Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

UP Police Pay Slip 2023 Check & Download Karmchari Monthly Salary Slip uppolice.gov.in

UP Police Pay Slip 2023 Download, Check Karmchari Monthly Salary Slip, uppolice.gov.in Portal Login, Registration, Nominal Roll, उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) डाउनलोड: उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा (Govt Of Uttar Pradesh) द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सैलरी पे स्लिप से सम्बंधित विवरणों को ऑनलाइन प्रदान करने के लिए Salary Slip UP Police पोर्टल लॉन्च किया गया है जिसकी मदद से राज्य के पुलिसकर्मी UP Police Pay Slip 2023 से सम्बन्धित सभी विवरणों को प्राप्त कर सकेंगे।

up police pay slip

UP Police Pay Slip 2023

उत्तर प्रदेश पुलिस पोर्टल की मदद से राज्य के पुलिस कर्मचारियों को अपनी वेतन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस वेतन पर्ची ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें साथ ही अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं इसलिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

uppolice.gov.in पोर्टल के माध्यम से राज्य के पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी घर बैठे वार्षिक या मासिक आधार पर किसी भी वर्ष अथवा महीने की सैलरी स्लिप ऑनलाइन देख सकते हैं, इसके अलावा पोर्टल पर पुलिस कर्मचारी नोमिनल रोल की डिटेल्स, प्रत्येक महीने सैलरी स्लिप / स्टेटमेंट, भत्ता (Allwonce) आदि की जानकारी भी ऑनलाइन प्राप्त सकते हैं।

उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) का उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पुलिसकर्मियों का पोर्टल का पंजीकरण होना आवश्यक है। पंजीकरण के बाद पोर्टल पर लॉग इन हो सकते हैं। पुलिस कर्मियों को वेतन से सम्बन्धित जानकारी ऑनलाइन प्रदान वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है। UP Police Pay Slip 2023 ऑनलाइन सुविधा का लाभ सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, इंस्पेक्टर, आदि कर्मचारी नागरिकों को प्रदान की गयी है।

Uttar Pradesh Police CCTNS Citizen Portal

UP Police Pay Slip 2023 – Key Highlights

लेखयूपी सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची)
राज्य उत्तरप्रदेश
उद्देश्य पुलिस कर्मचारियों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के पुलिस कर्मचारी
उपलब्ध सेवाएँKarmchari Monthly Salary Slip Download, Login, Registration, Nominal Roll
वर्ष 2022-23
ऑफिसियल वेबसाइट uppolice.gov.in

यूपी पुलिस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाएं

  • Monthly salary slip/statement
  • Nominal Role Login
  • UP Police Slip 2023
  • Allowance and Perks Details
  • constable monthly salary

ये भी पढ़ें: ई श्रम कार्ड डाउनलोड कैसे करें

uppolice.gov.in पोर्टल के लाभ एवं विशेषताएं

  • राज्य के पुलिस विभाग द्वारा पुलिस कर्मियों एवं अधिकारीयों को सैलरी स्लिप एवं अन्य जानकारी प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को लांच किया गया है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के पुलिसकर्मी सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) डाउनलोड कर सकते हैं।
  • वेतन सम्बन्धी रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्ज होने से पुलिस कर्मियों को सैलरी स्लिप आदि प्राप्त करने के लिए किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • uppolice.gov.in पोर्टल के माध्यम से घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) देख सकते हैं।
  • इससे पुलिस कर्मचारियों के समय की बचत होगी।

यह भी पढ़ें : ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे कराएं

यूपी पुलिस पोर्टल में लाभ लेने हेतु पात्रता एवं दस्तावेज

यूपी पुलिस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, जो निम्नप्रकार हैं:-

  • आप उत्तर प्रदेश राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए।
  • आप उत्तर राज्य के पुलिस विभाग में अधिकारी या कर्मचारी होने चाहिए।
  • पोर्टल का लाभ लेने के आपके पास लॉग इन डिटेल्स होनी आवश्यक है, साथी ही निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।
  • यूपी पुलिस नाम मात्र।
  • लॉगिन ID नंबर।
  • व्यक्तिगत जानकारी।

UP Police Monthly Salary Slip Registration Process

UP Police पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों को पोर्टल पर पंजीकरण कराना आवश्यक है। उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप पोर्टल में पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “New Registration / Sign Up” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब पंजीकरण फॉर्म में पूछे गए सभी विवरणों एवं कैप्चा कोड को दर्ज होगा।
  • अब पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद आपकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।
  • इस तरह आप up police portal registration प्रक्रिया सफलतापूर्वक कर सकेंगे।

Also read: UP Police FIR Status Check Online

uppolice.gov.in Login कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको यूपी पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppolice.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
up police gov in login
  • इस पेज में आपको User Name, Password एवं Captcha Code दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।

उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) कैसे डाउनलोड करें? | UP Police Salary Slip Download

  • सर्वप्रथम आपको उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब आपको पोर्टल पर लॉगिन होना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद “Salary Slip” के विकल्प पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
UP Police Pay Slip Download
  • इस पेज में पर्सनल नंबर, महीना एवं वर्ष का चयन करना होगा।
  • सभी विवरणों का चयन करने के बाद “Show Report” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सैलरी स्लिप से सम्बंधित विवरण खुल जायेगा।
  • अब आप monthly salary slip download कर इसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

Uttar Pradesh Police Nominal Role System (Bio-Data Information)

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में कार्यरत सभी पुलिस कर्मियों को सरकार द्वारा एक “Nominal Role Number” प्रदान किया जाता है। यह नंबर सभी पुलिस कर्मियों के लिए बहुत उपयोगी है। इस नंबर की सहायता से पुलिस कर्मचारी पोर्टल पर उपलब्ध सभी सुविधाओं को सरलता से प्राप्त कर सकता है। इसके अलावा पुलिस विभाग द्वारा सेवा में कार्यरत पुलिस कर्मियों को इस नंबर की सहायता से आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

UP Nominal Roll Number को लॉगिन आईडी के रूप में पुलिसकर्मी द्वारा Police Nominal Role System का उपयोग किया जाता है। इस नंबर की सहायता से पुलिसकर्मी की सभी जानकारी जैसे – कर्मचारी का नाम, रैंक का नाम, माता-पिता का नाम, सेवा में जोइनिंग करने की थिति, कर्मचारी की जन्मतिथि श्रेणी आदि का पता किया जा सकता है।

यूपी पुलिस सैलरी स्केल 2023 (न्यू अपडेट)

क्र.सं.पद नामयूपी पुलिस पे-स्लिपग्रेड पे
1.यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीUP to Rs. 20,2007200 रुपये
2.हेड कांस्टेबल5200 से 20,200 रुपये9400 रुपये
3.असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर5200 से 20,200 रुपये10,400 रुपये
4.यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये12,600 रुपये
5.इंस्पेक्टर9300 से 34,800 रुपये13,800 रुपये
6.असिस्टेंट कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये16,200 रुपये
7.डिप्टी कमांडेंट15,600 से 39,100 रुपये19,800 रुपये
8.सेकंड-इन-कमांडेंट39,100 रुपये22,800 रुपये
9.कमांडेंटअप टू रूपीस 67,00026,100 रुपये
10.DIG (डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल)अप टू रूपीस 67,00030,000 रुपये
11.IG (इंस्पेक्टर जनरल)37,400 से 67,000 रुपये
12.ADG (एडिशनल डायरेक्टर जनरल)79,000 रुपये
13.SDG (स्पेशल डायरेक्टर जनरल)75,500 से 80,000 रुपये
14.DG (डायरेक्टर जनरल)अप टू रूपीस 80,000

UP Police Allowance and Perks 2023

पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को सैलरी के अलावा कई प्रकार के भत्ता प्रदान किये जाते हैं। इन भत्तों की जानकारी लाभार्थी UP Police Pay Slip पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। यूपी पुलिस कर्मचारियों को दिए जाने वाले भत्ते की जानकारी निम्नप्रकार है:-

  • हाउस अलाउंस/ पुलिस क्वार्टर्स: जो कर्मचारी पुलिस क्वाटर्स में न रहकर कहीं बाहर रहते हैं उन्हें हाउस अलाउंस दिया जाता है।
  • महंगाई भत्ता (DA)
  • मेडिकल अलाउंस (medical allowance)
  • हाई अलटीटूड अलाउंस (High Altitude)
  • शहर मुवाबजा भत्ता (Allowance city ​​compensation)
  • ऋण सेवाएं (loan services)
  • लीव एंड ट्रेवल अलाउंस (Leave and Travel Allowance)

7वें वेतन आयोग के यूपी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का वेतनमान

Serial NumberPolice officer PostSalary under 7th pay commission
1यूपी पुलिस कांस्टेबल मंथली सैलरीअप टू रूपीस 60,600
2हेड कांस्टेबल15,600 से 60,600 रुपये
3असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टरअप टू रूपीस 60,600
4यूपी असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
5इंस्पेक्टर27,900 से 1,04,400 रुपये
6असिस्टेंट कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
7डिप्टी कमांडेंट46,800 से 1,17,300 रुपये
8सेकंड-इन-कमांडेंट1,17,300 रुपये
9कमांडेंटअप टू रूपीस 2,01,000
10DIGअप टू रूपीस 2,01,000
11IG1,12,000 से 2,01,000 रुपये
12ADGअप टू रूपीस 2,25,000
13SDG2,25,000 से 2,30,300 रुपये
14DG2,50,000 रुपये

यूपी पुलिसकर्मी अपनी GPF Slip कैसे चेक करें?

यदि आप उत्तरप्रदेश पुलिस में नौकरी करते है और अपनी GPF slip online download करना चाहते है तो इसके लिए आपको नीचे दी गयी आसान स्टेप्स को करना होगा।

  • आपको सबसे पहले यूपी पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • इसके बाद होम पेज पर Personnel -> non gazetted officials -> GPF Slip विकल्प को चुनें।
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा वहाँ ओके बटन पर क्लिक कर दें।
  • एक नया पेज ओपन होगा वहाँ पर अपना Personal Number दर्ज करें और Financial Year व जन्म तिथि वाले ऑप्शन को भरें, व अंत में सबमिट बटन दबा दें।
  • इस तरह अब आपके सामने GPF Slip डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
  • इस प्रकार आप अपने जीपीएफ संबंधित विवरण को ऑनलाइन चेक कर सकते है।

UP Police Pay Slip 2023 FAQs

यूपी पुलिस सैलरी स्लिप क्या है?

UP Police Salary Slip एक वेतन पर्ची होती है, जिसमे पुलिस अधिकारीयों एवं कर्मचारियों का वेतन सम्बन्धित विवरण दर्ज होता है।

UP Police Pay Slip कैसे डाउनलोड करें?

आप उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर उत्तर प्रदेश पुलिस सैलरी स्लिप (वेतन पर्ची) डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी पुलिस सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

यूपी पुलिस सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट uppolice.gov.in है।

Uttar Pradesh Police Nominal Roll System क्या है?

Uttar Pradesh Police Nominal Role System पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत पहचान के रूप में कार्य करती है। यह उत्तर प्रदेश पुलिस कर्मियों को दी जाने 9 अंकों की एक संख्या होती है, जिसके माध्यम से पुलिस कर्मचारी सभी प्रकार की डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

यूपी पुलिस कर्मचारियों को वेतन के आलावा और कौन-कौन से भत्ते प्रदान किये जाते हैं?

यूपी पुलिस कर्मियों को वेतन के अलावा महंगाई भत्ता, हाउस रेंट भत्ता, मेडिकल भत्ता, हाई अलटीटूड अलाउंस, लीव एंड ट्रेवल अलाउंस एवं लोन सेवाएं आदि प्रदान किये जाते हैं।

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: