Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Salman Khan Kiss Video Goes Viral: IFFI प्रेस कांफ्रेस के दौरान होठों पर किस करते दिखे विडियो में

Salman Khan Kiss Video Goes Viral: इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडिया (IFFI) की शुरुआत गोवा में 20 नवम्बर को हुई थी. फेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड तक के दिग्गज अभिनेताओं ने भाग लिया. इसमें बॉलीवुड के महान कलाकार सलमान खान ने भी भाग लिया. इसी दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे सलमान को किस करते हुए देखा जा रहा है, आइये जानते है पूरी खबर.

Salman Khan Kiss Video Goes Viral

हाल ही में इंडिया के गोवा में 54वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारम्भ हुआ है. बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान मंगलवार 21 नवम्बर को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2023 में शामिल होने के लिए गोवा पहुंचे.

इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म टाइगर 3 की सफलता का मजा ले रहे है. इनकी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 230 करोड़ से अधिक का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म फेस्टिवल के दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

सलमान खान एक महिला के पास जाते है और अचानक से उसके माथे पर किस कर देते है. इस दौरान सलमान खान अपनी भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री के लिए पहुंचे थे जिन्होंने हाल ही में ‘फर्रे’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की है.

इस वीडियो में सलमान खान एक दम कूल अंदाज में नजर आये. सलमान ने फेस्टिवल में ग्रैंड एंट्री मारी जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

Salman Khan

सलमान खान ने किसको किया ‘किस’

इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें सलमान किसी उम्रदराज महिला पत्रकार को किस करते नजर आ रहे है. बताया जा रहा है कि वो महिला पत्रकार काफी लम्बे समय से सलमान की दोस्त है.

जब सलमान की नजर उन पर पड़ती है तो वो उनके पास जाते है और उससे बात करने लगते है फिर उसे अपने गले लगाते है और माथे पर किस करते है.

इस मूवमेंट के दौरान वो महिला पत्रकार सलमान को मस्ती भरे अंदाज में मारती भी है जिससे वहां खड़े लोग हँसने लगते है.

‘फर्रे’ फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे

जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान इस इवेंट में अपनी भतीजी अलिजेह अग्निहोत्री के फिल्म प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. उनकी भतीजी ‘फर्रे’ फिल्म में नजर आने वाली है. अलिजेह के अलावा इस फिल्म में प्रसन्ना बिष्ट, साहिल महेत और जेन शॉ भी अपनी भूमिका में नजर आयेंगे.

फिल्म को सौमेंद्र पाढ़ी द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फर्रे फिल्म 24 नवम्बर को रिलीज हो गई है. इसके अलावा सलमान खान की रेड कारपेट पर चलते हुए कई फोटो भी वायरल हुई है.

ये भी जरुर देखें: ये विडियो खूब हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल, आप अपनी हंसी रोक नहीं पाओगे

https://twitter.com/Freak4Salman/status/1726948759249281054?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1726948759249281054%7Ctwgr%5Eb722e5bc6b44d403798c4b0ac642ca4af55f90eb%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Findianews.in%2Fbollywood%2Fiffi-2023-salman-khan-kisses-woman-in-front-of-crowd-video-goes-viral%2F

जानिए फैन्स ने क्या प्रतिक्रिया दी

सलमान खान के इस वायरल वीडियो पर उनके फैन्स ने काफी रोमांचित कमेंट किये है एक यूजर ने लिखा है लकी वूमन. दूसरे यूजर ने फायर और दिल वाले इमोजी का रिएक्शन दिया. वही तीसरे यूजर ने लिखा इमरान हाशमी के साथ मूवी करने का असर आ रहा है.

एक फैन्स ने कमेंट किया ‘सबसे अच्छी चीज जो मैंने आज देखी वह यही है, वो बहुत अडोरेबल हैं, लव हिम’ इस तरीके के कमेंट्स का अम्बार लगा हुआ है.

Salman khan

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: