Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

FamPay Account Kaise Banaye | FamPay Account क्या है, FamPay App Download कैसे करें

Fampay Account Kaise Banaye: FamPay एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप वित्तीय लेन-देन कर सकते है। FamPay पर Wallet की सुविधा उपलब्ध है, आप FamPay Wallet में पैसे ऐड कर सकते हो। इसके बाद आप ऑनलाइन पेमेंट, रिचार्ज, बिल भुगतान आदि में इसका इस्तेमाल कर सकते है FamPay मुख्य रूप से 13 से 17 वर्ष की आयु के टीनएजर्स के लिए बनाया गया है।

क्योंकि इस FamPay Account बनाने के लिए PAN Card की आवश्यकता नहीं होती है। इसके अलावा FamPay पर अकाउंट बनाकर आप डिजिटल एवं फिजिकल डेबिट कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आज इस लेख के जरिये हम आपको FamPay Account Kaise Banaye? व FamPay Card क्या है? FamPay Wallet में पैसे कैसे ऐड करें आदि के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

FamPay Account Kaise Banaye

FamPay एक Wallet है, जिसके अंतर्गत डिजिटल और फिजिकल दो कार्ड होते हैं। आप इन कार्ड के जरिये कहीं भी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं। FamPay में अकाउंट बनाने के लिए न तो पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, और न ही UPI ID ऐड करने के लिए किसी बैंक अकाउंट की जरुरत पड़ती है। Fampay पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है। आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना अकाउंट बना सकते हो।

Fam Pay

FamPay क्या है? | What is FamPay in Hindi

FamPay एक वॉलेट (Wallet) है, जो मुख्य रूप से टीनएजर्स (Teenagers) यानि जिनकी उम्र 13 साल से 19 साल के बीच में है उनके लिए बनाया गया है। क्योंकि दुसरे वाॅलेट जैसे कि Paytm पर अकाउंट बनाने के लिए PAN Card की जरूरत पड़ती है, FamPay पर अकाउंट बनाने के बाद आपको फिजिकल और डिजिटल डेबिट कार्ड मिलता है। जिसका उपयोग आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन पेमेंट करने में कर सकते हैं। Fampay पर आप UPI Pin सेट कर सकते हो।

FamPay Download कैसे करें?

FamPay Mobile App गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, आप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर FamPay Download कर सकते हो, इस एप को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करें।
  • अब सर्च बॉक्स में “FamPay” टाइप करके सर्च करें।
  • अब आपके सामने FamPay App खुल जाएगा।
  • इसके बाद आपको “Install” बटन पर क्लिक करके, इस एप को डाउनलोड कर लेना है।

FamPay Account Kaise Banaye? | FamPay खाता कैसे खोलें?

  • FamPay App Install होने के बाद आपको इस एप को ओपन करना है।
  • एप ओपन होने के बाद आपको “Get Started” के बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर “Continue” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर चार अंकों का ओटीपी आएगा उसके दर्ज करें और “Continue” बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको यहाँ पर कुछ परमिशन देनी होगी, आपको “Grant Permission” पर क्लिक करना है फिर “Allow” पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए “Activate Now” पर क्लिक करना है।
  • FamPay Account Activate करने के लिए आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होगा।
  • FamPay Account को आधार कार्ड से एक्टिवेट करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो आप “continue with minimum KYC” के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहाँ पर आप पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट में से किसी भी डॉक्यूमेंट से Minimum KYC को पूरा सकते हो।
  • जब आप आधार नंबर दर्ज करके “Contiune” बटन पर क्लिक करेंगे तो आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • आपको वह ओटीपी डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपका FamPay पर सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा, और आपका FamPay Account बन जाएगा।

FamPay में पैसा कैसे Add करें?

  • FamPay में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले आपको FamPay Mobile Application को ओपन करना होगा।
  • Fampay App ओपन होने के बाद आपको “Add Money” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप FamPay Wallet में जितनी राशि डालना चाहते है, उसे दर्ज करके “Continue” बटन पर क्लिक करें।
  • अब आप पैसे ऐड करने के लिए Net Banking, UPI या Debit Card को सेलेक्ट करके “Add Money” पर क्लिक करें।
  • यदि आप डेबिट कार्ड से पैसे ऐड करना चाहते हैं तो Debit Card के विकल्प को चुने एवं कार्ड डिटेल्स दर्ज करके “Done” पर क्लिक करें।
  • इसके अलावा यदि आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से पैसे ऐड करना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले बैंक का चयन करके “Confirm” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप यहाँ से Internet Banking पर Redirect हो जायेगे।
  • इसके बाद आपको User ID एवं Password दर्ज करके “Continue” पर क्लिक करना कहै।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • आपको वह OTP निर्धारित बॉक्स में दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद FamWay Wallet में सफलतापूर्वक Balance Add हो जायेगा।
  • इस प्रकार ऊपरवर्णित प्रक्रिया को चरण-दर-चरण फॉलो करके आप आसानी से FamPay Wallet Balance Add कर सकते हो।

FamPay Digital Debit Card का उपयोग कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको अपने FamPay अकाउंट में जाना होगा।
  • अब होम पेज पर आपको “Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका “FamPay Digital Debit Card” आ जाएगा।
  • अब आपको डेबिट कार्ड के निचे Card Number, CVV Number और Expiry Date दिखाई देगी।
  • इस डेबिट कार्ड के जरिये आप कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।
  • आपके FamPay Wallet में जितना बैलेंस होगा उसे आप इस डेबिट कार्ड की मदद से कहीं भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हो।

FamPay Digital Debit Card को Pause कैसे करें?

आपके Fam Pay Digital Debit Card का गलत इस्तेमाल न हो, एवं आप चाहते हो की इस डेबिट कार्ड से कोई दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन पेमेंट न कर सके, इसके लिए आप FamPay Digital Debit Card को Pause कर सकते हो। Debit Card को Pause करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको FamPay Mobile Application को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको Setting के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद डेबिट कार्ड पॉज करने के लिए आपको “Pause Your FmCard” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आप “Yes” पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक अपने FamPay Digital Debit Card को Pause कर सकते हो।

FamPay Physical Debit Card कैसे मंगवाऐ? | How To Order FamPay Physical Debit Card

यदि आप Physical Debit Card मंगवाना चाहते हो, तो निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको FamPay App को ओपन करना होगा।
  • एप ओपन हो जाने के बाद आप “Order Card” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको “Get Your FmCard” विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आप कार्ड पर क्या नाम चाहते है, वह नाम दर्ज करें।
  • जिस एड्रेस पर आपको यह कार्ड चाहिए उस एड्रेस को दर्ज करें एवं “Next” बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको FamPay Physical Card हेतु निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • आप वॉलेट से पेमेंट कर सकते है।
  • पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाने के बाद आपका डेबिट कार्ड आर्डर प्लेस हो जाएगा।
  • कुछ ही दिनों में आपके दिए हुए एड्रेस पर पोस्ट के माध्यम से FamPay Physical Debit Card आ जाएगा।
  • अब आप इस कार्ड के जरिये पेमेंट कर सकते हैं।

FamPay UPI ID Set कैसे करें?

  • FamPay UPI ID Set करने के लिए सबसे पहले FamPay के होम पेज पर जाएँ।
  • अब आपको होम पेज पर “Setup Your UPI ID” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको “Start Now” पर क्लिक करना है।
  • यह आपके मोबाइल नंबर को वेरीफाई करेगा, इसके लिए आपके मोबाइल में कम से कम 1 से 2 रूपए का बैलेंस होना जरुरी है।
  • इसके बाद आपको “Send SMS To Verify” पर क्लिक करना है।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा, आपको वह SMS दर्ज करके “Verify” पर क्लिक करना है।
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद आपका अकाउंट रजिस्टर हो जायेगा।
  • अब आप UPI ID Set कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको “Edit UPI ID” पर क्लिक करना है।
  • अब आप जो भी UPI ID रखना चाहते हैं, उसे दर्ज करें।
  • UPI ID दर्ज करने के बाद “Save” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी सफलतापूर्वक UPI ID Set हो जायेगी।
  • अब आप क्यू आर कोड स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Leave a Comment

%d bloggers like this: