Honda Activa Diwali Offer News: देश में इस समय नवरात्रि, दशहरा व दिवाली का त्योहारी सीजन चल रहा है. ऐसे में अगर आप कुछ खरीदने का मन बना रहे है तो आपको कंपनियों द्वारा काफी अच्छे ऑफर दिए जाते है. ऐसे ही हौंडा ऑटोमोबाइल कंपनी अपने वाहनों पर ऑफर व डिस्काउंट दे रही है. अब Honda कंपनी अपने Activa स्कूटर पर 10 हजार रूपए तक का धमाकेदार ऑफर देने जा रही है.
Honda Activa Scooter लोगों को बीच बहुत ही लोकप्रिय है अगर आप हौंडा एक्टिवा स्कूटर खरीदने का मन बना रहे है तो यह आपको कम कीमत में मिल सकता है. यह कितने लोन व ईएमआई पर मिलेगा इसकी जानकारी आपको इस पेज में दी जा रही है.
Honda Activa Diwali Offer
दिवाली के मौके पर ऑटोमोबाइल कंपनियां उनकी कंपनी का वाहन खरीदने पर डिस्काउंट व ऑफर देती है. चाहे आप कार, मोटरसाईकिल, स्कूटर आदि कुछ भी खरीदते है तो आपको काफी अच्छा खासा लाभ दिया जाता है जिससे आपकी जेब पर ज्यादा असर न पड़े. अगर बात करें हौंडा एक्टिवा स्कूटर की तो खरीददारी में इसकी संख्या बढती जा रही है. यह स्कूटर सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों में से एक है.
हौंडा कंपनी ने अब अपने दो नये एक्टिवा स्कूटर लॉन्च किये है जिनमे एक है Honda Activa STD और दूसरा Honda Activa DLX. हौंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. Honda 6G जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 76234 रूपए है. यह 110 सीसी इंजन के साथ बढ़िया माइलेज और लुक में शानदार है. अगर आप इसको खरीदने के लिए फाइनेंस कराने की सोच रहे है तो आपको सारी जानकारी नीचे दी जा रही है.
Honda Activa डाउनपेमेंट डिटेल्स
अगर आप Honda Activa STD वैरिएंट को खरीदना चाहते है तो इसकी एक्सशोरूम कीमत 76234 रूपए और ऑन रोड कीमत 90533 रूपए है. आप इसे 10000 रूपए की डाउनपेमेंट कराकर खरीदना चाहते है तो इस स्कूटर पर आपको 80533 रूपए का लोन मिल जायेगा.
यह आपको तीन साल के टाइम पीरियड के साथ 8 प्रतिशत की ब्याज दर पर मिलेगा. इसके लिए आपको 36 महीने तक 2561 रूपए की हर महीने की किश्त भरनी होगी.
इसके साथ ही हौंडा एक्टिवा 6जी डीलक्स मॉडल की Ex-shroom Price 78734 रूपए है और ऑन रोड कीमत 93263 रूपए है अगर आप इस स्कूटर को 10000 रूपए की डाउनपेमेंट भरकर फाइनेंस कराकर खरीदना चाहते है तो आपको इस पर 83263 रूपए का लोन मिल जायेगा.
आप इसे तीन साल की लोन अवधि पर लेना चाहते है तो यह 9 प्रतिशत की ब्याज दर मिलेगा. Honda Activa 6G DLX मॉडल के लिए आपको हर महीने तीन साल तक 2648 रूपए की किश्त भरनी होगी. इस पर फाइनेंस कराने पर आपको 12 हजार रूपए से ज्यादा ब्याज मिलेगा.