Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(पंजीकरण) दिल्ली रोजगार बाजार Job पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Rozgar Bazaar @ jobs.delhi.gov.in

Rozgar Bazar Online Registration | jobs.delhi.gov.in | Delhi Govt Job Portal | दिल्ली रोजगार बाजार एप्लीकेशन फॉर्म

Delhi Govt Job Portal: जैसा की आप सभी जानते हैं, की भारत देश में बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, और कोरोना वायरस ने इसे और गति दी है. बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने तथा नियोक्ताओं को कार्मिकों की उपलब्धता कराने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल लांच किया है. दोस्तों इस लेख में Delhi Rozgar Bazaar Portal के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है. इसलिए इस लेख पर अंत तक बने रहे.

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल क्या है?

दिल्ली रोज़गार बाजार जॉब पोर्टल बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने तथा नियोक्ताओं (नौकरी देने वाली कंपनियों) के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता प्रदान करने के लिए लांच किया गया है. इस पोर्टल के जरिये बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल जाएगा तथा नियोक्ताओं को कर्मचारी मिल जाएंगे। इस पोर्टल पर नियोक्ता अपनी जरुरत के अनुसार कर्मचारियों की शैक्षणिक योग्यता, कौशल आदि सूचनाएं डाल देंगी, इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है. उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यतानुसार (Educatinoal Qualification) कंपनियां उन्हें हायर (hire) करती है, और नौकरी देती है.

Delhi Rozgar Bazar job portal

Delhi Rojgar Bazaar Highlights

आर्टिकल किसके बारे में हैदिल्ली रोजगार बाजार
किस ने लांच की स्कीमदिल्ली सरकार
लाभार्थीदिल्ली के नागरिक
आर्टिकल का उद्देश्यबेरोजगार हुए लोगों को रोजगार प्रदान करना।
ऑफिशियल वेबसाइटhttp://www.jobs.delhi.gov.in/

रोजगार बाजार का उद्देश्य

कोरोना वायरस के कारण कई लोग बेरोजगार हो गए है तथा लोगों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार ने दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल लांच किया है ताकि बेरोजगार लोगों को रोजगार मिल सके और कंपनियों को काम करने के लिए कर्मचारी मिल सके. राज्य में बोजगारी की दर को कम करने तथा दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार लाना ही इसका उद्देश्य है.

रोजगार पोर्टल पर अब तक पंजीकृत लाभार्थी

दिल्ली रोजगार पोर्टल पर अब तक कुल 8.27 लाख रोजगार चाहने वालों ने पंजीकरण कराया है. और पोर्टल पर विभिन्न कंपनियों ने 8.81 लाख नौकरियों के लिए रिक्तियां भी डाली है, एवं 5967 नियोक्ताओं ने भी इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. दिल्ली सरकार का कहना है की रोजगार पोर्टल, रोजगार चाहने वालों और रोजगार देने वालों के लिए रोजगार बाजार की तरह काम करेगा. इस जॉब पोर्टल रोजगार बाजार में अभी तक 22 लाख नौकरियां पोस्ट की गई है, जिसमे से 10 लाख वेकेंसी क्लॉज की गयी है, अभी भी 9 लाख वेकेंसी कर्मचारियों के लिए खुली है.

Delhi Rozgar Bazaar के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस पोर्टल के माध्यम बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेंगे.
  • लोगों की आर्थिक व्यवस्था में सुधार होगा.
  • राज्य में बेरोजगारी की दर कम होगी.
  • दिल्ली रोजगार जॉब पोर्टल के माध्यम से नियोक्ताओं को उनकी जरुरत के अनुसार कर्मचारी प्राप्त हो सकेंगे.
  • इस पोर्टल के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा.
  • Delhi Rozgar Bazaar Portal के माध्यम से दिल्ली की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा.

रोजगार बाजार दिल्ली जॉब पोर्टल दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक दिल्ली मूल निवासी होना चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल पर उपलब्ध नौकरी की श्रेणियाँ

  • अकाउंटेंट (Accountant)
  • कृषि क्षेत्र एवं पशु पालन (Agriculture /Farming/Dairy)
  • वास्तुकार / इंटीरियर डिजाइनर (Architect / Interior Designer)
  • बैक ऑफिस / डाटा एंट्री (Back Office / Data Entry)
  • ब्यूटिशियन / स्पा / वेलनेस (Beautician / Spa / Wellness)
  • केयर टेकर/ घरेलू सहायिका/ मेड (Caretaker /Domestic helper/Maid)
  • कन्स्ट्रक्शन (Construction)
  • कंटेंट लेखक (Content Writer)
  • रसोइया / बावर्ची (Cook / Chef)
  • ग्राहक सहायता / टेली कॉलर (Customer Support / Tele Caller)
  • डिलीवरी (Delivery)
  • चालक (Driver)
  • इवेंट मैनेजमेंट (Event Management)
  • फ़िट्नेस ट्रेनर (Fitness)
  • ग्राफिक / वेब डिजाइनर (Graphic / Web Designer)
  • होम / कॉर्प्रॉट सर्विसेज – पेंटर, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, माली आदि (Domestic/Corporate services – Painter, Plumber, Electrician, Gardener etc)
  • चपरासी (Housekeeping / Peon)
  • एचआर / एडमिन (HR / Admin)
  • आईटी / हार्डवेयर / नेटवर्क इंजीनियर (IT / Hardware / Network Engineer)
  • लैब तकनीशियन / फार्मासिस्ट (Lab Technician / Pharmacist)
  • कानूनी (Legal)
  • विनिर्माण (Manufacturing)
  • नर्स / वार्ड बॉय (Nurse / Ward Boy)
  • रिसेप्शनिस्ट (Receptionist)
  • बिक्री /मार्केटिंग/ व्यवसाय विकास (Sales /Marketing/ Business Development)
  • सैनिटेशन / सफाईकर्मी (Sanitation /Cleaning)
  • सुरक्षा कर्मी (Security Guard)
  • दर्जी / डिजाइनर / (Tailor / Designer /)
  • शिक्षा (Teaching)
  • वेटर / स्टूवर्ड (Waiter / Steward)
  • गोदाम / रसद (Warehouse / Logistics Management)
  • प्रोफ़ेसनल आर्टिस्ट/फ़ोटोग्राफ़र/डान्सर आदि (Professional Artist/photographer/dancer etc)

ये उपयोगी आर्टिकल भी पढ़ें: मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना: बेरोजगारों के लिए सरकार दे रही है 25 लाख रूपए तक का लोन

दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल में आवेदन करने की प्रक्रिया

राज्य के इच्छुक उम्मीदवार और नियोक्ता जो दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे बताये गए तरीके को फॉलो करें –

कर्मचारियों के लिए

  • सर्वप्रथम दिल्ली रोजगार बाजार की Official Website पर जाना होगा.
delhi rojgar bazar job portal
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “मुझे नौकरी चाहिए” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको Mobile नंबर डालकर next बटन पर क्लिक करना है.
delhi rojgar bazar job portal registration
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। OTP डालकर “verify करें” के विकल्प पर क्लिक करें.
  • जिसके बाद जॉब की श्रेणियाँ खुल जाएंगी।
  • अपनी स्किल और इंटरेस्ट के हिसाब से जॉब की श्रेणी पर क्लिक कर “Next” बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन पत्र खुल जाएगा.
  • इस ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे की नाम, लिंग, पढ़ाई, क्षेत्र आदि के बारे में सही तरह से भरनी है और “Submit” के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • इस प्रकार आपका दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।

नियोक्ताओं के लिए

  • सर्वप्रथम आपको दिल्ली रोजगार बाजार की “Official Website” पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर उपस्थित विकल्प ” ‘मुझे स्टाफ चाहिए” पर क्लिक करें.
  • अब अपना मोबाइल नंबर डालकर “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP डालकर “Verify” बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका दिल्ली रोजगार बाजार जॉब पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Rojgar Bazaar Portal Helpline Number

हेल्पलाइन नंबर – 011-22389393 / 25841782 (सोम-शुक्र 10:00 से 6:00 बजे)
Email ID – [email protected]

Important Links:-

Rojgar Mela Registrationयहाँ क्लिक करें
Candidate Loginयहाँ क्लिक करें
Official Websiteयहाँ क्लिक करें

दिल्ली रोजगार बाजार से संबंधित कुछ सामान्य प्रश्न और उनके उत्तर (FAQs):

Q:1 दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल क्या है?

Ans: इस पोर्टल के जरिये बेरोजगार युवा नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं, एवं नियोक्ता कर्मचारियों हेतु रिक्तियां निकाल सकते हैं.

Q:2 दिल्ली रोजगार बाजार को कब शुरू किया गया?

Ans: दिल्ली रोजगार बाजार को 27 जुलाई 2020 को शुरू किया गया।

Q:3 Delhi Rozgar Bazar की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: दिल्ली रोजगार बाजार पोर्टल से सम्बंधित ऑफिसियल वेबसाइट https://jobs.delhi.gov.in/ है.

Q:4 दिल्ली रोज़गार पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans: दिल्ली रोज़गार पोर्टल की हेल्पलाइन नंबर 011-25846321 तथा 011-25846322 है।

Q:5 दिल्ली रोज़गार पोर्टल के लाभार्थी कौन होंगे?

Ans: दिल्ली रोज़गार पोर्टल के लाभार्थी दिल्ली के वो निवासी जो बेरोज़गार हैं वे होंगे।

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

2 thoughts on “(पंजीकरण) दिल्ली रोजगार बाजार Job पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन – Rozgar Bazaar @ jobs.delhi.gov.in”

Leave a Comment

%d bloggers like this: