iPhone 16 Leaked Details: प्रीमीयम स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी एप्पल अपने फोन के लिए पूरे विश्व में विख्यात है। एप्पल के प्रशंसकों की माने तो इसके जैसे डिजाइन, फीचर्स और सिक्योरटी किसी और फोन में नहीं है।
हर साल एप्पल अपने नये फोन सेट को सिंतबर महिने में लाॅन्च करती है पर इस बार एप्पल के आगामी फोन 16 Pro का डिजाइन अभी से चर्चा का विषय बना हुआ है। आइये जानते है कैसा होगा iPhone 16 Pro or iPhone 16 Pro Max Leaked Design के बारे में.
Show Contents
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Model Design Leaked
वैसे तो एप्पल कम्पनी की ओर से अभी 16 Pro और 16 Pro Max के डिजाइन की कोई पुष्टी नहीं हुई है पर अपवाहों की माने तो इस बार आने वाला फोन एप्पल के पुराने फोन से थोड़ा बड़ा होने वाला है.
माना जा रहा है कि इस बार 16 प्रो 6.27 और 16 प्रो मेक्स में 16.85 इंच डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
आईफोन 16 प्रो में 1200×2666 पिक्सेल रेज्योलुशन और 460ppi पिक्सल डेंसिटी का सपोर्ट देने वाला है।
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Camera and Battery
माना जा रहा है कि आईफोन 16 प्रो में ट्रिपल रियर कैमर दिया गया है जिसमें 48MP अल्ट्र वाइड प्राइमरी कैमरा, 12MP का सेकंड्री कैमरा और 12MP का माइक्रोलेंस कैमरा शामिल है।
वहीं अगर बात करें फ्रन्ट कैमरा की तो 12MP का फ्रन्ट कैमरा दिया गया है। अपवाह तो ऐसी भी है कि इस फोन की मदत से अल्ट्र HD विडियों रिकाॅर्डिंग की जा सकती है।
अगर बात की जाय इसकी बैटरी की 16 प्रो में 3374mAh और 16 प्रो मैक्स में 4522mAh की Li-ion बैटरी है। जो 20 वाट की है। साथ ही में यह फोन वायरलैस और फास्ट चार्जीगं से लैस है।
Network & Connectivity and Sensors
Sensors की बात की जाए तो इसमें लाइट सेन्सर, प्रोक्सीमेट्री सेन्सर, कम्पास, जायरोस्कोप, बैरोमीटर और एक्सेलेरोमीटर जैसे सेन्सर दिये गये है। वहीं इस फोन में फिंगर सेन्सर नहीं दिया गया है।
अगर बात की जाए नेटवर्क की तो यह एक 5G फोन होने वाला है। अपवहें तो एसी भी है ये भारत में एप्पल का पहला डुअल सिम फोन होने वाला है। जो की दोने ही सिम में 5G कनेक्टविटी प्रदान करेगा।
iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max Model Price in India
बात की जाय प्राइज की तो 16 प्रो 82 से 85 हजार तक तथा 16 प्रो मैक्स 1 लाख 35 हजार से 1 लाख 45 हजार तक होगा।
अगर आप इस फोन को खरीदना चहते हैं तो आप एप्पल की ऑफिसियल वैब साइट या Amazon और Flipcard से इनको खरीद सकते है।