Happy Dhanteras 2023: धनतेरस का त्यौहार दीपावली से दो दिन पहले मनाया जाता है. आज 10 नवम्बर 2023 को धनतेरस का त्यौहार है. इसका दूसरा नाम धनत्रयोदशी भी है. इस दिन आपको अपने परिवार वालों व रिश्तेदारों आदि को शुभकामनाएं देनी चाहिये जिससे माँ लक्ष्मी और भगवन कुबेर की कृपा सब पर बनी रहे. आज हम आपको धनतेरस पर भेजे जाने वाले इमेजेज, किस तरह की शुभकामनाएं देनी चाहिये आदि के बारें में बताने जा रहे है.
Show Contents
Happy Dhanteras 2023- धनतेरस शुभ मुहूर्त
धनतेरस हिंदुओ में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है. यह पांच दिन तक चलने वाले त्यौहार का पहला दिन होता है. इसे पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्णपक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाते है. इस दिन भगवान धन्वन्तरि की पूजा की जाती है.
हिन्दू पुराणों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि भगवान धन्वन्तरि विष्णु भगवान के अनेकों अवतारों में से एक है. इनके साथ इसी दिन माता लक्ष्मी और भगवान धन कुबेर जी की पूजा की जाती है.
इस दिन घर में धन, समृद्धि और दीर्घायु होने की प्राथना की जाती है. यह त्यौहार पुरे देश भर में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी और कुबेर के स्वागत की तैयारी करते है. लोग अपने घरों को सजाते है, नये कपडे पहनते है, घर में रंगोलियाँ बनाते है.
माना जाता है कि इस दिन सोने व चांदी के आभूषण, झाड़ू, बर्तन, घरेलू सामान आदि खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आप धनतेरस के दिन लोगों को बधाइयाँ देना चाहते है तो आइये जानते है किस तरह के मैसेज आपको भेजने चाहिये.
धनतेरस शुभ मुहूर्त
धनतेरस शुभ मुहूर्त प्रारंभ- 10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को दोपहर 12:35 बजे के बाद
धनतेरस शुभ मुहूर्त समाप्त- 11 नवम्बर 2023 शनिवार को दोपहर 01:57 बजे
प्रदोष काल- 10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को शाम 05:09 बजे से शुरू होकर शाम 07:42 बजे तक
वृषभ काल- 10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को शाम 05:27 बजे से शाम 07:27 बजे तक
धनतेरस पूजा मुहूर्त- 10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को शाम 05:27 बजे से शाम 07:27 बजे तक
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं कैसें दें
- इस धनतेरस, आपके जीवन में नए सपने और नई उम्मीदें का स्वागत हो। यह त्योहार आपके दिनों को सुखद आश्चर्य और खास क्षणों से भर दे।
- भगवान कुबेर और मां लक्ष्मी की कृपा से भरपूर धन और समृद्धि का आशीर्वाद देता हूं।
- इस विशेष मौके पर, चांदी की तरह चमकता हुआ जीवन मिले और सोने की तरह सजीव रहे।
- मेरी कामना है कि मां लक्ष्मी आपके सभी प्रयासों को आशीर्वादित करें और आप सफलता की नई कहानियों को छूने में सफल हों।
- आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
- इस उत्सवी समय में, आपका जीवन सोने, चांदी, और प्लैटिनम से भी अधिक चमके।
- आपके घर में खुशियां बरसे और आप सभी का समृद्धि से भरा रहे।
- धनतेरस की शुभकामनाएं और बधाईयाँ! भगवान धन्वंतरि और मां लक्ष्मी आपको हमेशा प्रेरित करें और आपका कारोबार बढ़ता रहे।
- धनतेरस के इस पवित्र अवसर पर, आपका जीवन धन से भरा रहे और सभी को आपकी कमई का लाभ हो।
- आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं!
- इस धनतेरस के पवित्र मौके पर, चांद-तारों की रोशनी हो, और धन की वृद्धि हो।
- लक्ष्मी मां आपके साथ हों और आपका जीवन प्रकाशमय हो। धनतेरस की शुभकामनाएं!