Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PM Modi Yojana List 2023: प्रधानमंत्री मोदी की सभी योजनाओं की सूची | सरकारी योजना लिस्‍ट हिंदी में

PM Modi Yojana List 2023- प्रधानमंत्री सरकारी योजनाओं की सूची, Latest Government Schemes 2023, PM Modi Yojana List, पीएम मोदी सरकारी योजना लिस्‍ट हिंदी में जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़े.

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के लिए समय समय पर काफी महत्वपूर्ण योजनाओ को लागू किया है। PM ने अपने 5 साल के कार्यकाल में अनेक योजनाओ का सफलतापूर्वक करोड़ो लोगो तक पहुंचाया जैसे की जन धन खाता योजना, पीएम किसान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना आदि। प्रधानमन्त्री मोदी जी ने कृषक वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, महिलाओं, बच्चों, व्यापारी वर्ग एवं देश के हित के लिए कई प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का सफलतापूर्वक संचालन किया है।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज, दिशानिर्देश एवं आधिकारिक वेबसाइट के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है की लेख पर अंत तक बने रहें।

pm modi yojana list

PM Modi Yojana List 2023

देश को आत्मनिर्भर, सशक्त, रोजगार के अधिक से अधिक साधन उपलब्ध कराने, किसानों की आय को दोगुना करने, प्रत्येक गरीब परिवार को आवास मुहैया कराने, गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान करने, बीपीएल परिवार की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन प्रदान करने के लिए निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन वितरण करना, बेरोजगार युवाओं को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने से लेकर पीएम मोदी जी ने कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाओं का शुभारम्भ किया है। कई लोगों को इन योजनाओं के बारे में उचित जानकारी के अभाव के कारण वह योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं। इसलिए इस लेख में हम PM Modi Yojana की सभी आवश्यक जानकारी से हमारे उपयोगकर्ताओं को अवगत कराने जा रहें हैं।

PM Modi Government Scheme Details

योजनाओ का विवरणPM Modi Yojana
किसके द्वारा लागू की गयीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
योजना का प्रकारCentral Government Scheme
लाभार्थीभारत में रहने वाले सभी नागरिक
आवेदन का प्रकारOnline/Offline
उद्देश्यदेश के लोगो के लिए सरकारी योजनाओ के तहत लाभ पहुँचाना

पीएम मोदी योजनाओं का उद्देश्य

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का मुख्य उद्देश्य देश का विकास करना, देश की अर्थव्यवस्था को सुदृण करना एवं बीपीएल, मध्यमवर्गीय एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों का सामाजिक जीवन स्तर ऊँचा उठाना। देश के किसानों की आय में वृद्धि करना। प्रत्येक परिवार को आवास मुहैया कराना, देश के सभी नागरिकों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसी ध्येय को ध्यान में रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाओं का आरम्भ किया जाता है।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी स्कीम

देश के इतिहास में सबसे ज्यादा योजनाओ का शुभारम्भ Pm मोदी के कार्यकाल में ही हुआ है। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओ से हर वर्ग के व्यक्ति को लाभ हुआ है। इस पोस्ट में हम आपको सभी नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्या योजनाओ के बारे में जानकारी देंगे।

सरकारी योजना लिस्‍ट हिंदी में-

  1. प्रधानमंत्री कुसुम योजना
  2. प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधान योजना
  3. श्रेयस योजना फ्री स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग स्‍कीम
  4. प्रधानमंत्री कौशल व‍िकास योजना
  5. प्रधानमंत्री अल्‍पसंख्‍यक छात्रव़ति योजना
  6. प्रधानमंत्री क‍िसान पेंशन योजना
  7. पीएम श्रम योगी मानधन योजना
  8. प्रधानमंत्री जैव ईंधन वातावरण अनुकूल फसल अवशेष न‍िवारण (JI-VAN) योजना
  9. खादी ग्रामोधोग व‍िकास योजना, रोजगार युक्‍त गांव
  10. प्रधानमंत्री क‍िसान सम्‍‍‍‍‍मान न‍िध‍ि योजना
  11. प्रधानमंत्री संपन्‍न योजना पोर्टल
  12. रायतू बंध योजना
  13. प्रधानमंत्री जन धन योजना
  14. प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना
  15. स्‍कीम फॉर हायर एजुकेशन यूथ इन अप्रेंटिसशिप एंडस्किल्‍स (श्रेयस स्‍कीम)
  16. ग्राम सम्रद्धि योजना
  17. मातृत्‍व अवकाश प्रोत्‍साहन योजना
  18. वरूण म‍ित्र योजना

सरकारी योजनाओं की सूची

नीचे आपको प्रधान मंत्री के वर्तमान कार्यकाल में लागू की गयी सभी सरकारी योजनाओ की लिस्ट की जानकारी मिलेगी|

  1. प्रधानमंत्री आवास योजना
  2. प्रधानमंत्री सुकन्‍या समृद्धि योजना
  3. आयुष्‍मान भारत योजना
  4. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  5. प्रधानमंत्री नेशनल नुट्रिशन म‍िशन/राष्‍ट्रीय पोषण म‍िशन
  6. प्रधानमंत्री ग्राम स‍िचाई योजना
  7. प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना
  8. प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  9. प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना
  10. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  11. अटल पेंशन योजना
  12. सांसद आदर्श ग्राम योजना
  13. प्रधानमंत्री जन औषधि योजना

Government Schemes 2023

  1. अटल भूजल योजना
  2. कन्‍डोनेशन ऑफ ड‍िले स्‍कीम
  3. सृष्टि स्‍कीम
  4. प्रकाश पथ – वे टू लाइट
  5. उज्‍जवल ड‍िस्‍कॉल असुरन्‍स योजना
  6. व‍िकल्‍प स्‍कीम
  7. नेशनल स्‍पोर्टस टैलेंट सर्च स्‍कीम
  8. Skill India Portal
  9. स्‍वच्‍छ भारत अभियान
  10. क‍िसान व‍िकास पत्र
  11. सॉइल हेल्‍थ कार्ड स्‍कीम
  12. ड‍िज‍िटल इंडिया
  13. बेटी बचाओं बेटी पढाओं योजना
  14. म‍िशन इन्‍द्रधनुष
  15. नेशनल बाओफुएल पॉलिसी
  16. दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामज्‍योति योजना
  17. दीन दयाल उपाध्‍याय ग्रामीण कौशल्‍या योजना
  18. पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय श्रमेव जयते योजना
  19. वन रैंक वन पेंशन स्‍कीम
  20. स्‍मार्ट स‍िटी म‍िशन
  21. गोल्‍ड मोनेटाईजेशन स्‍कीम
  22. स्‍टार्टअप इंडिया स्‍कीम
  23. स्‍टन्‍डप इंडिया स्‍कीम
  24. Digi Locker
  25. इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट स्‍कीम
  26. श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन म‍िशन
  27. ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर स्‍कीम
  28. अटल म‍िशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत योजना)
  29. स्‍वदेश दर्शन योजना
  30. पिल्ग्रिमेज रेजुवेनशन एंड स्पिरिचुअल ऑग्‍मेंटशन ड्राइव (प्रसाद योजना)
  31. राइज स्‍कीम
  32. नेशनल हेरिटेज स‍िटी डेवलपमेंट एंड ऑग्‍मेंटशन योजना (ह्रदय योजना)

नरेन्‍द्र मोदी सरकार की योजनाऐं

  • नेशनल इंस्‍टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)
  • प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्‍याण योजना
  • नमामि गंगे प्रोजेक्‍ट
  • सेतु भारत प्रोजेक्‍ट
  • र‍ियल एस्‍टेट ब‍िल
  • आधार लिंकिग
  • क्‍लीन माय कोच
  • प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (इंडिरा आवास योजना का हुआ नाम)
  • उन्‍नत भारत अभियान
  • शाला अश्मिता योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना
  • राईट टू लाइट (आयेगी आगे)
  • राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव
  • उडान– उडे देश का आम नागरिक
  • डिजिटल ग्राम (आयेगी आगे)
  • उर्जा गंगा
  • टी बी म‍िशन
  • धनलक्ष्‍मी योजना
  • नेशनल अप्रेटिसशिप प्रमोशन स्‍कीम
  • गंगाजल डिलीवरी स्‍कीम
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्‍व अभियान
  • विद्यांजलि योजना
  • स्‍टैंड अप इंडिया लोन स्‍कीम
  • ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
  • सामाजिक अधिकारिता शिविर
  • रेलवे यात्री बीमा योजना
  • स्‍मार्ट गंगा स‍िटी
  • म‍िशन भागीरथ (तेलंगाना में)
  • विद्यालक्ष्‍मी लोन स्‍कीम
  • स्‍वयं प्रभा
  • प्रधानमंत्री युवा योजना
  • भारत नेशनल कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)
  • अमृत OR AMRIT (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड र‍िलाएबल इम्‍लांटस फॉर ट्रीटमेंट)
  • राष्‍ट्रीय आदिवासी उत्‍सव
  • प्रधानमंत्री सुरक्षित सडक योजना
  • सौर सुजाला योजना
  • एक भारत श्रेष्‍ठ भारत
  • शहरी हरित परिवहन योजना
  • 500 और 1000 के नोट बंद

PM Modi Yojana List 2023

  • प्रवासी कौशल व‍िकास योजना
  • प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्‍साहन योजना
  • गर्भवती महिलाओं के ल‍िए आर्थिक सहायता योजना / प्रधानमंत्री सुरक्षित अभियान
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
  • नमो योजना केन्‍द्र योजना – सेवा / सहायता केन्‍द्र
  • जन धन खाता बीमा योजना
  • महिला उद्यमियों के ल‍िए स्‍टार्ट-अप इंडिया योजना
  • मछुआरों के ल‍िए मुद्रा लोन योजना
  • ग्रीन अर्बन मोबिलिटी स्‍कीम
  • यूनिवर्सल बेसिक इनकम स्‍कीम – व‍िचाराधीन
  • प्रधानमंत्री सहज ब‍िजली हर घर योजना
  • पॉवरलू (विद्युत से चलने वाला करघा) उद्योग के ल‍िए सौर उर्जा योजना
  • राष्‍ट्रीय उच्‍चतर श‍िक्षा अभियान
  • नार्थ ईस्‍ट स्‍पेशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेवलपमेंट स्‍कीम (NESIDS)
  • विदेश में काम करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के ल‍िए वज्रा योजना
  • प्रधानमंत्री वय वंदन योजना
  • मुस्लिम लडकियों के ल‍िए शादी शगुन योजना
  • संकल्‍प से सिद्धि
  • राष्‍ट्रीय वयोश्री योजना
  • MIG के ल‍िए प्रधानमंत्री आवास योजना लोन स्‍कीम
  • पॉवेरटेक्‍स इंडिया स्‍कीम
  • भारत के वीर पोर्टल
  • व्‍यापारियों के ल‍िए भीम आधार एप
  • भीम रेफेरल बोनस स्‍कीम और कैशबैक स्‍कीम
  • शत्रु सम्‍पति कानून
  • ट्रिपल तलाक कानून
  • खाद्य संसाधन उद्योग के ल‍िए सम्‍प्रदा योजना

Sarkari Yojana List 2023

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: