सैमसंग ब्रांड जो की स्मार्टफोन की दुनिया का बेताज बादशाह है. अब कुछ ही समय में मार्केट के अंदर लॉन्च करने वाला है Samsung Galaxy S24 series के कैमरे का 100x डिजिटल जूम हो सकता है.
सैमसंग की इस प्रीमियम सीरिज के अंदर तीन स्मार्टफोन होंगे जिसमे गैलेक्सी S24, गैलेक्सी S24+ और गैलेक्सी S24 अल्ट्रा पेश किये जायेंगे.
हम आपको बता दे की सैमसंग ने हर बार की तरह इस बार भी फोन का लुक प्रीमियम रखा है जो कि सैमसंग की खासियत है.
Show Contents
Samsung Galaxy S24 Launch Date
सैमसंग कंपनी की माने तो ये फोन अमेरिका की सैन फ्रांसिस्को सिटी में 17 जनवरी, 2024 को लॉन्च किया जायेगा. इस इवेंट के दोरान ही Samsung Galaxy S24 सीरीज भी लॉन्च होगी.
Samsung Galaxy S24, Plus, Ultra Features
Samsung Galaxy S24 जो एक प्रीमियम स्मार्टफोन 6 इंच का AMOLED डिस्प्ले के साथ गोरिल्ला गिलास भी मिलता है.
इस फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर्स भी उपलब्ध है जिससे आपका यह फोन आपके पास सेफ रहेगा.
गैलेक्सी S24+ में 8GB रैम व अल्ट्रा मॉडल में 12GB रैम मक्खन की तरह स्मूथ काम करती है.
सैमसंग आपको 2,600 निट्स की पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले भी दे रही है. Samsung Galaxy S24 ultra टाइटेनियम फ्रेम के साथ आएगा.
अब बात इसके प्रोसेसर की करे तो दो AI प्रोसेसिंग सिस्टम होगा जिसमे पहला Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और दूसरा Exynos 2400 प्रोसेसर होंगे.
AI सिस्टम की मदद से हम इमेज में डेमोसैसिंग, नॉइस में कमी, व्हाइट बैलेंस व लेंस शेडिंग, कलर और टोन हो सकता है जिससे हम एक बेहतरीन इमेज पा सकते है.
Samsung Galaxy S24 Camera and Battery
सैमसंग सीरिज के मुताबिक गेलेक्सी अल्ट्रा का बेट्री पिकअप 5000mAh और S24+ में 4900mAh की बेट्री दी जा रही है जो 15w की फास्ट चार्जिंग के साथ होगी.
सैमसंग कंपनी ने सबसे ज्यादा ध्यान इस स्मार्टफोन के कैमरा क्वालिटी पर दिया है जो 200MP का अडवांस लेंस वाला वाटरप्रूफ केमरा है.
बाकी इसमें एक 12MP सोनी अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 10MP टेलीफोटो कैमरा व 12mp का सेल्फी केमरा मिलेगा.
Samsung Galaxy S24 Price in India
सैमसंग कंपनी के अनुसार गैलेक्सी s24 व s23 की प्राइसरेट में ज्यादा अंतर नही है. Samsung Galaxy S24 की प्राइस 66,571 रुपये होगी और s24+ की प्राइस 83,235 रुपये और s24 ultra की 99,897 रुपये मार्किट प्राइस होगी.