Pashu Kisan Credit Card Application Form: किसानों की आय को बढ़ाने एवं पशुपालन के क्षेत्र का विस्तार करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना को शुरू किया है. इस योजना के अंतर्गत हरियाणा सरकार ने 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card) देने का लक्ष्य रखा है.
इस कार्ड के जरिये पशुपालन से सम्बन्ध रखने वाले किसान एवं पशुपालक गाय, भैंस, बकरी, भेड़ आदि खरीदने के लिए सस्ती दरों पर लोन ले सकते हैं. इस योजना को केंद्र सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से जोड़ा है. हरियाणा (Haryana) बैंकर्स समिति ने सरकार को आश्वासन दिया है की 1 लाख आवेदकों को 15 अगस्त से पहले कार्ड प्रदान किया जाएगा.
Show Contents
Pashu Kisan Credit Card Application Form
एक रिपोर्ट के मुताबिक़ हरियाणा में लगभग 16 लाख परिवारों के पास तक़रीबन 36 लाख मवेशी एवं दुधारू पशु है. पशुपालन के क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, इस हेतु इस योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) के तहत पशुपालको सस्ती ब्याज दरों पर ऋण मुहैया कराया जाएगा ताकि वह अपने व्यवसाय का विस्तार कर सके.
PM Kisan Yojana Beneficiary List
पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अब तक लगभग डेढ़ लाख पशुपालकों ने आवेदन किया है. यदि आप भी पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana) से जुड़े सभी विवरणों को ध्यान से पढ़ें। आइये जानते हैं इस कार्ड के अंतर्गत दिए जाने लाभ, एवं कार्ड बनवाने हेतु किन-किन पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा एवं कौनसे दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ (Pashu Kisan Credit Card Benefits)
- इस योजना के तहत किसान पशुपालकों को सस्ती दरों पर पशु खरीदने के लिए ऋण उपलब्ध कराया जाता है.
- गाय पर 40,783 रुपये एवं भैंस खरीदने पर 60,249 रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।
- किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लिए गए ऋण को 1 वर्ष के अंतराल में 4% वार्षिक ब्याज से राशि लौटानी होगी.
- इस योजना (Pashu Kisan Credit Card) के तहत किसानों को 7% ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाता है. इसमें केंद्र सरकार 3 प्रतिशत की सब्सिडी देती है एवं हरियाणा सरकार शेष 4 प्रतिशत ब्याज पर छूट दे रही है.
- इस योजना के तहत अधिकतम 3 लाख रूपए तक लोन लिया जा सकता है.
गरीबों को मिलेगा 1 रुपए किलो अनाज, जाने कहां और कैसे करें आवेदन
पशु किसान क्रेडिट कार्ड हेतु पात्रता एवं दस्तावेज
- आवेदक हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक पशुपालक या किसान होना चाहिए।
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण-पत्र
- बैंक खाते की पासबुक की छाया प्रति
- मोबाइल नंबर
हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
- पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नज़दीकी बैंक शाखा में जाना होगा.
- बैंक जाकर वहां से पशु किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन फॉर्म लें ले.
- अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचनाएं सही-सही भरें.
- उक्त आवेदन फॉर्म के साथ ऊपरवर्णित सभी दस्तावेज संलग्न करें.
- अब भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में जमा करा दें.
- इसके बाद सक्षम अधिकारियों द्वारा आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन फॉर्म की जांच की जाएगी.
- पात्र पाए जाने पर आपको 15 दिनों के भीतर पशु किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाएगा.
PM किसान योजना स्कीम के तहत अभी तक पैसे नहीं मिलें तो करे ये काम, तुरंत खाते में आ जायेगे 2000 रूपये
Kisan Credit Card KCC Loan Scheme
बिजनेस या व्यापार शुरू करने के लिए उठा सकते हैं मुद्रा लोन योजना का फायदा, जानिए कैसे !