BSF Head Constable & ASI Recruitment 2023 सीमा सुरक्षा बल (BSF) में हेड कांस्टेबल एवं एएसआई (ASI) के 323 पदों पर भर्ती निकली है. इच्छुक उम्मीदवार rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन करें.
बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स (BSF) में नौकरी की चाह रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. सीमा सुरक्षा बल में हेड कांस्टेबल (मंत्रालयिक) एवं एएसआई (स्टेनोग्राफर) के 323 पदों पर भर्ती निकली है.
सीमा सुरक्षा बल ने इस भर्ती (BSF Head Constable Ministerial & ASI Stenographer) से सम्बंधित ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 अगस्त से शुरू होगी एवं उम्मीदवार 06 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Show Contents
- BSF Recruitment 2023
- BSF HC & ASI Recruitment 2023 – Overview
- BSF Head Constable & ASI Steno Recruitment 2023 Vacancy Details
- BSF Recruitment 2023 Eligibility Criteria
- BSF HC & ASI Recruitment 2023 Application Fee
- How To Apply For BSF HC & ASI Recruitment 2023?
- BSF Head Constable & ASI Recruitment 2023 Selection Process
- BSF HC & ASI Recruitment 2023 – Salary
- BSF Recruitment 2023- Important Links
BSF Recruitment 2023
वह सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो इन पदों भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इस लेख के माध्यम से हम आपको BSF HC & ASI 2023 Recruitment से जुडी पूरी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, शेक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, वेतनमान आदि प्रदान कर रहें हैं. इसलिए BSF Head Constable & ASI Recruitment से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.
BSF HC & ASI Recruitment 2023 – Overview
Authority Name | Border Security Force (BSF) |
Post Name | Head Constable (Ministerial) ASI Stenographer |
Total Vacancy | 323 Post |
Online Application Start Date | 08 August |
Last Date For Apply Online | 06 September |
Application Mode | Online |
Selection Procedure | Written Test Skill Test Physical and Medical Test Document Verification |
Official Website | rectt.bsf.gov.in |
BSF Head Constable & ASI Steno Recruitment 2023 Vacancy Details
सीमा सुरक्षा बल द्वारा कुल हेड कांस्टेबल एवं एएसआई (स्टेनोग्राफर) के कुल 323 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन प्रकाशित किया है, श्रेणी वार पदों का विवरण जानने के लिए निचे दी गयी सारिणी पर एक नज़र डालें:-
Post Name | UR | OBC | EWS | SC | ST | Total |
BSF Head Constable Ministerial | 154 | 65 | 41 | 38 | 14 | 312 |
Assistant Sub Inspector ASI Stenographer | 0 | 0 | 0 | 0 | 11 | 11 |
BSF Recruitment 2023 Eligibility Criteria
वह सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो हेड कांस्टेबल एवं एएसआई के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-
- Rajasthan High Court Recruitment 2023
- UPSC CAPF AC 2023 Notification PDF
- National Career Service Portal
Age Limit (आयु सीमा)
इन पदों पर भर्ती हेतु उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी.
Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)
हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
एएसआई (स्टेनो) के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए एवं साथ ही शोर्टहैंड एवं टाइपिंग में दक्ष होना चाहिए.
शेक्षणिक योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक अधिसूचना को जरुर पढ़ें.
BSF HC & ASI Recruitment 2023 Application Fee
इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रूपए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, बाकि श्रेणी के आवेदकों को किसी भी प्रकार का शुल्क भुगतान नहीं करना होगा.
- General / OBC / EWS : 200/-
- SC / ST / PH : 0/-
- All Category Female : 0/-
How To Apply For BSF HC & ASI Recruitment 2023?
वह सभी इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Current Recruitment Openings” सेक्शन के अंतर्गत “RECRUITMENT TO THE POST OF ASSISTANT SUB INSPECTOR (STENO) AND HEAD CONSTABLE (MINISTERIAL)” के सामने “Apply Here” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप ऑप्शन पर क्लिक करोगे, आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें.
- आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.
BSF Head Constable & ASI Recruitment 2023 Selection Process
इस भर्ती में प्रतियोगियों का चयन निम्नलिखित चरणों में किया जाएगा.
- (a) First Phase
- (i) Written Examination.
- (b) Second Phase
- (i) Physical Measurement.
- (ii) Shorthand Test for ASI(Steno).
- (iii) Typing Speed Test for HC(Min).
- (iv) Documentation (Checking of Documents)
- (v) Medical Examination.
BSF HC & ASI Recruitment 2023 – Salary
- हेड कांस्टेबल के लिए पे लेवल-4 से 25500 – 81100/ रुपए प्रतिमाह।
- एएसआाई का वेतन पे लेवल-5 के अनुसार 29200 – 92300/- रुपए प्रतिमाह।
BSF Recruitment 2023- Important Links
Official Website | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Our Website | Click Here |