अब इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बाद इंडिया में इलेक्ट्रिक बाइक्स की बढती डिमांड को देखते हुए Orxa Mantis Electric Bike को पेश किया गया है.
इस बाइक की बेहतर स्पीड, रेंज और हिला देने बाले लुक्स के कारण यह इलेक्ट्रिक बाइक आज की यूथ को भी काफी पसंद आ रही है.
Show Contents
Orxa Mantis Electric Bike Launch
जेसा की सब जानते है Orxa Energies कंपनी ने मार्किट में काफी बेहतरीन बाइक्स लॉन्च की है. अब कंपनी की एक न्यू बाइक Orxa Mantis लॉन्च होने जा रही है.
इस बाइक को कंपनी द्वारा 2019 में इंडिया बाइक वीक में शोकेस किया गया था जो की अब फ़ाइनल प्रोडक्शन वर्जन लॉन्च होगा.
Orxa Mantis बाइक की डिलेवरी अप्रैल 2024 से शुरू होंगी जिसमे बुकिंग अमाउंट पहले के 1,000 ग्राहकों के लिए केवल 10,000 रुपये हें जो बाद में बढ़ कर 25,000 रुपये हो जाएगा.
बाइक का बैटरी पेक और फीचर्स
इस इलेक्ट्रिक बाइक का बैटरी पेक 8.9kWh का मिलता है जो की फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है. इसमें 3.3kw का बैटरी पेक भी लगाया गया है.
यह 2.5 घंटे के अंदर 80% तक चार्ज हो जाती है. यह बाइक हल्की होने के कारण 8.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड छु लेती है तथा इसकी टॉप स्पीड रेंज 221 किमी प्रति घंटा है.
बाइक में ऑल LED लाइटिंग है जिसके कारण यह बाइक आकर्षित लगती है. इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, मोबाईल नोटिफिकेशन, लिनक्स-बेस्ड Orxa ऑपरेटिंग सिस्टम, 5.0 इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और बैटरी की 3 साल की वारंटी भी मिलती है.
बाइक डिज़ाइन
इस बाइक का एयरोडायनामिक्स शार्प डिज़ाइन ही सबको आकर्षित करता है बाइक की शार्पनेस और हल्केपन के कारण ही इसकी रेंज को बढावा मिलता है.
बाइक की सीट स्प्लिट है तथा इसमें रियर में मोनोशॉक, टेलीस्कोपिक फोर्क, बाइक के फ्रंट व रियर व्हील में डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील्स, मिनिमल बॉडीवर्क, ट्विन हेडलाइट सेटअप के साथ यूनिक DRL और सबसे जरुरी इसका का फ्रंट जो बाइक को काफी मोर्डन लुक देता है.
Orxa Mantis Electric Bike Price in India
Orxa Energies कंपनी पिछले 6 साल से काम कर रही है तब जाकर इससे पूरा तैयार किया गया है कंपनी के अनुसार इस बाइक को इंडिया में 3.60 लाख रुपए की एक्सशोरुम कीमत पर लॉन्च किया जायेगा.