Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023: पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फॉर्म

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana 2023- पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, एप्लीकेशन फॉर्म, Pashu KCC Haryana Registration Online Process in Hindi.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत हरियाणा के पशुपालन एवं कृषि मंत्री श्री जे. पी. दलाल जी ने की है जिसके अंतर्गत मछली, मुर्गी, भेड़, बकरी, गाय, तथा भैंस आदि पशुपालकों को लाभ प्रदान किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत जिन लोगों के पास गाय है उन्हें 40783 रूपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा और जिन लोगों के पास भैंस है उन्हें 60249 रूपए तक का ऋण प्रदान किया जाएगा. पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ हरियाणा का कोई भी पशुपालक ले सकता है. हरियाणा की इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना होगा.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना हरियाणा

हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त 2020 को 1 लाख किसानों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का निर्णय लिया है. इस योजना के अंतर्गत पशुपालक किसानों को बहुत ही सस्ती ब्याज दरों पर लोन मुहैया कराया जाएगा. इस क्रेडिट कार्ड के जरिये बैंक आपको ऋण प्रदान देती है. ऋण की राशि आपको 4 प्रतिशत ब्याज के वार्षिक दर के साथ वापस करनी पड़ेगी.

हरियाणा पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिये किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज दर पर लोन मुहैया कराया जाएगा. जिसमे 3% केंद्र सरकार सब्सिडी देती है तथा 4% की हरियाणा सरकार छूट देती है. इस योजना के माध्यम से अधिकतम 300000 तक का लोन लिया जा सकता है. और 160000 रूपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के लिए जा सकता है.

Pashu Kisan Credit Card Application Form Pdf

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana Overview

About SchemeDescription
Scheme NameHaryana Pashu Kisan Credit Card Yojana
ObjectiveTo provide financial assistance to farmers for the purchase of animals and related expenses
EligibilityAll farmers, including small and marginal farmers, tenant farmers, and sharecroppers, are eligible
Card IssuerCooperative banks, regional rural banks, and nationalized banks
Loan AmountUp to Rs. 1.6 lakh for the purchase of 2 milch animals and Rs. 40,000 for the purchase of 2 sheep or goats
Interest Rate4% per annum
RepaymentThe loan must be repaid within a maximum of 3 years
Additional BenefitsInsurance coverage for the animals purchased, free accidental insurance coverage for the cardholder, and access to other government schemes
Application ProcessFarmers can apply for the credit card at the nearest bank branch or online through the bank’s website
Required DocumentsAadhaar card, voter ID card, passport size photograph, and other relevant documents related to the purchase of animals
RenewalThe credit card must be renewed annually
Helpline Number18001802020

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना नयी अपडेट

इस योजना के तहत हरियाणा राज्य के किसान/पशुपालक बिना किसी गारंटी के लोन ले सकते हैं. पशु किसान क्रेडिट योजना के तहत लाभार्थी को 1 लाख 80 हज़ार रूपए तक का लोन 7 फ़ीसदी ब्याज दर पर दिया जाता है. इस ब्याज दर में केंद्र सरकार 3 फ़ीसदी सब्सिडी दे रही है और 4 फ़ीसदी हरियाणा सरकार छूट दे रही है.

इस योजना के तहत राज्य के लगभग 6 लाख पशुपालकों को पशु किसान क्रेडिट कार्ड देने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना के तहत पशुपालकों को 1 गाय के लिए 40783 रूपए और एक भैंस के लिए 60249 रूपए तक का कर्जा दिया जाएगा.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत इतना मिलेगा पैसा

  • इस योजना के तहत एक गाय के लिए 40,783 रूपए मिलेंगे, यह पैसा 6 किस्तों में मिलेगा.
  • इसके आलावा भेंस के लिए 60,249 रूपए का लोन मिलेगा. यह राशि 7 किस्तों में दी जायेगी.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा का उद्देश्य

जो किसान खेती के साथ-साथ पशु पालन का भी कार्य करते हैं, उन्हें पशुपालन सम्बंधित कार्यों में उचित मदद मिले इसके लिए इस योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में बढ़ोतरी करना, तथा किसान पशुपालकों की आय में भी बृद्धि करना।

कई किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण, वह अपनी जरुरत पूरा करने के लिए पशु बेचते हैं, तथा यदि पशु बीमार हो जाते हैं, तो किसानों के पास उनके इलाज के लिए पैसे नहीं होने के कारण वह अपने पशुओं का उचित इलाज नहीं करा पाते, जिसके कारण पशुओ की मृत्यु तक हो जाती है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने Pashu Kisan Credit Card Scheme की शुरुआत की है.

Also Check: हरियाणा महिला समृद्धि योजना

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभार्थी

क्षेत्रलाभार्थी
मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
समुद्री मछली पालनसेल्फ हेल्प ग्रुपफिश फार्मर (इंडिविजुअल, पार्टनर्स, ग्रुप्स, tenant फार्मर एंड शेयरक्रॉपर)वूमेन ग्रुप्सज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुप
मुर्गी पालनफार्मरपोल्ट्री फार्म (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉर्रोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप (tenant फार्मर ऑफ गोट, शीप, पोल्ट्री, पिग्स, रैबिट्स, बर्ड्स आदि)
दुग्धालयफार्मरडेरी फार्मर (इंडिविजुअल या जॉइंट बॉरोवर)ज्वाइंट लायबिलिटी ग्रुपसेल्फ हेल्प ग्रुप्स (tenant फार्मर हैविंग owned/leased शेड्स)

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के तहत बैंक

  1. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
  2. पंजाब नेशनल बैंक
  3. एचडीएफसी बैंक
  4. एक्सिस बैंक
  5. बैंक ऑफ़ बरोदा
  6. आईसीआईसीआई बैंक आदि

पशु किसान क्रेडिट कार्ड लोन राशि

  • गायों के लिए- ₹ 40,783/-
  • भैंस के लिए- ₹ 60,249/-
  • भेड़ और बकरी के लिए- ₹ 4,063/-
  • मुर्गी पालन के लिए- ₹ 720/-

पशु किसान क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ:

  • इस योजना के तहत किसानों को बिना किसी सिक्योरिटी के लोन मिल जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों को दिए जाने वाले क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किसान बैंक में डेबिट कार्ड के रूप में भी कर सकता है.
  • इस पशु किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत पशुपालको को प्रति भैंस 60249 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा और प्रति गाय 40783 रूपये का लोन प्रदान किया जायेगा |
  • किसानों को इस योजना के अंतर्गत 7 प्रतिशत ब्याज दर साल के हिसाब से लोन दिया जायेगा। यदि किसान समय पर किस्तों का भुगतान करते हैं तो ब्याज दर 3 प्रतिशत हो जाएगा.
  • वह किसान जिनके पास पशु क्रेडिट कार्ड है वह 1 लाख 60 हजार रूपए तक का लोन बिना किसी प्रकार की कॉलेटोरल सिक्योरिटी के ले सकेंगे।
  • यदि पशुपालक तीन लाख रूपए या इससे अधीक का लोन लेता है, तो वह लोन उसे 12% के ब्याज दर पर मिलेगा.

Haryana Pashu Kisan Credit Card Yojana हेतु पात्रता

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
  • पशु का बीमा होना चाहिए.
  • लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए.
  • एक परिवार में से सिर्फ एक व्यक्ति ही इस योजना का लाभ ले सकता है.
  • वह किसी दूसरे बैंक से दिवालिया ना हो।
  • आवेदक पहले से ही इस प्रकार की किसी दूसरी योजना का लाभ नहीं ले रहा हो.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पेन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पशु किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन कैसे करे?

यदि आप Haryana Pashu Kisan Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो कैसे आवेदन कर सकते हैं. इसकी जानकारी हम आपको निचे प्रदान करने जा रहें हैं.

  • जो भी किसान, पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, सबसे पहले उन्हें अपने पशुओं का बीमा करवाना होगा. जिसके लिए आपको मात्र 100 रूपए का खर्च करना पड़ेगा। बीमा करने के बाद आप Pashu Kisan Credit Card के लिए आवेदन कर सकते हो.
  • जो भी इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें अपने नज़दीकी बैंक में जाना होगा.
  • बैंक जाकर पशु किसान क्रेडिट कार्ड का एप्लीकेशन फॉर्म लें लें.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरकर इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके फॉर्म को बैंक में ही जमा करा दें.
  • आपके आवेदन फॉर्म का उचित सत्यापन करने के बाद 1 महीने के भीतर आपको पशु क्रेडिट कार्ड दे दिया जाएगा.
  • अब आप इस Pashu Kisan Credit Card Haryana के जरिये लोन प्राप्त कर सकते हैं.

Direct link to Download Pashu Kisan Credit Card Haryana Form PDF 2023

PM Kisan Mandhan Yojana
मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा
हरियाणा राज्य की सभी सरकारी योजनाएंOne Nation One Ration Card

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: