Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Unnati Personal Loan Kese Le: Unnati Instant Personal Loan Apply Online, Unnati Loan App Review

Unnati Personal Loan Kese Le, application procedure, eligibility criteria, important documents, interest rate, and time limit full details are mentioned here. दोस्तों, यदि आपको अपने किसी भी कार्य के लिए व्यक्तिगत लोन चाहिए तो आप Unnati Loan App से Personal Loan ले सकते हैं। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है एवं आप इस एप के माध्यम से न्यूनतम 20,000/- रूपए एवं अधिकतम 3,00,000/- रूपए तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं। इस एप के जरिए बिना किसी कागज़ी कार्रवाही एवं बहुत कम दस्तावेजों के साथ शीघ्र लोन मिल जाता है। Unnati Loan App से अभी बहुत कम लोग परिचित हैं, इस लेख के माध्यम से हम आपको इस एप्प से जुडी पूरी जानकारी साझा कर रहें हैं।

Unnati Personal Loan Kese Le | उन्नति पर्सनल लोन कैसे लें

क्या आपने Unnati Personal Loan के बारे में सुना है, यदि नहीं तो आज इस लेख में हम आपको उन्नति लोन से जुडी महत्वपूर्ण बातों में बारे में जानकारी साझा करने जा रहें हैं। इस लेख को पूरा पढ़कर आप जानेंगे की Unnati Loan App क्या है, Unnati Personal Loan Kaise Le, लोन लेने के लिए कौन-कौन सी पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, Unnati loan Interest rate क्या होगी, व उन्नति पर्सनल लोन चुकाने की समय सीमा क्या होगी। आदि सवालों के जवाब आपको इस लेख के अंतर्गत मिल जाएंगे। इसलिए Unnati Personal Loan लेने से पहले इस लेख को ध्यानपूर्वक अंत तक जरूर पढ़ें।

Unnati Personal Loan Kaise Le

Unnati Loan App क्या है?

Unnati वेतन भोगी कर्मचारियों (जिनकी मासिक आय 30,000/- या इससे अधिक हो) को शीघ्र लोन (Instant Loan) प्रदान करने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा वेतन भोगी कर्मचारियों को ऑनलाइन लोन लेने की सुविधा प्रदान करने एवं शीघ्र लोन देने के लिए एक एप्लीकेशन का निर्माण किया गया इस एप्लीकेशन का नाम Unnati Loan App है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, एवं आप इस एप के जरिये लोन हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एक एप के जरिये आप 20,000 – 3,00,000 रूपए तक का लोन ले सकते हैं, जिसकी ब्याज दर 16% से लेकर 34% तक होती है, तथा ऋण चुकाने की समय अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने तक होती है।

Unnati Personal Loan कितने रूपए तक ले सकते हैं?

Unnati Loan App के माध्यम से आप कम से कम 20,000/- रूपए एवं अधिक से अधिक 3,00,000/- रूपए तक का लोन ले सकते हैं।

Unnati Personal Loan चुकाने की समय-सीमा क्या है?

दोस्तों, किसी भी बैंक से अथवा फाइनेंसियल कम्पनी से लोन लेने से पहले आप लोन चुकाने की समय-सीमा जान लें। क्योंकि तय समय सीमा के भीतर लोन न चुकाने पर आपको पेनल्टी देनी पड़ सकती है। Unnati Loan App द्वारा लिए गए लोन को चुकाने की समय अवधि कम से कम 3 महीने एवं ज्यादा से ज्यादा 24 महीने है।

उन्नति पर्सनल लोन कितने ब्याज दर पर मिलता है?

Interest Rate of Unnati Personal Loan: दोस्तों, यदि आप उन्नति पर्सनल लोन लेने की सोच रहें हैं, तो सबसे पहले आपको लोन की ब्याज दरों के बारे में जानना आवश्यक है। Unnati Loan App द्वारा लिए गए लोन पर व्यक्ति को कम से कम 16% और अह्दिक से अधिक 34% का ब्याज प्रतिवर्ष देना होगा।

Benefits & Features Of Unnati Personal Loan (लाभ एवं विशेषताएं)

  • Unnati एक नॉन बैंकिंग प्राइवेट कंपनी है, जो 100% ऑनलाइन इंस्टेंट लोन प्रदान करती है।
  • Unnati Loan App से पर्सनल लोन केवल वेतनभोगी कर्मचारी ही ले सकते है।
  • Unnati Personal Loan ₹20000 से लेकर 300000 तक ले सकते हैं।
  • लिए गए ऋण पर ब्याज दर 16% से 34% तक है।
  • लोन चुकाने की समय-सीमा न्यूनतम 3 महीने एवं अधिकतम 24 महीने है।
  • Unnati Instant personal loan बिना किसी कागज़ी कार्रवाही के बहुत कम दस्तावेजों से मिल जाता है।
  • Unnati Loan App से लोन लेने के लिए 2.5% से लेकर 5% तक की प्रोसेसिंग फी लगती है।
  • लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है।
  • लोन हेतु अप्लाई करने के बाद 24 – 48 घंटे में ही लोन अप्रूवल मिल जाता है।

Eligibility Criteria For Unnati Personal Loan (पात्रता मानदंड)

Unnati से कौन – कौन लोन ले सकता है, एवं लोन लेने के लिए कौन-कौन से पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:-

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 21 से 69 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक की 30000/- रूपए या इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास चालू खाता (Curent Account) होना चाहिए।

Required Documents For Unnati Personal Loan (आवश्यक दस्तावेज)

आधार कार्ड
पैन कार्ड
निवास प्रमाण पत्र
रीसेंट पे स्लिप
सैलरी क्रेडिट बैंक स्टेटमेंट
मोबाइल नंबर

Unnati Personal Loan Kaise Le | उन्नति पर्सनल लोन कैसे लें

ऐसे उम्मीदवार को ऊपरवर्णित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वह Unnati Personal Loan ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आप निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Unnati Mobile App डाउनलोड करना है।
  • उसके बाद आप उन्नति एप को अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में “Install” कर लें।
  • एप सफलतापूर्वक इनस्टॉल होने के बाद आपको “Unnati Loan App” को ओपन करना होगा।
  • अब आपको इस एप पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी दर्ज करनी करनी होगी।
  • उसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत (Personal), निवास की जानकारी एवं अपने काम की जानकारी होगी।
  • इसके बाद आपको लोन की राशि (Loan Amount) दर्ज करनी है।
  • लोन की राशि दर्ज करने के बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज की गयी लोन एप्लीकेशन का सक्षम अधिकारियों द्वारा सत्यापन किया जाएगा।
  • सत्यापन करने के बाद यदि आप लोन के लिए पात्र पाए जाते हैं, तो आपका लोड़न “Approved” कर दिया जाएगा।
  • एप्रूव्ड करने के बाद लोन की राशि आपके बैंक खाते में जमा कर दी जायेगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से Unnati Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Unnati Mobile App कैसे डाउनलोड करें?

  • उन्नति मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना होगा।
  • इसके बाद आपको सर्च बॉक्स में “Unnati App” टाइप करके सर्च करना होगा।
  • सर्च करने के बाद उन्नति एप आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा।
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करेंगे Unnati Mobile Application आपके मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगा।

Unnati Mobile App DownloadClick Here

Unnati Loan App Customer Care Number

उन्नति पर्सनल लोन से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए निचे दिए गए पते अथवा ईमेल आईडी पर मेल करें:-

  • 501-A Pinnacle Corporate Park, BKC Bandra (East)
  • Vill Kole Kalyan, Near Trade Centre, Mumbai – 400051
  • Unnati  Email Us:  [email protected]

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: