिक जान डालने के लिए हर मुमकिन प्रयास किये जा रहे है.
अब ग्लोबल के-पॉप सिंगर बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड के रूप में दिखने वाले है. शो में जीत के लिए कंटेस्टेंट के बीच घमासान बना हुआ है और अभी शो में ट्विस्ट रुकने का नाम नही ले रहे है.
अभी पिछले सीजन बिग बॉस 16 का ख़िताब अपने नाम करने वाले एल्विश यादव ‘सिस्टम’ के साथ नजर आने वाले लव कटारिया की भी वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री होने वाली है लेकिन इस बात को लेकर अभी खुलासा नही हुआ है.
कोरियन पॉप सिंगर ‘ऑरा’ की हुए वाइल्ड कार्ड एंट्री
बिग बॉस सीजन 17 में घर के अन्दर ग्लोबल पॉप सिंगर ‘ऑरा’ की वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री हो चुकी है. ये सिंगर कोरियन बॉय बैंड डबल A के मेंबर हैं जो कि कोरियन गाने गाते है और साथ में ही हिंदी सोंग गाने का शौक भी रखते है.
इन्होंने विवेक ओबेरॉय की फिल्म ‘किसना- द वॉरियर पोएट’ में ‘वो किसना है’ गाना गाते देखा गया है.
अभी कुछ दिन पहले बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में समर्थ जुरेल, मनस्वी ममगई और ऑरी को देखा गया था लेकिन इस इंटरनेशनल के-पॉप सिंगर की एंट्री से सभी लोग परेशान हो गये है.
किसी ने नही सोचा था कि एक विदेशी भी इस शो का हिस्सा बन सकता है. अभी हाल ही में दुर्गा पूजा के दिन ऑरा को बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के साथ देखा गया था.
प्रोमो में दिखाई दी धमाकेदार एंट्री
बिग बॉस 17 का अपकमिंग प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें ऑरा की धमाकेदार एंट्री होते हुए नजर आ रही है. प्रोमो की शुरुआत में ये कहा जा रहा है कि कृपया सबसे बड़े के-पॉप सेंसेशन का स्वागत करें. फिर एक छोटी क्लिप में कंटेस्टेंट ऑरा कहते है कि ‘जन्म से विदेशी लेकिन दिल से एकदम देसी’ पीछे गाने की धुन सुनाई दे रही है वो कृष्णा है.
दर्शकों का मानना है कि अब शो में और मजा आने वाला है. अब काफी दिलचस्प मोड़ शो में देखने को मिल सकते है.
ऑरा का बॉलीवुड कलाकारों से रहा है रिश्ता
ऑरा ने अपने कैरियर की शुरुआत 2009 में ‘लव बैक’ गाने के साथ की थी. ऑरा साउथ कोरिया के फेमस पॉप सिंगर में से एक है. ऑरा रणवीर और श्रध्दा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मै मक्कार’ का गाना ‘तेरे प्यार में’ गाया है. इसके अलावा इन्होंने सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिन्दा है’ में ‘स्वैग से करेंगे सबका स्वागत’ गाना भी गाया है.