नई दिल्ली: Apple कंपनी के संस्थापक टिम कुक ने अप्रैल 2023 में भारत में अपने दो स्टोर शुरू किये है. यह स्टोर खुलने के बाद एप्पल कंपनी को काफी फायदा हुआ है. Apple कंपनी ने सितम्बर तिमाही में अपने iPhone की बिक्री में अच्छा रिकॉर्ड हासिल किया है. इस कंपनी ने चौथी तिमाही में 23 अरब डॉलर का मुनाफा अर्जित किया है.
टिम कुक के अनुसार यह मुनाफा पिछले साल के मुकाबले थोडा सा कम है. कंपनी ने आईफोन समेत अन्य सेवाओं के जरिए इस लाभ को कमाया है आइये जानते है एप्पल कंपनी के अन्य सेवाओं से कितना राजस्व लाभ कमाया है.
Show Contents
iPhone की कंपनी Apple ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
कंपनी के अनुसार भारत में अपने दो एप्पल स्टोर खोलने के बाद अपनी उम्मीदों से ऊपर अच्छा लाभ कमाया है. Apple कंपनी ने यह स्टोर दिल्ली और मुम्बई में शुरू किये है. इन स्टोर के शुरू होने के बाद से भारत में आईफोन की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है. टिम कुक के अनुसार भारत के लोगों में आईफोन के प्रति काफी प्यार देखने को मिला है. वित्तीय वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही के आंकड़े गुरुवार को प्रदर्शित किये गये थे.
इसी साल जून तिमाही में कंपनी ने दोहरे अंक की वृद्धि के साथ अच्छा राजस्व रिकॉर्ड हासिल किया है. उन्होंने इस तिमाही महीने में 89.5 बिलियन डॉलर की कमाई की है. कंपनी ने आईफ़ोन की बिक्री से 43.8 बिलियन डॉलर कमाए है इसके अलावा एप्पल म्यूजिक और आई क्लाउड सेवाओं समेत डिजिटल प्रोडक्ट की बिक्री से 22.3 डॉलर कमाए है.
कंपनी ने पिछले वर्ष के आधार पर इस साल चौथी तिमाही में कम बिक्री हासिल की है. उन्होंने 89.5 बिलियन डॉलर के राजस्व पर 23 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE पर मिल रहा है 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट
Apple कंपनी ने अपने आल टाइम रिकॉर्ड रेवेन्यू पर क्या कहा
एप्पल कंपनी के निर्माता टिम कुक के अनुसार उन्होंने भारत के साथ अन्य देशों में भी राजस्व रिकॉर्ड हासिल किये है. कंपनी ने कनाडा, फ़्रांस, मैक्सिको, सऊदी अरब, ब्राजील, फिलीपींस, इंडोनेशिया, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम और अन्य कई देशों से भी सितम्बर तिमाही में रिकॉर्ड हासिल किया है. टिम कुक ने दो अंकों की बढ़ोतरी के साथ अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है.
टिम कुक ने कहा कि उन्हें भारतीय बाजार से इतनी उम्मीद नही थी लेकिन भारतीय बाजार उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा है. उन्होंने कहा कि हम एक ऐसा असाधारण बाजार देखते है जहाँ बहुत से लोग मध्यम वर्ग की ओर अग्रसर कर रहे हो. वो इंडियन मार्केट को लेकर काफी खुश है. कंपनी ने सितम्बर तिमाही की कमाई में पिछले साल की तुलना 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है.
कंपनी के इन दो स्टोर से कितना मिल रहा फायदा
भारत में एप्पल कंपनी की कमाई का मार्केट बढ़ता जा रहा है. कंपनी की आय मार्च 2023 के ख़त्म होते वित्त वर्ष में सालाना आधार पर 48 प्रतिशत बढ़कर 49332 करोड़ रूपए हो गई है. कंपनी ने एक साल के अन्दर हर दिन लगभग 135 करोड़ रूपए की इनकम दर्ज की है.
पिछले वर्ष कंपनी की कमाई 33381 करोड़ रूपए रही थी लेकिन 2022-23 में कंपनी का मुनाफा 77 प्रतिशत बढ़कर 2230 करोड़ रूपए पहुँच गया था.
इसे भी देखें: Hero Splendar Offer, मात्र 30,000 रुपए में खरीदें हीरो स्प्लेंडर
अगर 2021-22 की बात करें तो यह 1263 करोड़ रूपए पर था. कंपनी की 3 साल के अन्दर इनकम 4 गुना बढ़ चुकी है. कंपनी ने भारत में इस साल तीसरी तिमाही में शिपमेंट 2.5 मिलियन से अधिक दर्ज किया है.
अब कंपनी आने वाले पांच सालो में अपने प्रोडक्शन को 5 गुना तक बढ़ाएगी. कंपनी अपने इस प्रोडक्ट के लिए करीब 3132 लाख करोड़ रूपए खर्च करेगी.