Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Agnipath Scheme – Agniveer Apply Online, Eligibility, Selection Process, Full Details

Agnipath Agniveer Recruitment 2022: रक्षा मंत्रालय (Ministry Of Defence) भारत सरकार द्वारा सेना में भर्ती हेतु एक नयी योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) है. इस स्कीम में भर्ती होने वाले सैनिकों को अग्निवीर (Agniveer) कहा जाएगा. इस स्कीम के अंतर्गत भर्ती होने वाले युवाओं को 4 वर्ष नौकरी पर रखा जाएगा. चार वर्ष बाद सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को ही 15 साल के लिए कैडर दिया दिया जाएगा. इस लेख के माध्यम से हम आपको अग्निपथ योजना क्या है, इस योजना में आवेदन कैसे करना है, इस योजना के लाभ विशेषताएं, आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, दिया जाने वाले वेतनमान आदि के बारे में चर्चा करेंगे, इसलिए वह सभी उम्मीदवार जो अग्निपथ योजना के बारे में भली-भांति जानना चाहते हैं, वह इस लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

Agnipath Scheme 2022

अग्निपथ योजना में चयनित अग्निवीरों को सशस्त्र बलों में 4 वर्ष के लिए चार साल की शोर्ट टर्म भर्ती होगी. अग्निपथ स्कीम के तहत वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की बहाली शुरू होगी, जबकि नेवी में 25 जून से नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. थल सेना के लिए 01 जुलाई से अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. नौसेना के वाईस एडमिरल वीके त्रिपाठी ने कहा की, हमने अपनी भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है, 25 जून तक हमारा नोटिफिकेशन सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तक पहुँच जाएगा. याद रहें अग्निपथ योजना के अंतर्गत थल, जल एवं नभ यानि वायु सेना, थल सेना एवं नेवी में कुल 01 लाख से अधिक अग्निवीरों की भर्ती की जायेगी. वह सभी उम्मीदवार जो अग्निवीर योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं, वह रक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.mod.gov.in, पर जा सकते हैं. इस लेख के माध्यम से हम आपको अग्निपथ योजना से जुडी सभी प्रकार की लेटेस्ट अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान करते रहेंगे, इसलिए आप हमारे इस लेख के साथ जुड़े रहें.

agnipath yojana

Agnipath Yojana Latest Update (ताज़ा जानकारी)

अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं द्वारा प्रदर्शन किये जा रहें हैं. बिहार, राजस्थान, उत्तर प्रदेश लगभग सभी जिलों में युवाओं द्वारा अग्निपथ योजना के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जा रहा हैं. बिहार में ट्रेनों में आग लगा दी गयी एवं कई जगह सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुँचाया गया. ऐसे में प्रेस कांफ्रेस के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पूरी ने कहा की अग्निपथ योजना को किसी भी कीमत पर वापिस नहीं लिया जाएगा. यह योजना देश के भविष्य के लिए प्रगतिशील कदम है. वह सभी उम्मीदवार जो इस स्कीम से जुड़ना चाहते हैं, वह किसी भी प्रकार के विरोध प्रदर्शन अथवा तोड़-फोड़ का हिस्सा नहीं होना चाहिए.

Agnipath Agniveer Recruitment 2022 – Overview

Name of OrganizationMinistry Of Defence (रक्षा मंत्रालय)
Scheme NameAgnipath Scheme (अग्निपथ योजना)
Article AboutAgnipath Agniveer Recruitment 2022
Post NameAgniveers Soldiers (अग्निवीर)
Total Vacancies46,000
Area of ServiceIndian Army, Indian Navy, and India Air Force
Time Span4 Years
Date of Filling Application FormJune / July 2022
Application ModeOnline
Official Websitewww.mod.gov.in,
joinindianarmy.nic.in,
indianairforce.nic.in,
www.joinindiannavy.gov.in

Agnipath Recruitment 2022 – Important Dates

EventsDates
Agnipath Recruitment NotificationJune 2022
Online Registrationto be notified
Selection Process by Air Force24th June 2022 onwards
Selection Process by Indian Armyto be notified
Selection Process by Indian Navyto be notified
Resultto be notified

Agnipath Yojana Kya Hai?

Agneepath Agniveer Recruitment 2022
Agneepath Agniveer Recruitment 2022

अग्निपथ योजना के लाभ (Benefits of Agnipath Scheme)

भारतीय सेना में में भर्ती के नियम बदल चुके है. भारतीय सेना में भर्ती अब अग्निपथ योजना से होगी एवं भर्ती हुए सैनिकों को अग्निवीर कहा जाएगा. अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) सशस्त्र बलों में चार साल की शोर्ट टर्म भर्ती होगी. चार साल बाद सिर्फ 15 प्रतिशत को ही 15 साल के लिए कैडर दिया जाएगा. अग्निवीरों को इन चार साल में क्या क्या सुविधाएं प्रदान की जायेगी, कितनी सैलरी दी जायेगी आइये जानते हैं:-

  • प्रत्येक अग्निवीर को भर्ती के पहले साल 30 हज़ार रूपए सैलरी दी जायेगी.
  • दुसरे साल यह सैलरी बढ़कर 33 हज़ार रूपए हो जायेगी.
  • तीसरे वर्ष में 36,500 एवं चोथे वर्ष में सैलरी 40,000 रूपए हो जायेगी.
  • वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रूपए का मेडिकल इन्शुरन्स रहेगा.
  • प्रत्येक अग्निवीर की सैलरी से 30 प्रतिशत सेवा निधि पैकेज के लिए काटा जाएगा.
  • जैसे पहले वर्ष में अग्निवीर को 30,000 रूपए सैलरी मिलनी है इसमें अग्निवीर को 30 प्रतिशत यानि 9000 रूपए काटकर अग्निवीर को सिर्फ 21000 रूपए ही मिलेंगे.
  • 9 हज़ार रूपए अग्निवीरों के फण्ड में जमा कर दिए जायेंगे एवं 9 हज़ार रूपए सरकार भी अग्निवीरों के फण्ड में जमा करेगी.
  • चार वर्ष बाद फण्ड की राशि 5.2 लाख रूपए होगी और सरकार द्वारा दी गयी राशि 5.2 लाख रूपए यानि 10 लाख 4 हज़ार रूपए 4 सालों में फण्ड में जमा हो जायेंगे.
  • चार साल बाद ड्यूटी ख़त्म होगी तो उस स्थिति में 10.04 लाख बतौर सेवा निधि मिलेगा.
  • सेवा का दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के हॉस्पिटल एवं इंडियन एयरफोर्स की सीएसडी कैंटीन का लाभ प्राप्त कर सकेंगे.
  • अग्निवीर अपने काम के लिए सम्मान एवं पुरूस्कार के हकदार भी होंगे.
  • भारतीय वायुसेना के अग्निवीरों को हर 30 छुट्टियाँ एवं मेडिकल सलाह के आधार पर अन्य छुट्टियाँ दी जायेंगी.
Agneepath Yojana Recruitment 2022 upsc

Agnipath Scheme Salary (वेतनमान)

अग्निपथ योजना के अंतर्गत चयनित अग्निवीरों को निम्नलिखित सारिणी के आधार पर वेतनमान प्रदान किया जाएगा.

YearCustomized Package (Monthly)In-Hand (70%)Contribution to Agniveer Corpus Fund (30%)Contribution to corpus fund by GoI
1st Year300002100090009000
2nd Year330002310099009900
3rd Year36500255801095010950
4th Year40000280001200012000

Eligibility Criteria For Agnipath Yojana 2022 (पात्रता मानदंड)

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 17.5 से 21 वर्ष होनी चाहिए.
  • आवेदक कक्षा 10वीं एवं 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • आवेदक को सभी चिकित्सा मानदंडों को पूरा करना होगा।

Agnipath Yojana 2022 Required Documents

अग्निपथ योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए.

  • आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि)
  • निवास प्रमाण पत्र
  • शेक्षणिक विवरण
  • स्कैन किये हुए हस्ताक्षर
  • स्कैन फोटोग्राफ

Agnipath Agniveer Education Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

Department Education Qualification
Soldier General Duty SSLC/Matric with 45% marks in aggregate.No%required if higher qualification.
Soldier Technical 10+2/Intermediate exam Non-Matricpassed in Science with Physics, Chemistry, Maths and English. Now eight age for higher qualification.
SoldierClerk / StoreKeeper Technical 10+2/Intermediate exam passed in any stream(Arts, Commerce, Science)with 50% marks in aggregate and min40% in each subject. Weight age for higher qualification.
Soldier Nursing Assistant 10+2/Intermediate exam passed in Science with Physics, Chemistry, Biology and English with min 50% mark sin aggregate and min40% in each subject. Now eight age for higher qualification.
Soldier Tradesman
(i) GeneralDuties Non -Matric
(ii) Specified Duties Non-Matric

Agnipath Scheme Application Fee (आवेदन शुल्क)

अग्निपथ योजना में आवेदन शुल्क के बारे में अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गयी है.

Category of the candidateApplication fee
General/ OBC/ EWS0
SC/ ST0

How to Apply For Agnipath Agniveer Scheme 2022?

वह सभी उम्मीदवार जो अग्निपथ योजना की पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वह इस स्कीम में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी है. इच्छुक अभार्थी इस स्कीम में आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें.

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार रक्षा मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट mod.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अग्निपथ योजना” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको “Apply Online” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पता, शेक्षणिक योग्यता, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका अग्निपथ योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

Agnipath Agniveer Yojana 2022 – Important Links

Official WebsiteClick Here
Download NotificationClick Here
Agnipath LeafletEnglish | Hindi
Agnipath FAQsClick Here
Agnipath BookletClick Here
Online Gyan PointClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: