Indira Grah Jyoti Yojana: हेलो दोस्तों, आप सभी का स्वागत है, आज इस लेख के माध्यम से आपको एक महत्वपूर्ण सूचना से अवगत कराएंगे, जिसका नाम है इंदिरा गांधी ज्योति योजना। इस योजना का लाभ केवल मध्य प्रदेश के निवासी को ही मिलेगा। आइए जानते हैं, कि इंदिरा गांधी ज्योति योजना क्या है? और किन वर्गों को लाभ मिलेगा? और इससे कैसे लाभ प्राप्त किया जाता है।
Indira Grah Jyoti योजना क्या है?
मध्य प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए कई सारी स्कीम में लागू कर दी गई है, जिसके तहत लाभार्थी परिवारों को बिजली पर छूट मिलेगी। बता दे, मध्यप्रदेश में जो गरीब परिवार 100 यूनिट तक बिजली खर्च करता है, तो उसे केवल ₹100 ही देने पड़ेंगे। Indira Grah Jyoti 2020 का लाभ लेने के लिए इस योजना में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए आपको निचे कुछ स्टेप बताये गए है।
इंदिरा गृह ज्योति योजना का मुख्य उद्देश्य:-
इस योजना का मुख्य उद्देश्य एमपी (मध्य प्रदेश) में रहने वाले नागरिक को और विशेष रूप से गरीब परिवार को बिजली की यूनिट को बहुत ही सस्ते दामों पर उपलब्ध कराई गई है। ताकि गरीब परिवार इस बिल को आसानी से भर सकें। सरकार ने कई गरीब परिवार के सर से बोझ को काम करने के लिए ये कदम उठाया है। आप यदि इस योजना का फायदा उठाना चाहते है तो आपको आवेदन करने की जरूरत है। इस योजना का लाभ केवल राज्य के निवासी को ही मिलेगा।
बता दें, इंदिरा गृह ज्योति योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ जी द्वारा की गई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने कहा है की इस योजना के अंतर्गत 100 यूनिट तक की बिजली का उपयोग करने पर उपभोक्ता को सिर्फ 100 रूपए ही देने होगा। इसके आलावा यदि उपभोक्ता 100 और 150 यूनिट तक बिजली खपत करता है तो उसे 385 रूपये देने होंगे।
खपत (यूनिट) | बिजली बिल (रूपए) |
100 | 100 |
100-150 | 385 |
151-200 | 900 |
201-250 | 1501 |
251-300 | 2166 |
301-350 | 2875 |