Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Delhi NCR Air Pollution LIVE Updates: दिल्ली में air pollution से हालत ख़राब, केजरीवाल ने खुली पोल, आज की Delhi NCR AQI अब तक की सबसे ऊचें स्तर पर

Delhi NCR Air Pollution LIVE Updates: देश की राजधानी दिल्ली में छठे दिन भी प्रदुषण की धुंध छाई रही. अभी हाल ही में 03 नवम्बर को ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज की गई है. आज के दिन सोमवार को भी एक्यूआई सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. प्रदुषण की वजह से दिल्ली की हालत काफी ज्यादा ख़राब है. आइये जानते है आज ताजा AQI के बारे में.

Delhi NCR Air Pollution

देश की राजधानी नई दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक दिन व दिन बिगड़ता नजर आ रहा है. चारों तरफ धुंध ही धुंध दिखाई दे रही है. रविवार के दिन भी लोगो को वायु प्रदुषण से राहत नही मिली.

वायु प्रदुषण का स्तर अधिक मात्रा में हो जाने पर दिल्ली सरकार ने राजधानी और आस पास के इलाकों में प्रदुषण फ़ैलाने वाले ट्रक और चार पहिया कमर्शियल वाहन व सार्वजानिक कार्यो पर प्रतिबन्ध लगा दिया है.

दिल्ली में आज सुबह छठे दिन भी जहरीली धुंध छाई रही जिसकी वजह से विजिबिलिटी का स्तर भी कम हो गया है. इस माहौल में लोगों का साँस लेना भी मुश्किल हो गया है.

सुबह 7 बजे सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च(SAFAR) के आंकड़ो के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता 471 AQI नापा गया जो कि एक गंभीर स्तिथि में बना हुआ है.

Delhi NCR Air Pollution LIVE Updates

केन्द्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में AQI दिल्ली विश्वविद्यालय में 473 दर्ज की गई, जबकि दिल्ली हवाई अड्डे टर्मिनल 3 पर AQI 559, आईआईटी दिल्ली में 517 और गुरुग्राम में 516 दर्ज की गई.

इसी के साथ पूसा और लोधी रोड इलाकों में AQI का स्तर 407 और 450 दर्ज किया गया. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में AQI 409 दर्ज की गई.

द्वारका सेक्टर 8 में AQI 463, वजीरपुर में AQI 482, न्यू मोटी बाग़ में AQI 488, बवाना में AQI 478, पटपड़गंज में AQI 471, पंजाबी बाग में AQI 469, मुंडका में AQI 466, ओखला में AQI 449, शादीपुर में AQI 440 दर्ज किया गया.

दिल्ली के अन्य इलाकों का भी यही हाल है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे के अन्दर AQI दोपहर चार बजे 454 दर्ज किया गया.

दिल्ली के आस पास के क्षेत्र में पराली जलाने की 4160 घटनाएँ आई सामने

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को उत्तर भारत में पराली जलाने की 4160 घटनाएँ सामने आई है जो कि इस सीजन की सबसे अधिक घटनाएँ है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 नवम्बर से 15 नवम्बर तक के बीच प्रदुषण बढ़ जाता है जो कि पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने की घटनाओं में वृद्धि से मेल खाता है.

ये भी पढ़ें: दिवाली के मौके पर कंपनी ने दी खुशखबरी, मात्र 86000 रुपए में मिल रहा है 1.32 लाख का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

दिल्ली में कमर्शियल वाहनों पर रोक

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के नये नियम के अनुसार जो आवश्यक सेवाओं में नही है चाहे वो मध्यम व भारी मालवाहक वाहन हो सभी पर राजधानी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी है.

आदेश के अनुसार जरुरी वस्तुओं को ले जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहन, सीएनजी वाहन व बीएस6 वाहनों को छोड़कर दिल्ली के बाहर पंजीकृत वाणिज्यिक वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी है.

यह नियम आवश्यक वस्तुओं जैसे फल, दूध, अनाज, कच्ची सब्जियां, अंडे आदि खाद्य पदार्थो को लाने ले जाने वाले वाहनों पर लागू नही होगा. इसी के साथ पेट्रोलियम उत्पादों को ले जाने वाले टैंकर वाहनों पर भी लागू नही होगा.

नियमों की पालना करने के लिए 18 टीमों को किया गया तैयार

Delhi Air Polution

दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार लगाये गये नियमों को लागू करवाने के लिए 18 टीमे तैनात की गई है. इसी के अनुसार एक अधिकारी ने कहा कि इसके लिए हम अन्य चार से पांच टीमे और तैयार कर रहे है.

विभाग के पास कुल 114 प्रवर्तन टीमें हैं. स्कूली बच्चों को इस हानिकारक प्रदुषण से बचाने के लिए सभी प्राथमिक विद्यालयों को 10 नवम्बर तक बंद करने के आदेश दिए गये है.

उनकी पढाई ऑनलाइन तरीके से जारी रखी जाएगी. दिल्ली अग्निशमन सेवा ने वायु प्रदुषण को कम करने के लिए कई जगहों पर पानी का छिडकाव करने के लिए दमकल की 12 गाड़ियों को तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें: TODAY GOLD PRICE UPDATE: फटाफट देखिये क्या है आज के सोने के भाव

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: