Gruha Laxmi Guarantee Scheme 2023-24: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह लक्ष्मी गारंटी योजना की घोषणा की है. राजस्थान सरकार द्वारा राज्य की महिलाओं के लिए गृह लक्ष्मी गारंटी योजना शुरू की गई है.
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के अंतर्गत हर वर्ष महिलाओं को 10 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी. अगर आप भी गृह लक्ष्मी गारंटी योजना का लाभ प्राप्त करना चाहती है तो इस खबर को अंत तक जरुर पढ़े.
Show Contents
Gruha Laxmi Guarantee Scheme 2023-24
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के माध्यम से परिवार की महिला मुखिया को हर साल वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. अब योजना के जरिए गहलोत सरकार 1 करोड़ से भी ज्यादा लाभार्थी महिलाओं को 10,000 रूपए की राशि हर वर्ष देगी.
गृह लक्ष्मी गारंटी स्कीम की राशि सीधे महिला मुखिया के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर की जाएगी. महिला इस राशि के माध्यम से अपने बच्चों व परिवार की आर्थिक जरूरतों को पूरा कर सकेगी.
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना के तहत राज्य की महिलाओं को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाया जा सकेगा. योजना का लाभ परिवार की केवल एक ही महिला मुखिया को दिया जायेगा.
कांग्रेस सरकार का ऐलान अब 500रु में गैस-सिलेंडर
गृह लक्ष्मी गारंटी स्कीम की घोषणा करते हुए कांग्रेस सरकार ने एक और वादा किया कि गृह लक्ष्मी योजना का लाभ लेने वाली सभी 1.04 करोड़ परिवारों की महिलाओं को 500 रूपए में गैस-सिलेंडर देने का ऐलान भी किया जाता है.
अब आपको महंगा गैस सिलेंडर खरीदने की कोई आवश्यकता नही है. कांग्रेस सरकार राज्य की महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करेगी लेकिन योजनाएं पूर्ण रूप से तभी शुरू की जायेगीं जब राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन जाएगी.
किश्त में दिया जायेगा 10 हजार रूपए की राशि का लाभ
राजस्थान सरकार द्वारा गृह लक्ष्मी गारंटी योजना में परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष दी जाने वाली 10,000 रूपए की राशि का लाभ दो या तीन किस्तों के रूप में दिया जायेगा. इसका मतलब है कि योजना में किश्त की राशि को एक साथ इकट्टा न दिया जाकर अलग-अलग किस्तों के रूप में दी जाएगी.
इस राशि को सीधे महिलाओं के खाते में ट्रान्सफर किया जायेगा जिससे कि उन्हें इस योजना का लाभ आसानी से मिलता रहे.
योजना में इन पात्रताओं और दस्तावेजों के तहत मिलेगा लाभ
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना का लाभ केवल राजस्थान की महिलाओ को ही दिया जायेगा. परिवार की केवल एक ही महिला मुखिया को योजना के लाभ के लिए पात्र माना जायेगा.
लाभ लेने वाली महिला के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से अधिक नही होनी चाहिये. अगर महिला का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होगा उसी महिला को योजना के तहत पात्र माना जायेगा.
लाभार्थी महिला के पास आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड, बैंक की पासबुक और अपना मोबाइल नंबर होना आवश्यक है.
ये भी जरुर देखें: राजस्थान कुसुम योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन पीडीएफ फॉर्म
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना में आवेदन कैसे करें
गृह लक्ष्मी गारंटी योजना में आवेदन करने के लिए राजस्थान राज्य की महिलाओं को अभी थोडा इंतजार करना होगा. अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है.
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर कांग्रेस सरकार की जीत होती है तो योजना को जल्दी से शुरू कर दिया जायेगा और राज्य की महिलाओं को इसका लाभ मिलने लगेगा.
अगर योजना से जुडी कोई भी अपडेट जारी होती है तो आपको इस पेज के माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा.