Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Today Diesel Price Update: इन राज्यों में डीजल के दामों में आया बड़ा बदलाव, जानिए आज कितने रूपए सस्ता हुआ डीजल

राष्ट्रीय बाजार में आज डीजल की कीमत में परिवर्तन देखने को मिला है. राजधानी दिल्ली में आज एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये है. चलिए जानते हैं भारत में आज के शहरों का डीजल रेट क्या है.

Today Diesel Price Update: जैसा कि आपने देखा होगा समय-समय पर डीजल के दामों में उतार चढाव होता रहता है. भारत की तेल कंपनियों द्वारा डीजल के दाम रोजाना तय किये जाते है. आज डीजल के दाम में गिरावट देखने को नजर आई है. भारतीय रूपए के मुकाबले डॉलर की मजबूती के कारण तेल कंपनियों पर दबाव बढ़ता है.

आज हम आपको देश में ताजा डीजल के भाव बताने जा रहे है जिसे जानना आपके लिए बहुत जरुरी है जिससे आपको डीजल भरवाते समय सही दामों के बारे में जानकारी हो, पूरी खबर के लिए हमारे आर्टिकल के साथ बने रहें.

Today Diesel Price Update (भाव प्रति लीटर)

भारत में रोजाना पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा हर सुबह 6 बजे डीजल की कीमतों में बदलाव कर दिया जाता है. इससे यह मालूम चलता है कि वैश्विक तेल की कीमतों में एक मिनट का बदलाव भी ईंधन उपभोग करने वाले लोगो और डीलरों तक पहुंचाया जा सकता है.

डीजल की कीमत में उत्पाद शुल्क, मूल्य वर्धित कर (वैट) और डीलर कमीशन शामिल है.

इस पर लगने वाला वैट अलग अलग राज्यों के अनुसार होता है लेकिन कई ऐसे कारक है जो डीजल की कीमतों को प्रभावित करते है.

इसके अंतर्गत रूपए से अमेरिकी डॉलर की विनिमय दर, कच्चे तेल की लागत, वैश्विक संकेत, ईंधन की लागत ऐसे कई कारक शामिल है.

IOCL के मुताबिक यूपी के प्रमुख शहरों में आज के डीजल के भाव

लखनऊ– डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर

कानपुर– डीजल 89.77 रुपये प्रति लीटर

वाराणसी- डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर

प्रयागराज– डीजल 89.86 रुपये प्रति लीटर

आगरा- डीजल 89.80 रुपये

मेरठ- डीजल 89.64 रुपये

गोरखपुर- डीजल 90.09 रुपये

बरेली– डीजल 89.45 रुपये

नोएडा- डीजल 90.14 रुपये

गाजियाबाद- डीजल 89.75 रुपये

अलीगढ़- डीजल 89.85 रुपये

IOCL के मुताबिक राजस्थान के प्रमुख शहरों में आज के डीजल के भाव

जयपुर- डीजल 93.72 रूपए

अजमेर- डीजल 93.61 रूपए

अलवर- डीजल 94.05 रूपए

कोटा- डीजल 93.28 रूपए

उदयपुर- डीजल 94.44 रूपए

जोधपुर- डीजल 93.56 रूपए

जैसलमेर- डीजल 96.46 रूपए

बाँसवाड़ा- डीजल 95.37 रूपए

भरतपुर- डीजल 93.36 रूपए

दौसा- डीजल 93.88 रूपए

IOCL के मुताबिक मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों में आज के डीजल के भाव

भोपाल- डीजल 93.90 रूपए

इंदौर- डीजल 93.86 रूपए

जबलपुर- डीजल 93.96 रूपए

ग्वालियर- डीजल 93.84 रूपए

खंडवा- डीजल 96.14 रूपए

खरगोन- डीजल 95.34 रूपए

मंदसौर- डीजल 94.39 रूपए

नीमच- डीजल 94.84 रूपए

रतलाम- डीजल 94.15 रूपए

सागर- डीजल 93.70 रूपए

महाराष्ट्र के प्रमुख शहरों में आज के डीजल के भाव 13 दिसम्बर 2023

आज अहमदनगर में डीजल के दाम- 93.33/- लीटर

आज अकोला में डीजल के दाम – 92.69

आज दामवर्धा में डीजल की कीमत – 93.06

अमरावती – 93.65

औरंगाबाद – 92.93

नासिक – 93.27

सतारा – 93.10

हिंगोली – 93.58

Palghar – 93.21

भंडारा – 93.53

बीड – 94.04

बुलढाना – 93.34

चंद्रपुर – 92.68

धूल – 92.66

गडचिरोली – 93.45

नंदुरबार – 93.71

जलगांव – 92.94

जलना – 94.36

लातूर – 93.74

मुंबई शहर – 94.27

नागपुर रेट- 92.59

सोलापुर- 93.29

कोल्हापुर में आज के रेट- 93.93

नांदेड़ में आज के भाव- 94.38

यवतमाल में डीजल के भाव- 93.47

पुणे में भाव- 92.89

रायगढ़ रेट- 92.37

सांगली में रेट- 92.60

उस्मानाबाद रेट- 93.43

सिंधुदुर्ग में डीजल के आज के भाव- 94.45

थाइन में डीजल के आज के दाम- 94.34

रत्नागिरि में डीजल के भाव- 94.21

आज वाशिम में डीजल रेट- 93.18

गोंदिया में आज डीजल के दाम – 94.05

परभनी में डीजल के रेट- 95.86

डीजल के दाम हर राज्य में अलग अलग क्यों?

जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमते बढती है तो भारत में भी ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो जाती है. इसके अलावा पढ़िए आज के पेट्रोल के दाम क्या है.

Diesel rate
Diesel rate

देश के कई बड़े शहरों में आज डीजल के दाम

शहरडीजल की कीमत
दिल्ली89.62₹/ली
आगरा89.52₹/ली
गुडगाँव90.05₹/ली
फरीदाबाद90.35₹/ली
औरंगाबाद98.89₹/ली
बैंगलोर87.89₹/ली
भोपाल93.90₹/ली
भुवनेश्वर94.76₹/ली
चंडीगढ़84.26₹/ली
चेन्नई94.24₹/ली
कोयंबटूर94.73₹/ली
देहरादून90.29₹/ली
अहमदाबाद92.17₹/ली
इरोड94.74₹/ली
इलाहाबाद89.85₹/ली
गुवाहाटी83.94₹/ली
हैदराबाद97.82₹/ली
इंदौर93.96₹/ली
जयपुर93.72₹/ली
जम्मू83.26₹/ली
तिरुवनंतपुरम96.52₹/ली
कानपुर89.45₹/ली
कोल्हापुर95.94₹/ली
कोलकाता92.76₹/ली
कोझिकोड94.84₹/ली
लखनऊ89.76₹/ली
लुधियाना87.15₹/ली
मदुरै94.84₹/ली
मंगलौर87.13₹/ली
मुंबई97.28₹/ली
मैसूर87.45₹/ली
नागपुर89.89₹/ली
नासिक96.20₹/ली
पटना94.04₹/ली
पुणे95.37₹/ली
रायपुर95.44₹/ली
रांची94.65₹/ली
सलेम95.01₹/ली
शिमला83.36₹/ली
श्रीनगर87.03₹/ली
सूरत92.07₹/ली
थाइन97.42₹/ली
त्रिची94.72₹/ली
वडोदरा91.82₹/ली
वाराणसी90.56₹/ली
राजकोट91.95₹/ली
जमशेदपुर94.56₹/ली
गाज़ियाबाद89.75₹/ली
नोएडा89.96₹/ली
विशाखापत्तनम98.27₹/ली

देश के राज्यों में आज के डीजल के दाम

राज्यडीजल की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली89.62₹/ली
हरियाणा90.20₹/ली
मध्य प्रदेश93.93₹/ली
बिहार94.04₹/ली
छत्तीसगढ95.44₹/ली
गुजरात92.06₹/ली
असम83.94₹/ली
हिमाचल प्रदेश83.36₹/ली
आंध्र प्रदेश98.27₹/ली
झारखंड94.61₹/ली
कर्नाटक87.49₹/ली
केरल94.84₹/ली
पश्चिम बंगाल92.76₹/ली
उत्तरप्रदेश89.71₹/ली
ओडिशा94.76₹/ली
पंजाब85.71₹/ली
राजस्थान93.72₹/ली
तमिलनाडु94.71₹/ली
तेलंगाना97.82₹/ली
उत्तराखंड90.29₹/ली
महाराष्ट्र95.59₹/ली
जम्मू और कश्मीर85.15₹/ली

घर बैठे जानिए पेट्रोल-डीजल के दाम

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से डीज़ल की कीमत देशभर में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं हुए हैं. आप अपने फोन से हर दिन भारत के मुख्य शहरों में डीज़ल के दाम जान सकते हैं. इसके लिए आपको इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहक होना चाहिए और RSP कोड लिखकर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: