Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(पंजीकरण) हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, एप्लीकेशन स्टेटस

(पंजीकरण) हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, एप्लीकेशन स्टेटस, दस्तावेज, पात्रता, शर्तें व लाभ इस लेख के माध्यम से प्रदान करने जा रहें हैं.

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल खट्टर ने किसानों को उनकी फसल की सही कीमत प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा भावांतर भरपाई योजना 2022 की शुरुआत की है. इस स्कीम के अंतर्गत जिन किसानों को फसल बेचने में घाटा हुआ है, उनकी भरपाई राज्य सरकार द्वारा भावांतर भरपाई योजना के अंतर्गत की जायेगी. इस योजना के अंतर्गत किसानों को कृषि विविधता के लिए प्रोत्साहित भी किया जाएगा.

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana से जुडी उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें।

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2022

किसानों को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए हरियाणा राज्य सरकार की यह अनूठी पहल है. राज्य के जिन किसानों को उनकी उत्पादित फसलों, सब्जियों, फलों आदि की उचित कीमत न मिलने पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें मुआवजा या फिर फसल की कम कीमत की उचित भरपाई के लिए प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है, ताकि किसानों को उनके द्वारा उत्पादित फसलों की सही कीमत मिल सके एवं किसानों की आय में बृद्धि हो सके. इच्छुक किसान जो Haryana Bhavantar Bharpai scheme के अंतर्गत आर्थिक सहायता राशि प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें ऑनलाइन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका हमने इस लेख में साझा किया है.

Haryana Voter List 2021-22: हरियाणा मतदाता सूची पीडीऍफ़ डाउनलोड कैसे करें?

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana

Key Highlights Of Haryana Bhavantar Bharpai Yojana

योजना का नाम हरियाणा भावांतर भरपाई योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी हरियाणा सरकार द्वारा
उद्देश्य किसानों को उनकी फसल की सही कीमत प्रदान करना।
लाभार्थी हरियाणा राज्य के किसान
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट http://hortharyanaschemes.org.in/

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना का उद्देश्य

इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को कृषि कार्य के प्रति प्रोत्साहित करना है, एवं किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत प्रदान करना है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है.

Haryana Bhavantar Bharpai Yojana

भावांतर भरपाई योजना पंजीकरण समय की अवधि

क्रमांकफसल का नामपंजीकरण अवधिसत्यापन अवधिसत्यापन इत्यादि के विरुद्ध अपील अवधिबिक्री अवधि
आरंभ तिथिसमापन तिथितकतकदौरान
1.आलू15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
2.प्याज15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल – 31 मई
3.टमाटर15 दिसम्बर15 फरवरी15 मार्च25 मार्च1 अप्रैल- 15 जून
4.फूलगोभी15 सितंबर31 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर1 दिसम्बर – 31 मार्च
5.किन्नू1 सितंबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
6.गाजर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी
7.मटर1 अक्तूबर30 नवम्बर15 दिसम्बर31 दिसम्बर1 दिसम्बर – 28 फरवरी

योजना के लाभ

  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसानों को मिलेगा।
  • इन किसानों को अपनी फसल बाजार में बेचने पर कम कीमत मिली है, उनके घाटे की पूर्ति भावांतर भरपाई योजना हरियाणा 2021 के तहत की जाएगी।
  • इस योजना से कृषि विविधता को प्रोत्साहन मिलेगा.
  • किसानों की आय में बृद्धि होगी व किसानों को कृषि कार्य करने में प्रोत्साहन मिलेगा.
  • Haryana Bhavantar Bharpai Yojana 2021 के जरिये राज्य सरकार ने 10 फसलों को शामिल किया है, जैसे: टमाटर, आलू, प्याज, फूलगोभी, किन्नू, गाजर, मटर, मरूद, शिमला मिर्च, एवं आदि. इन फसलों का समर्थन मूल्य किसानों को प्रदान किया जायेगा.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
  • उम्मीदवार के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता भी होना चाहिए एवं बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.

यह भी पढ़े: आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं यहाँ जाने सबसे आसान तरीका

भावांतर भरपाई योजना हरियाणा हेतु दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक हरियाणा राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को ही मिलेगा.
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान-पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • जमीन से जुड़े कागज़
  • फसलों का विवरण
  • बीज वाली फसल का वर्णन
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

योजना में शामिल की गयी फसलों की सूची

फसल का नामसमर्थन मूल्य रुपये प्रति क्विंटल मेंअनुसूचित उत्पादन (क्विंटल / एकड़)
आलू500120
प्याज600100
टमाटर500140
फूलगोभी600100
किन्नू1100104
गाजर700100
मटर110050
अमरूद
शिमला मिर्च
बैंगन

हरियाणा भावांतर भरपाई योजना में आवेदन कैसे करें ?

इच्छुक उम्मीदवार जो भावांतर भरपाई योजना 2022 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गरिके को फॉलो करें:-

भावांतर भरपाई योजना हरियाणा
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “किसान पंजीकरण करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद किसान पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
Farmer Registration Haryana
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: किसान का स्थान, किसान का विवरण, भूमि का विवरण, बैंक का विवरण आदि जानकारी दर्ज करके सेव के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा.

पंजीकृत किसानों का विवरण कैसे देखें ?

  • सबसे पहले योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “पंजीकृत किसानों का विवरण” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
Haryana Panjikaran Search
  • यहाँ पर आपको किसान क्रमांक, मोबाइल नंबर, और आधार नंबर में से किसी नंबर को निचे दिए बॉक्स में डालना होगा.
  • उसके बाद Go बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप पंजीकृत किसानों का विवरण जान पाओगे.

ये भी पढ़ें:

हरियाणा जमाबंदी नकल: अपना खाता ऑनलाइन jamabandi.nic.in Haryana Portal

सिर्फ 2.5 प्रतिशत प्रीमियम देकर 14 सब्जियों के नुकसान पर मिलेगा 40000 रूपए का मुआवजा

किसान मित्र योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म

Haryana Manohar Jyoti Yojana – बिजली बिल कम करने की योजना, सरकार दे रही 15,000 रुपये की सब्सिडी

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: