Viral Video: आये दिन सोशल मीडिया पर हँसी और मजाक के अनेकों वीडियो वायरल होते रहते है और लोगों द्वारा भी उन्हें खूब पसंद किया जाता है. कुछ वीडियो तो ऐसे होते है जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाते है. वीडियो बनाने वाले लोग कुछ भी करते है जिससे कि दर्शकों का इंटरटेनमेंट किया जा सके. अब ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नही रोक पाएंगे.
Show Contents
ये विडियो खूब हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल
जिस वायरल वीडियो के बारें में हम आपको बताने जा रहे है जो कि एक शादी समारोह का है जिसमें आने वाले मेहमानों का स्वागत बहुत ही मजेदार तरीके से किया जा रहा है. यह वायरल वीडियो दर्शकों को काफी लुभा रहा है. जैसा कि आप जानते है कि मेहमानों के आने पर उनका स्वागत फूल बरसा कर किया जाता है लेकिन इस वीडियो में मेहमानों का स्वागत जिस तरीके से किया जा रहा है वो एक अलग ही तरीका है.
इस शादी समारोह में उपस्तिथ मेहमान अपने इस फनी स्वागत से काफी खुश है और सभी के चेहरे पर मुस्कान दिख रही है. किसी को भी अपने इस अलग अंदाज के स्वागत से बुरा नही लग रहा है.
ऐसे स्वागत का तरीका आपने इससे पहले कभी नही देखा होगा. अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो आपकी भी हंसी नही रुक पायेगी तो आप भी यह वीडियो जरुर देखें.
सूट बूट पहनकर बरसाए जा रहे है मेहमानों पर फूल
इस फनी वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ मेहमान शादी समारोह में आये हुए है और वो सभी कुर्सियों पर बैठे हुए है. फिर एक सक्श इन मेहमानों के बीच आता है जो कि सूट बूट पहने हुए नजर आ रहा है. उसकी कमर पर एक छोटा सा बैग बंधा हुआ है जिसमें फूलों की पत्तियां भरी हुई है.
उस बैग के अन्दर इस सक्श ने अपने हाथ दिए हुए है लेकिन मेहमानों को लगता है कि वो भी शादी में आया हुआ कोई मेहमान ही होगा.
फिर यह सक्श अचानक से उस बैग में से फूलों की पत्तियां निकाल कर मेहमानों पर बरसाने लगता है जिससे कि वहाँ बैठे सभी मेहमान जोरो से हँसने लगते है क्यूकि इस सक्श ने अगल ही अंदाज में उन पर फूल बरसाए है.
यह सक्श एक एक करके मेहमानों के पास जाता है और उनके पास रूककर उनके ऊपर फूल बरसाता है जिसे देखकर आप भी अपनी हँसी नही रोक पाएंगे.
ये विडियो भी जरुर देखें: RC Upadhyay Viral Dance Video
खूब पसंद किया जा रहा है यह वीडियो
इस फनी वीडियो को इन्स्टाग्राम हेंडल पर amodernfairytale22 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है जो कि सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो चूका है.
वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि काश हमारी शादी में भी कोई ऐसा बंदा होता जो इस तरीके से मेहमानों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत करता.
इस वीडियो को बार बार देखा जा रहा है और दर्शक इस वीडियो को देखकर खूब लोट पोट हो रहे है. काफी लोगों ने इमोटिकॉन के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की है.
इसे भी देखें: Gungun Gupta Viral Video Leaked