RSCIT Model Papers 2023 | RSCIT Previous Year Old Papers | RS-CIT Solved Papers PDF: Rajasthan Knowledge Corporation Limited (RKCL) द्वारा हर तीन महीने में RSCIT (Rajasthan State Certificate Of Information Technology) की परीक्षाएं आयोजित की जाती है. RSCIT एक बेसिक कंप्यूटर कोर्स होता है जिसमे कंप्यूटर एवं इंटरनेट से सम्बंधित पढ़ाई कराई जाती है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को पता होना चाहिए की परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है.
परीक्षा में केवल कंप्यूटर से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. छात्र ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर RSCIT Model Paper Important Question 2023 की जांच कर सकते है. इस लेख में हम आपको RSCIT Exam 2021 Or VMOU RKCL Exam 2023 की तैयारी हेतु RSCIT Computer Question Paper Hindi PDF में प्रदान करने जा रहें हैं. इन क्वेश्चन पेपर की मदद से आप RKCL द्वारा आयोजित RSCIT के एग्जाम में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे.
Show Contents
RSCIT Modal Paper 2023 – RKCL Old Paper PDF Important Question
वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा द्वारा ही RSCIT की परीक्षाएं आयोजित की जाती है. पहले आरएससीआईटी की परीक्षाएं ऑनलाइन होती थी लेकिन अब पैटर्न को चेंज कर दिया है अब आरएससीआईटी की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर OMR शीट पर होती है. RKCL द्वारा जारी RSCIT का प्रमाण-पत्र कई सरकारी नौकरियों के लिए अनिवार्य कर दिया है. इस लेख में हम आपको RSCIT Question Answer And RSCIT Old Papers प्रदान करने जा रहें है.
- राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ऑनलाइन आवेदन
- RSMSSB IA Recruitment 2023 Apply Online
- राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन
RSCIT Model Paper Important Question 2023 Download PDF
इच्छुक उम्मीदवार इस लेख के माध्यम से RSCIT Model Paper Important Question 2021 पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. यदि उम्मीदवार पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को देखना चाहते है, तो वह निचे दिए गए पीडीऍफ़ फाइल से डाउनलोड कर सकता है. हम आपको कुछ हल किये हुए पेपर दे रहें हैं जिनके माध्यम से आप परीक्षा की तैयार कर सकते हैं. इसलिए विद्यार्थी RSCIT Exam हेतु लेटेस्ट RSCIT Computer Exam Model Paper 2023 पुराने प्रश्न पत्र आदि की तलाश कर रहें हैं.
विभाग का नाम वर्धमान | महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा (VMOU Kota) |
परीक्षा का नाम | RSCIT Examination 2023 |
Model Paper 1 | Download PDF |
Old Paper 2 | Download PDF |
Solved Paper 3 | Download PDF |
RSCIT Previous Year Old Paper Download RKCL Exam Last Exam Solved Paper
RSCIT Old Previous Year Old Papers:राजस्थान राज्य प्रमाण-पत्र सूचना प्रौद्योगिकी (RSCIT) का 3 महीने का कोर्स कराया जाता है. जिसका आयोजन वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) कोटा द्वारा किया जाता है. राज्य सरकार द्वारा कई सरकारी नौकरियों के लिए इस कोर्स का होना अनिवार्य है नहीं तो आप उन नौकरियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
इच्छुक उम्मीदवार जो RSCIT का कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें किसी कंप्यूटर शिक्षण संस्थान के माध्यम से ऑनलाइन मोड के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा. योग्य उम्मीदवार RKCL की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर RSCIT की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
RSCIT Previous Solved Paper PDF की मदद से परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. निचे हमने RSCIT Old Question Papers एवं RSCIT Model Papers की लिंक प्रदान कर कर रहें हैं. इन लिंक पर क्लिक करके आप RKCL Exam Last Exam Paper Sheet डाउनलोड कर सकते हैं.
www.vmou.ac.in Model paper 2022-23
Question : निम्नलिखित सेवाओं में से कौन सी ई मित्र सेवा वेबपोर्टल का उपयोग करके लाभ नही ले सकते है
Ans : मोबाइल के बीच फाइलें साझा करना
Question : ……………………का उपयोग दो या अधिक मोबाइल उपकरणों के बीच फाइलों को स्थानांतरित करने के लिए किया जा सकता है
Ans : ब्लूटूथ
Question : कॉन्बिनेशन कुंजी है
Ans : Alt कंट्रोल Shift
Question : एमएस वर्ड 2010 में जूम स्लाइडर का क्या उपयोग है
Ans : व्यूइंग क्षेत्र को बढ़ाया घटाकर देखने के लिए
Question : एमएस एक्सल 2010 में फ्रीज पेन कमांड का उपयोग क्या है
Ans : रो और कॉलम शीर्षक को स्तर रखने के लिए ताकि वे वर्कशीट को स्क्रॉल करते समय स्क्रॉल ना करें स्क्रॉल
Question : मान लीजिए कि एमएस एक्सल में सेल b1 B2 और B3 में कुछ संख्यात्मक मान है इन सेल में मौजूद मानों को न्यूनतम ज्ञात करने का सही फार्मूला क्या है
Ans : =MIN (B1, MIN (B2, B3))
Question : ……………..स्क्रीन लॉक विकल्प में 9 डॉट्स की एक श्रंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉयड डिवाइस को अनलॉक करता है
Ans : पैटर्न
Question : एसएसओ सिंगल साइन ऑन का मुख्य उद्देश्य क्या है
Ans : हेल्प डेस्क की लागत कम करना , ग्राहक की संतुष्टि को बढ़ाना, उत्पादकता को बढ़ाना , यह सभी
Question : एमएस पावरप्वाइंट 2010 की स्लाइड में को नहीं डाला जा सकता है
Ans : मॉडेम
Question : ………….. मैं आमतौर पर ईमेल द्वारा उपयोगकर्ताओं को एक लिंक पर क्लिक करने और उसके व्यक्तिगत डेटा दर्ज करने के लिए कहा जाता है
Ans : फिशिंग अटैक
Question : इंडियन आईटी एक्ट 2000 कानूनों को किस क्षेत्र के लिए तैयार किया जाता है
Ans : इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
Question : एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उदाहरण नहीं है
Ans : फ्लैश मेमोरी
Question : CD / DVD पर डाटा जैसे संगीत फोटो दस्तावेज लिखने की प्रक्रिया को आमतौर पर कहा जाता है
Ans : बर्निंग
Question : SMPT का पूर्ण नाम क्या है
Ans : सिंपल मेल ट्रांसफर प्रोटोकोल
Question : दस्तावेज मुद्रित होने से पहले यह देखने के लिए कि दस्तावेज कैसा दिखाई देता है किस कमांड का उपयोग करते हैं
Ans : प्रिंट प्रीव्यू
Question : …………….. मूल और असंबंध प्रलेखन के प्रमाण प्रदान करने के लिए एंक्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करता है
Ans : डिजिटल सिगनेचर
Question : एमएस वर्ड 2010 में एक स्थान या पाठ का चयन करता है जिसे आप नाम और भविष्य के संदर्भ के लिए पहचानते हैं
Ans : बुकमार्क्स
Question : निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है
Ans : पैन कार्ड आवेदन और अपडेट
Question : निम्नलिखित विकल्पों में से ईमेल पत्ते का एक वैद्य उदाहरण चुनिए
Ans : [email protected]
Question : MOOCS का पूर्ण नाम क्या है
Ans : मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्सेज
Question : निम्नलिखित में से सबसे मजबूत पासवर्ड का चयन कीजिए
Ans :Vmou@Rscit123
Question : UPI का पूर्ण नाम क्या है
Ans : यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस
Question : एम एस एक्सेल 2010 में =LEN (” VMOU RSCIT “) का आउटपुट क्या होगा
Ans : 9
Question : राजस्थान के लिए सास (सॉफ्टवेयर एस ए सर्विस), पाएस (प्लेटफार्म ए जए सर्विस ) के आधार पर एंड 2 एंड क्लाउड इनेबल है
Ans : राज मेघ
Question : एमएस वर्ड 2010 में बुलेट और नंबरिंग किस tab में होता है
Ans : होम
Question : विंडो 10 में रिस्टोर पॉइंट का क्या उपयोग है
Ans : कंप्यूटर में खराबी की स्थिति में कंप्यूटर को पुनः प्राप्त करने के लिए
Question : आप कंप्यूटर सिस्टम को गति भंडारण और प्रदर्शन के अनुसार कैसे वर्गीकृत कर सकते हैं
Ans : सुपर, मेनफ्रेम, मिनी, माइक्रो
Question : एम एस एक्सेल 2010 चार्ट में डाटा बिंदु का वास्तविक मूल्य होता है
Ans : डाटा लेबल
Question : आपको यह चुनने में सक्षम बनाता है दस्तावेज में पैराग्राफ को बाएं दायें मार्जिन से कितनी दूर ले जाना है
Ans : इंडेंट
Question : सुपर स्क्रिप्ट और सब स्क्रिप्ट के उदाहरण है
Ans : X2 (शब्द के उपर की तरफ) , X2 (शब्द के निचे की तरफ)
Question : विंडो 10 यूजर इंटरफेस के नीचे के भाग में मौजूद होती है आमतौर पर इसमें स्टार्ट में मेनू होता है
Ans : टास्कबार
Question : मॉडेम के लिए संक्षिप्त नाम है
Ans : माड्यूलेटर – डी माड्यूलेटर
Q 1. VLSI का पूरा नाम क्या है ..?
Answer : Full Form Of VLSI – Very large scale integration
Q 2. एंड्राइड….का एक उदारण है
Answer : ऑपरेटिंग सिस्टम
Q 3. इन्टरनेट शब्दावली में “आई पी ” का मतलब है
Answer : इंटरनेट प्रोटोकॉल
Q 4. ऍम एस वर्ड 2010 के किस तब में हैडर और फूटर विकल्प उपलब्द है
Answer : इन्सर्ट टैब
Q 5. HTML …………बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है –
Answer : वेब पेज
Q 6. E-Mail क्लाइंट में ” इनबॉक्स ” क्या है
Answer : उपरोक्त से कोई नही
Q 7. निम्न में से किनस एक मान्य खोज इंजन है
Answer : गूगल बिंग याहू
Q 8. निम्न में से कोनसे वायरलेस संचार का समर्थन/ उपयोग करते है
Answer : GPRS
Q 9………. अकाउंट एक विशेष उपयोगकर्ता अकाउंट है जो कंप्यूटर की विंडोज 10 की हर सेटिंग तक पंहुचा देता है
Answer : एडमिनिस्ट्रेटर
Q 10………. प्रोटोकॉल विभिन्न होस्ट के बीच ईमेल सुविधा प्रदान करता है
Answer : SMTP
Q 11. ऍम एस वर्ड 2010 में फोर्मेट पेंटर का उपयोग करके विशिष्ट पाठ के प्रारूप की प्रितिलिप बनाने के लिये शॉर्टकट कुंजी क्या है
Answer : Ctrl + Shift + C
Q 12. ऍम एस आउटलुक 2010 का उपयोग करके आप ..?
Answer : अपोइंटमेंट की सूची को बना और महत्वपूर्ण तिथियों को ट्रैक कर सकते है
Q 13. निम्न में से कोन सा ई वालेट का वैध उदारण है
Answer : PayTM
Q 14. ऍम एस एक्सेल में, यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है और सेल में दिखाई नही दे रही है तो हम सभी सामग्री को सेल में दिखाने के लिये ………………..का उपयोग करते है
Answer : रैप टेक्स्ट
Q 15. ईमेल भेजने के दोरान यदि आप अनुलग्नक फाइल सलग्न कर रहे है तो फाइल ……….. हो रही है
Answer : सर्वर पर अपलोड
Q 16 ………नॉन वोलेटाइल स्मृति है
Answer : ROM
Q 17. फ्लो चार्ट क्या है
Answer : यह एक नियोजन टूल है जो एक प्रक्रिया के अल्गोरिद्म का प्रिनिधित्व करता है
Q 18. मान लीजिये की आप ” sheet1 ” नमक वर्कशीट पर काम कर रहे है और आप चाहते है की ” sheet1 ” नामक वर्कशीट मे मोजूद A1 से A10 सेल के मूल्य का योग हो तो तो ऍम एस एक्सेल 2010 में सही सूत्र क्या होगा
Answer : =SUM(Sheet3!A1:A10)
Q 19. ऍम एस एक्सेस 2010 में …………. फीचर अपर्याप्त Data को छुपता है और उस देता पर ध्यान केन्द्रित करता है जिसमे आप रूचि रखते है
Answer : शोर्टिंग एंड फिल्टरिंग
Q 20………….माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक तरीका है जो आपके द्वारा दस्तावेज़ में किये गए परिवर्तनों को मॉनिटर करता है
Answer : ट्रैक चेंजेज
Q 21. वक्तव्य १ : यदि आप कुछ समय के लिये वर्क बुक पर काम कर रहे है और वह अचानक बिना सहेजे बंद हो जाती है तो आपऍम एस एक्सेल 2010 बिना सहेजे हुये संस्करण को प्राप्त कर सकते है
वक्तव्य २ : ऍम एस एक्सेल 2010 इन्टरनेट से डाउनलोड की गयी एक्सेल फाइल स्वचालित रूप से इन्टरनेट व्यू में खुलती है
Answer : वक्तव्य १ गलत है और वक्तव्य २ सही है
Q 22. वर्तमान प्रस्तुति में नयी स्लाइड को शामिल करने के लिए किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग होता है
Answer : Ctrl + M
Q 23. निम्न वक्तव्य में से गलत वक्तव्य का चयन करें
Answer : 8 बाइट 1 के बराबर होती है
Q 24. यदि आपके सिस्टम पर विंडोज फ़ायरवॉल बंद हो जाता है तो
Answer : आपका सिस्टम हैकर्स और दुर्भावनापूर्ण सोफ्टवेयर से क्षति के लिए अधिक संवेदनशील हो सकता है
Q 25. भण्डारण क्षमता के बढ़ते हुये क्रम के अनुसार सही विकल्प चुने
Answer : CD-RW<DVD < BLU RAY DISK <HARD DISK
Q 26. मोड्यूलेशन – डी मोड्यूलेशन …………….का एक संक्षिप्त नाम क्या है
Answer : मॉडेम
Q 27. ऍम एस विंडोज ……कमांड्स और यूनिक्स / लिनेक्स ……… कमांड्सका उपयोग वर्तमान डायरेक्टरी में उपलब्द डायरेक्टरी/फाइल्स की सूचि के लिए या फाइल के बारे में जानकारी पाने के लिए करते है
Answer : ls , dir
Q 28. सूचना सुरक्षा ” प्रमाणीकरण ” के लिये सबसे उपयुक्त विकल्प चुने
Answer : यह प्रेषक की पहचान साबित करने में मदद करता है
Q 29. ऍम एस एक्सेस ……………का एक उदारण है
Answer : डेटाबेस मेनेजमेंट सिस्टम
Q 30. ऍम एस एक्सेल 2010 में निम्न में से कोनसे एक चार्ट देता श्रंखला होती है और इस प्रकार के चार्ट के लिए सभी मान सकारात्मक होने चाहिये
Answer : पाई चार्ट
Q 31. GUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है …………और CUI आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम है
Answer : विंडोज 7 , ऍम एस डॉस
Q 32. एक सेवा मोडल जिसमे देता अनुरक्षित प्रबंदित दूरस्थ रूप से बैकअप और नेटवर्क पर उपयोगकर्ताओं को उपलब्द किया जाता है
Answer : क्लाउड स्टोरेज
Q 33. अर्थमेटिक लॉजिक इकाई के सम्बंद में निम्नलिखित बयानों पर विचार कीजिये
Answer : केवल 1 व् 3
Q 34. डॉट मेट्रिक्स , इंकजेट और लेजर किस कंप्यूटर बाहरी उपकरणों के उदारण है
Answer : प्रिंटर
Q 35. निम्नलिखित में से कोनसा विकल्प प्रस्तुति में एक से अधिक स्लाइड का चयन करने में सक्षम है
Answer : Ctrl + प्रत्येक स्लाइड पर क्लिक करें
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Join Here |
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPoint | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |