भारतीय बाजार में किया मोटर्स अपनी न्यू कार Kia Sonet Facelift 2024 लॉन्च करने जा रही है. इस कार में कई तरह के न्यू एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकते है जो पहले कभी Kia की गाडियों मे देखने को ना मिले है जैसे की कॉस्मेटिक अपग्रेड, एक्स्ट्रा फीचर्स, बेहतर मोबिलिटी, बेहतर सुरक्षा आदि.
New Kia Sonet Facelift Booking 20 दिसम्बर 2023 से शुरू की जाएगी लेकिन कुछ आधिकारिक एजेंसीज ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है.
Show Contents
New Kia Sonet Facelift के एडवांस एंड सेफ्टी फीचर्स
इस बार Kia Sonet Facelift कार में एडवांस बदलाव देखने को मिल सकते है. अपकमिंग एसयूवी में फोर-वे इलेक्ट्रिक पावर ड्राइवर सीट, पेडल शिफ्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स व 7 स्पीकर बोस ऑडियो दिया जा सकता है.
इसके अलावा आपको सेफ्टी फीचर्स में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. इसमें आपको एडवांस ड्राईवर असिस्टेंस सिस्टम, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर वारर्निंग, हाई बीम असिस्ट, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर्स दिखाई दे सकते है.
इस बार इसमें इमरजेंसी ब्रेक एंड टायर प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम भी दिखाई दे सकता है.
New Kia Sonet Facelift का डिजाईन
इस साल किया सोनेट फेसलिफ्ट अपनी गाड़ी के 7 मॉडल को अलग-अलग कलर्स में लॉन्च कर रही है जैसे की HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+ और X-Line वेरिएन्ट्स देखने को मिल सकते है
इस गाड़ी के मॉडल्स में कई प्रकार के कलर्स जैसे मोनोटोन शेड्स में ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, प्यूटर ऑलिव, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे, इंटेंस रेड, क्लियर व्हाइट, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू, और मैट ग्रेफाइट आदि उपलब्ध है.
अगर डबल टोन की बात करे तो ब्लैक रूफ के साथ इन्टेंसरेड ग्लेसिअर वाइट् पर्ल देखने को मिल सकते है.
सोनेट फेसलिफ्ट 8 मोनोटोन, दो डुअल-टोन और एक मैट फिनिश पेंट के रूप में मिल सकता है इसमें आगे की तरफ नया डिजाइन देखने को मिलता है
New Kia Sonet Facelift Engine
नयी किया सोनेट फेसलिफ्ट को वर्तमान इंजन के साथ ही लाँच किया गया है इसके इंजन में किसी प्रकार का कोई भी बदलाब नहीं किया गया हा.
Specification | 1.2-litre N.A. Petrol | 1-litre Turbo-petrol | 1.5-litre Diesel |
Power (PS) | 83 PS | 120 PS | 116 PS |
Torque (Nm) | 115 Nm | 172 Nm | 250 Nm |
Transmission | 5-speed MT | 6-speed iMT, 7-speed DCT | 6-speed MT (new), 6-speed iMT, 6-speed AT |
New Kia Sonet Facelift Price In India
किया सोनेट फेसलिफ्ट के शुरूआती मॉडल की प्राइस 8 लाख रूपए एंड टॉप मॉडल की प्राइस 15 लाख रूपए (एक्स शोएरूम) है. इस कॉम्पेक्ट एसयूवी कार की डिलीवरी अगले साल 2024 से शुरू कर दी जाएगी.