Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

PAN Card Status 2023 NSDL & UTI कैसे चेक करे – How To Check PAN Application Status Online

PAN Card Status Check Online 2023: पैन कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसे आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है। PAN की फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है, जिसे हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहते हैं। पैन कार्ड का उपयोग इनकम टैक्स भरने, फाइनेंसियल इन्वेस्ट करने, प्रॉपर्टी खरीदने आदि बहुत से कार्यों में किया जाता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको पैन कार्ड क्या है? PAN Card Status Check Kaise Kare? आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध करा रहें हैं। इसलिये PAN Card Status 2023 से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।

Check PAN Card Status
Check PAN Card Status

PAN Card Status 2023 NSDL & UTI कैसे चेक करे?

PAN CARD एक बहुत ही महत्वपूर्ण फ़ाइनेंशियल डॉक्यूमेंट होता है, जो कि Income Tax Department Central Board for Direct Taxes द्वारा जारी किया जाता है। PAN CARD बनवाने के लिए कोई भी दो तरह से आवेदन कर सकता है। UTI एवं NSDL. पैन कार्ड में 10 अंकों का नंबर होता है। पैन कार्ड में व्यक्ति का टैक्स एवं इन्वेस्टमेंट सम्बंधित डाटा होता है। पैन कार्ड के माध्यम से आप सिविल स्कोर भी चेक कर सकते हैं। यदि आपने पैन कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो आप ऑनलाइन पैन कार्ड स्टेटस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको बताएँगे कि आवेदन करने के बाद अपने PAN CARD के Status को online कैसे चेक करें।

Brief Summary Of PAN Card Status

लेख Pan Card Status कैसे देखें, Track Pan Application Online
सम्बंधित विभाग भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
उद्देश्य पैन कार्ड से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराना
लाभार्थी भारत के नागरिक
पैन कार्ड आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन / ऑफलाइन
PAN Card Status Check ऑनलाइन
वर्ष 2023
ऑफिसियल वेबसाइट www.incometax.gov.in

क्या होता है पैन कार्ड?

PAN CARD जिसका पूरा नाम Permanent Account Number होता है। यह नंबर हर व्यक्ति का unique होता है। कई तरह की आर्थिक गतिविधियों में Permanent Account Number बहुत जरूरी होता है। यदि आप टैक्स देते हैं उस स्थिति में आपके पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है।

क्या जानकारियां होती है PAN CARD में?

पैन कार्ड में आपसे जुड़ी हुई कुछ बेसिक जानकारियाँ होती है जैसे कि आपका नाम, आपके पिता का नाम आपकी जन्म तारीख। इसके साथ ही जो सबसे महत्वपूर्ण जानकारी होती है वह 10 अंको का नंबर है जिसे Permanent Account Number कहते हैं। यह number अल्फाबेट और गणित के अंकों से मिलकर बना एक यूनिक नंबर होता है जो व्यक्ति को एक यूनिक पहचान देता है। पैन कार्ड देखने मे किसी ATM कार्ड की तरह सॉलिड होता है।

क्यों जरूरी है PAN CARD?

पैन कार्ड होने से आपको तो सहूलियत होती ही है लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को आपके ज्यादा लाभ होता है। पैन कार्ड आपके पास क्यों होना चाहिए इसकी कई वजहें हैं.

  • चूंकि PAN CARD एक बड़ी संस्था के द्वारा जारी किया डॉक्यूमेंट है , जिसमे आपकी फ़ोटो के साथ साथ आपका नाम, पता साइन सब कुछ है इस वजह से यह पहचान पत्र के रूप में काम आ सकता है।
  • जब आप टैक्स भरते हैं तो यह और भी ज्यादा उपयोगी बन जाता है। टैक्स भरते वक़्त यदि आप PAN CARD यूज करेंगे तो आपका टैक्स कम लगेगा।
  • कैश से जुड़े सभी बड़े ट्रांजक्शन PAN CARD के यूनिक नम्बर की वजह से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की नजर में बने रहते हैं। इस तरह यदि कोई टैक्स चोरी करता है तो वह पकड़ा जाएगा।
  • PAN CARD इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि आजकल हर बैंक खाता खोलते वक़्त PAN CARD जरूर मांगती है।
  • PAN CARD के बिना आप ज्यादा पैसो का आदान प्रदान नही कर सकते हैं। इसके लिए PAN CARD की जरूरत पड़ेगी।
  • यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीद रहे हो या बेच रहे हों दोनो ही स्थिति में PAN CARD जरूरी होगा।
  • NRI लोगो को देश मे जमीन खरीदने के लिए PAN CARD जरूरी है। PAN CARD के बिना आप देश मे बिज़नेस नही कर सकते हैं।
  • PAN CARD टैक्स से जुड़ी हर तरह की समस्याओं से बचाव करता है।

NSDL PAN Card Application Status Online 2023 कैसे चेक करें?

यदि आपने PAN CARD बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन NSDL के माध्यम से किया है तो आप अपना स्टेटस इस तरह चेक कर सकते हैं।

  • NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.tin-nsdl.com  पर जाएं।
  • यहां पर आपको  Know status of PAN/TAN application का विकल्प दिखेगा। आपको इसी पर क्लिक करना है।
  • अब एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको आप्लिकेशन टाइप और Acknowledgement Number डालना है। इसके बाद कैप्चा कोड डालकर Submit बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन का Status होगा।

UTI Application PAN Card Status Online 2023 कैसे चेक करें?

यदि आपने पैन कार्ड के लिए UTI माध्यम से आवेदन किया है तो आप इस तरीके से अपना स्टेटस देख सकते हैं.

  • सबसे पहले UTI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.trackpan.utiitsl.com/PANONLINE/#forward  पर जाएं।
  • यहां पर जाने के बाद आपको अपने Application Coupon Number को या फिर पैन नंबर को डालना होगा, सुधार की स्थिति में।
  • अब Captcha Code को डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपके पैन कार्ड का स्टेटस सामने आ जायेगा।

एकनॉलेजमेंट नंबर से पैन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

  • इस पेज में आपको PAN-New/Change Request ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
  • ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद आपको एकनॉलेजमेंट नंबर, और कैप्चा कोड डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते है. पैन कार्ड का स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

आधार कार्ड से PAN Card Status देखने की प्रक्रिया

PAN Card Status Check by Aadhaar Number: यदि आप आधार कार्ड से पैन कार्ड स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आप निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको इनकम टैक्स ई-फाइलिंग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
pan card download
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Quick Links” सेक्शन के अंतर्गत “Instant E- PAN” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
check pan card status online
  • इस पेज में आपको “Check Status/ Download PAN” का ऑप्शन के अंतर्गत “Continue” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको आधार नंबर दर्ज करके “Continue” के बटन पर क्लिक करना है।
check pan card status with aadhaar number
  • इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई कराना होगा।
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद पैन कार्ड आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।

पैनकार्ड बनवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट.

PAN CARD बनवाने के लिए आपको जन्म प्रमाण पत्र, पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी। इसके अलावा कुछ पासपोर्ट साइज फ़ोटो लगेगी, जिन्हें इन प्रमाण-पत्र की फोटोकॉपी के साथ चिपकाकर देना है।

पैन कार्ड रीप्रिंट कैसे करें ? (How to Reprint PAN Card)

यदि आपका पैन कार्ड खो गया है तो आप पैन कार्ड को रीप्रिंट कर सकते है, पैन कार्ड रीप्रिंट करने के लिए निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट tin-nsdl.com पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Quick Links” सेक्शन के तहत “PAN-New Facilities” मेनू के अंतर्गत आपको “Reprint of PAN Card” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको पैन नंबर, आधार नंबर, जन्मतिथि एवं कॅप्टचा कोड अंकित करके “I Understand” के ऑप्शन पर टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा।
  • ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद आपको पैन कार्ड डाउनलोड करने की लिंक मिल जाएगी।
  • इस लिंक पर क्लिक करके आप पैन कार्ड डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं।

PAN Card Status: FAQs

PAN Card क्या है?

पैन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग विभिन्न प्रकार के कार्यों में किया जाता है।

PAN Card की फुल फॉर्म क्या है?

PAN Card की फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है, जिसे हिंदी में स्थाई खाता संख्या कहा जाता है।

PAN Card Status Check Kaise Kare?

पैन कार्ड स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया हमने लेख में ऊपर साझा की है। अधिक जानकारी के लिए लेख को अवश्य पढ़ें।

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

4 thoughts on “PAN Card Status 2023 NSDL & UTI कैसे चेक करे – How To Check PAN Application Status Online”

Leave a Comment

%d bloggers like this: