Diwali Vastu Tips 2023: हिन्दू धर्म में दिवाली के पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन माँ लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है जिससे हमारे घर में सुख समृद्धि आती है. इस दिन कुछ उपाय करने भी बहुत ही आवश्यक होते है क्यूकि अमावस्या के दिन पड़ने के कारण ज्योतिषीयों के द्वारा बताये गये उपायों को भी करना चाहिये.
दिवाली के दिन वास्तु टिप्स का भी बहुत बड़ा महत्व होता है इसलिए हमे कुछ जरुरी बातों का भी ध्यान रखना होता है. साल 2023 में दिवाली 12 नवम्बर को है तो आइये जानते है वास्तु शास्त्र और ज्योतिषो द्वारा बताये गये कुछ महत्वपूर्ण टिप्स के बारे में.
Show Contents
Diwali Vastu Tips 2023
भारत में दिवाली का त्यौहार बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन खासकर सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है. माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी का निवास होता है. इसी के साथ अगर आप वास्तु शास्त्र पर विश्वास रखते है और अगर दिवाली के दिन इनको सही तरीके से अपनाया जाये और माता लक्ष्मी की पूजा पुरे विधि विधान के साथ की जाये तो आपके घर में धन की वर्षा होती है और घर के सारे दुःख दर्द दूर हो जाते है.
हिन्दू पंचांग के अनुसार दिवाली कार्तिक महीने की अमावस्या के दिन मनाई जाती है. इस बार यह त्यौहार 12 नवम्बर रविवार के दिन है. इस दिन माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा का विधान होता है.
ऐसी मान्यता है कि भगवन राम लंकापति रावन का वध करके अयोध्या वापस लौटे थे उनके 14 वर्ष के वनवास को काटकर भगवान राम के लौटने की ख़ुशी में घर घर में दीपक जलाये गये थे तभी से इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.
घर में इन रंगों के कलर कराने से आती है सुख-समृद्धि
वास्तु शास्त्र के नियमों का अगर आप लोग ध्यान रखे तो घर में कलर कराने से भी सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है. माता लक्ष्मी का वास होता है. घर में सुख समृद्धि आती है. इसके लिए आप अपने घर में हल्के और सौम्य रंगों का उपयोग कर सकते है. इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नही होता है और गहरे रंग घर में नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते है.
इसके लिए आपको पीला, आसमानी, हल्का गुलाबी, सफेद और हल्का ऑरेंज कलर करना चाहिये. ऐसा माना जाता है कि यह रंग माता लक्ष्मी के सबसे प्रिय रंग है. इनसे माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है.
माँ लक्ष्मी की पूजा करते समय भी इन्ही रंग के कपड़ो को पहनना चाहिये. माता रानी को लाल रंग के फूल चढाने से भी सारे काम अच्छे बनते है इससे वास्तु दोष खत्म होता है.
घर में धन लाभ, धन वृद्धि, आर्थिक तंगी, सुख समृद्धि, और नकारात्मकता हटाने के लिए वास्तु टिप्स
दिवाली के दिन धन लाभ के लिए घर की ईशान कोण दिशा में गंगाजल का छिडकाव करें और घर में लाल रंग का स्वास्तिक बनाएं जिससे कि धन लाभ के योग बनेंगें.
धन वृद्धि के लिए दिवाली के दिन घर के बीचों बीच या आँगन में आम या अशोक के पत्ते के तोरण बांधे या फिर घर के आँगन में तुलसी का पौधा रखे और उसकी पुरे विधि विधान से पूजा करें.
अगर आप अपने घर की आर्थिक तंगी को दूर करना चाहते है तो दिवाली के दिन घर की तिजोरी में क्रिस्टल का त्रिकोण रखें या तांबे का ट्रायंगल भी रख सकते है. इससे आपके घर की तंगी दूर होने लग जाएगी.
दिवाली के दिन घर में सुख समृद्धि लाने के लिए घर के पांच कोनों में आटे का दीपक जलाएं और घर की मुख्य नाली के द्वार पर पांच मुखी दीपक जलाकर रखे. घर की नकारात्मकता को दूर करने के लिए घर के द्वार पर लोंग व कपूर को जलाकर उसका धुँआ करें इससे घर की सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.
वास्तु टिप्स के अनुसार घर से टूटी व बेकार चीजों को निकालें बाहर
वास्तु टिप्स के अनुसार सबसे पहले घर की साफ़ सफाई करनी चाहिये. घर के अन्दर कोई भी चीज बिखरी व फैली नही होनी चाहिये. अपने घर में किसी भी तरह का कूड़ा कचरा न रखें. अगर आपके घर में टूटी फूटी चीजें या ज्यादा पुरानी चीजें है तो उनको घर से बाहर निकाल देना चाहिये.
घर के मंदिर की साफ़ सफाई करना बिल्कुल न भूलें. घर के मंदिर को लाल, हरे, गुलाबी व पीले रंगों से सजाना चाहिये.
दिवाली के दिन टूटी हुई मूर्तियों की पूजा नही करनी चाहिये ऐसा करना अशुभ माना जाता है. टूटी हुई मूर्तियों को विसर्जित कर देना चाहिये या फिर किसी पेड़ के नीचे रख देना चाहिये.
अगर घर में कोई बंद या पुरानी घडी है तो उसको घर से बाहर निकाल देना चाहिये. घर में बंद पड़ी घडी घर के लोगो की तरक्की में मुश्किलें पैदा करती है. अपने घर के खिड़की दरवाजों की मरम्मत करवा लें उनसे कोई आवाज नही आनी चाहिये.
अगर घर में टुटा बेड या पलंग है तो उसे भी बाहर निकाल देना चाहिये इससे शादीशुदा जिंदगी में परेशानियाँ आती है और मन परेशान रहता है.