Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

E Sanjeevani OPD: Patient Registration, Book Online Appointment esanjeevaniopd.in

स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health and Family Welfare) द्वारा लोगों को घर पर ही डॉक्टर से परामर्श लेने, एवं स्वास्थय सेवाएं प्रदान करने के लिए eSanjeevani OPD नाम से एक नया पोर्टल लांच किया है। ई संजीवनी ओपीडी पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठे चिकित्सक से परामर्श ले सकते हैं। इस पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य मरीजों को उनके घरों में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। दोस्तों, इस लेख में हम आपको E Sanjeevani OPD पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, पोर्टल के माध्यम से कौन-कौन से स्वास्थय सेवाएं प्रदान की जाती है आदि के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

The eSanjeevani OPD portal has been launched by the Ministry of Health and Family Welfare to enable people to consult a doctor at home and provide health services. Through the e-Sanjeevani OPD portal, people can consult a doctor sitting at home. The main objective of launching this portal is to provide health services to the patients at their homes.

E Sanjeevani OPD

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए, मरीजों को घर से बाहर न निकलना पड़े एवं वह घर पर ही डॉक्टर से परामर्श ले सके इसके लिए E Sanjeevani OPD को लांच किया गया है। eSanjeevaniOPD राष्ट्रीय दूरसंचार सेवा है जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (C-DAC) द्वारा मोहाली में विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से रोगियों को स्वास्थय सम्बन्धी सेवाएं घर बैठे उपलब्ध कराई जायेगी। इस पोर्टल के माध्यम से रोगी डॉक्टर से परामर्श के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते है।

e sanjeevani portal

Key Highlights of E Sanjeevani OPD

Portal Name E Sanjeevani OPD
Launched By Centre For Development Of Advanced Computing (C-DAC)
Department Health and Family Welfare Department
Objective Provide healthcare services to patients in their homes
Beneficiary Citizens of India
Benefits Get easy OPD appointments
Official Website https://esanjeevaniopd.in/

ई-संजीवनी ओपीडी पोर्टल को लांच करने का मुख्य उद्देश्य

परिवार एवं स्वास्थय कल्याण मंत्रालय द्वारा eSanjeevani OPD को लांच करने का मुख्य उद्देश्य लोगों को घर बैठे ही चिकित्सक परामर्श एवं स्वास्थय सेवाएं करना है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान अस्पतालों का दौरा करना मुश्किल हो रहा है। ई संजीवनी ओपीडी पोर्टल के माध्यम से मरीज ऑनलाइन स्वास्थय सलाह ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें किसी अस्पताल में जाने की जरुरत नहीं है। इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी। ई संजीवनी ओपीडी के उचित क्रियान्वयन से भी कोरोनावायरस के प्रसार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इस सेवा की मदद से नागरिक अपने घरों में बैठे डॉक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी सलाह ले सकते हैं।

Services Available At E Sanjeevani OPD Portal

  • Patient registration
  • Token Generation
  • Queue Management
  • Audio-Video Consultation with a Doctor
  • ePrescription
  • SMS/Email Notifications
  • Serviced by State’s Doctors
  • Free Service
  • Fully configurable (no. of daily slots, no. of doctors/clinics, waiting room slots, consultation time limit etc).

E Sanjeevani OPD Statistics

Total consultation hours 215008 hrs 19 mins
Doctors attending at present 119
Average consultation duration 02 mins 33 secs
Average patient wait time07 mins 02 secs

Registration / Token Generation / Login Procedure Under E Sanjeevani OPD

E Sanjeevani OPD Portal पर स्वयं को पंजीकृत करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

ई-संजीवनी ओपीडी पंजीकरण (E-Sanjeevani OPD Registration)

  • सर्वप्रथम आपको ई संजीवनी ओपीडी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट
    पर जाना होगा।
esanjeevani opd patient registration
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Patient Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुल जाएगा।
e sanjeevani patient registration form
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा एवं राज्य का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको General OPD और Speciality OPD में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • चयन करने के बाद “Send OTP” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, वह ओटीपी दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी।
  • डॉक्टर से परामर्श के लिए टोकन का अनुरोध करें।
  • यदि आपके पास कोई स्वास्थय रिकॉर्ड है, तो उसे अपलोड करें।
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
  • आपको एसएमएस के माध्यम से Patient ID और Token प्राप्त होगा।

eSanjeevani OPD Patient Login

  • सफतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको eSanjeevani OPD पोर्टल पर लॉगिन होना है।
  • लॉगिन होने के लिए आपको होम पेज उपस्थिति विकल्प “Patient Login” पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
e sanjeevani opd patient login
  • इस पेज में आपको Mobile Number or Patient ID एवं Token Number दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
  • अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको क्लिनिक का नाम दर्ज करना होगा।
  • यदि क्लिनिक पर पहले से और लोगों के अपॉइंटमेंट है तो आपको सीरियल नंबर दिया जाएगा, यदि आपकी समय अवधि के दौरान किसी का कोई अपॉइंटमेंट नहीं है, तो आप क्लिनिक जा सकते हैं।

अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना | Scheduling An Appointment

अपने डॉक्टर के साथ अपॉइंटमेंट लेने के लिए आपको नीचे दी गई सरल प्रक्रिया का चरण-दर-चरण तरीके से पालन करना होगा: –

  • जब आप eSanjeevaniOPD पोर्टल के अंतर्गत सफलतापूर्वक स्वयं को लॉग इन कर लेते हैं और अपने क्लिनिक की खोज कर लेते हैं तो आपको एक क्रमांक दिया जाएगा।
  • जब आपका सीरियल नंबर आएगा, eSanjeevaniOPD आपको एक डॉक्टर नियुक्त करती है।
  • रोगी को डॉक्टर से सम्पर्क करने के लिए “Call Now” बटन दिया जाता है, जो सक्रिय हो जाता है।
  • रोगी को 120 सेकंड के अन्दर “Call Now” बटन पर क्लिक करना होता है।
  • 10 सेकंड के अंदर “CALL Now” पर क्लिक करने पर चिकित्सक वीडियो में दिखाई देने लगते है|

ई-संजीवनी ओपीडी चिकित्सक परामर्श (Doctor Consultation Of E-Sanjeevani OPD)

  • ऑनलाइन विडियो कॉल के जरिये चिकित्सक द्वारा रोगी को परामर्श दिया जाता है।
  • परामर्श के दौरान डॉक्टर के पास रोगी के स्वास्थ्य रिकॉर्ड होते है।
  • परामर्श के दौरान, डॉक्टर द्वारा इलेक्ट्रॉनिक प्रिस्क्रिप्शन (ePrescription) तैयार किया जाता है।
  • परामर्श के अंत में डॉक्टर रोगी को ई-प्रिस्क्रिप्शन भेजता है और कॉल बंद कर देता है।
  • रोगी का पर्चा मरीज को अंत में दिखाई देता है ।
  • प्राप्त ई-प्रिस्क्रिप्शन प्रिंट आउट लेने के बाद रोगी लॉग आउट कर सकता है |
  • कॉल के बाद eSanjeevaniOPD रोगी को ई-प्रिस्क्रिप्शन डाउनलोड करने के लिए एक लिंक के साथ एसएमएस सूचना भेजता है।

Follow these steps to consult doctor

डॉक्टर से संपर्क करने के लिए निचे चित्र में दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

follow these steps to consult a doctor

मरीज की प्रोफ़ाइल देखने की प्रक्रिया (Patient Profile)

  • सर्वप्रथम आपको eSanjeevani OPD की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Patient Profile” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
patient profile
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी वह ओटीपी दर्ज करें।
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद पेशेंट प्रोफाइल खुल जायेगी।
  • यहाँ से आप Prescription Download कर सकते हो एवं Family Member Add/Edit कर सकते हो।

समय देखने की प्रक्रिया | Procedure To View Timings

  • सर्वप्रथम आपको ई-संजीवनी ओपीडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Timing” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद राज्यों की सूची खुल जायेगी।
timing
  • अब आपको अपने राज्य के नाम पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ओपीडी का समय आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा

ई-संजीवनी ओपीडी एप डाउनलोड कैसे करे (How to Download E-Sanjeevani OPD App)

  • ई-संजीवनी ओपीडी एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में “e Sanjeevani OPD Mobile App” टाइप करके सर्च करें।
  • उसके बाद ई संजीवनी ओपीडी एप आपके मोबाइल में खुल जाएगा।
esanjeevani opd mobile app
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे मोबाइल एप आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा।

Download E Sanjeevani OPD Application

डॉक्टर लॉग इन करने की प्रक्रिया (Doctor Login)

  • सर्वप्रथम आपको eSanjeevaniOPD की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Doctor Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा।
doctor login
  • इस फॉर्म में आपको मोबाइल नंबर दर्ज करेक “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर आये ओटीपी को दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार उक्त प्रक्रिया का फॉलो करके आप आसानी से लॉग इन हो जाओगे।

Contact Information

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: