Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(ODOP) One District One Product 2023 Scheme Details in Hindi: उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना लाभ, दस्तावेज, पात्रता, एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

UP One District One Product Portal – (ODOP) One District One Product 2023 Scheme Details in Hindi, उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना लाभ, दस्तावेज, पात्रता, एप्लीकेशन फॉर्म, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

One District One Product 2023: की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी है. इस योजना के अंतर्गत लघु, मध्यम एवं पारम्परिक उद्योगों के विकास को बढ़ावा दिया जाये. इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों का अपना एक प्रोडक्ट होगा जो उसकी पहचान बनेगा. एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से राज्य में रोजगारों का सृजन होगा एवं बेरोजगारी की दर कम होगी तथा राज्य के उत्पादों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा जिससे राज्य की आय में बढ़ोतरी होगी एवं देश का विकास होगा. दोस्तों इस लेख में हम आपको एक जिला एक उत्पाद योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें है. इसलिए लेख पर आखिर तक बने रहें.

Show Contents

One District One Product 2023 (उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना)

उत्तर प्रदेश एक जनपद एक उत्पाद योजना की शुरुआत 24 जनवरी 2018 को की गई थी. इस योजना का उद्देश्य विशिष्ट शिल्प कलाओं एवं उत्पादों को प्रोत्साहित करना है, जो केवल उत्तर प्रदेश राज्य में बनते है जो देश में कहीं और उपलब्ध नहीं हैं उन्हें अंतर्राष्ट्रीय बाज़ारों में प्रदर्शित करना है. उत्तर प्रदेश के कांच का सामान, पौष्टिक कालानमक चावल, दुर्लभ एवं अकल्पनीय गेहूँ डंठल शिल्प, विश्व प्रसिद्ध चिकनकारी, कपड़ों पर ज़री-जरदोज़ी का काम, मृत पशु से प्राप्त सींगों व हड्डियों से अति जटिल शिल्प कार्य बहुत प्रसिद्द हैं. इनमे से ऐसे कई उत्पाद हैं, जो अपनी पहचान खो रहें हैं.

One District One Product Yojana के जरिये पुनर्जीवित किया जा रहा है. ODOPS के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के 5 सालो में 25 लाख लोगो को रोजगार मिलेगा | इन छोटे लघु एवं मध्य उद्योग से 89 हजार करोड़ से अधिक का निर्यात उत्तर प्रदेश से किया जा चुका है. जिससे उत्तर प्रदेश के विलुप्त होते इन लघु, मध्यम, एवं पारम्परिक उधोगों का विकास किया जा सकेगा.

Key Highlights of One District One Product 2023 Scheme Details in Hindi

योजना का नाम एक जिला एक उत्पाद योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
विभाग सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन विभाग (MSME)
उद्देश्य जिले के छोटे, मध्यम एवं परंपरागत उद्योगों का विकास
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

एक जिला एक उत्पाद योजना का उद्देश्य

इस योजना को लागू करने का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सभी राज्यों में छोटे, मध्यम, एवं पारम्परिक (हस्तकला, हस्तशिल्प) उद्योगों का विकास करना है. ताकि प्रदेश में रोजगार का सृजन हो सके और बेरोजगारी की दर को कम किया जा सके. इस हेतु वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट के अंतर्गत राज्य सरकार जनपद के विशिष्ट उत्पाद के लिए कच्चा माल, प्रशिक्षण तकनीक, डिज़ाइन एवं बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से राज्य के कारीगरों को अपना गृह जिला छोड़कर दूसरी जगह नहीं भटकना पड़ेगा, एवं कारीगरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि उन्हें स्थानीय स्तर पर भी अच्छा लाभ मिल सके. One District One Product Yojana के माध्यम से परंपरागत उद्योगों का विकास होगा, जिससे कारीगरों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

ओ.डी.ओ.पी. योजनाएं की पूरी जानकारी हिंदी में

  • सी.एफ.सी. योजना
  • विपणन प्रोत्साहन योजना
  • वित्त सहायता योजना
  • कौशल विकास योजना
  • विपणन विकास सहायता योजना संशोधन सहित
  • ब्रांडिंग योजना

यूपी एफ आई आर स्टेटस ऑनलाइन चेक करें

एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय अनुदान

क्र.सं. परियोजना लागतवित्तीय अनुदान
125 लाख रूपए तक25 प्रतिशत अधिकतम 6.25 लाख रूपए जो भी कम हो मार्जिनमनी के रूप में दी जायेगी.
225 लाख रूपए से अधिक एवं 50 लाख तक6.25 लाख रूपए अथवा परियोजना लागत का 20 प्रतिशत जो भी अधिक हो मार्जिनमनी के रूप में देय होगी.
3रूपए 50 लाख से अधिक एवं 150 लाख तकरूपए 10 लाख अथवा परियोजना लागत का 10 प्रतिशत जो भी अधिक हो मार्जिनमनी के रूप में देय होगी.
4रूपए 150 लाख से अधिक10 प्रतिशत अथवा 20 लाख जो भी कम को मार्जिन मनी के रूप में दी जायेगी.

योजना के अंतर्गत स्वयं का अंशदान

क्र.सं. श्रेणीस्वयं अंशदान
1सामान्य कुल परियोजना लागत का 10 प्रतिशत
2अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला, दिव्यांग कुल परियोजना लागत का 5 प्रतिशत

One District One Product Scheme 2023 के मुख्य तथ्य

  • स्थानीय शिल्प का संरक्षण एवं विकास/कला और क्षमता का विस्तार,
  • आय में वृद्धि एवं स्थानीय रोजगार का सृजन (रोजगार हेतु पलायन में भी कमी होगी),
  • उत्पाद की गुणवत्ता में सुधार एवं दक्षता का विकास,
  • उत्पादों की गुणवत्ता में बदलाव (पैकिंग व ब्रांडिंग द्वारा),
  • उत्पादों को पर्यटन से जोड़ा जाना (लाइव डेमो तथा काउंटर सेल – उपहार एवं स्मृतिकाओं द्वारा),
  • क्षेत्रीय असंतुलन द्वारा उत्पन्न होने वाली आर्थिक विसंगतियों को दूर करना,
  • राज्य स्तर पर ओ.डी.ओ.पी. के सफल संचालनोपरांत इसे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उठाना ।

UP One District One Product Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा की गयी है.
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के लघु, मध्यम, एवं पारम्परिक उद्योगों ((Small, Medium, and Traditional Industries)) के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
  • One District One Product Scheme के माध्यम से पारम्परिक कारीगरों को रोजगार मिलेगा जिससे उनकी आय में बृद्धि होगी एवं उनका सामाजिक जीवन-स्तर ऊँचा उठेगा.
  • इस योजना का लाभ छोटे स्थानीय कारोबारियों, शिल्पियों, बुनकरों एवं उद्यमियों को प्रदान किया जायेगा
  • वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट स्कीम के माध्यम से प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे एवं बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी.
  • इस योजना को बढ़ावा देने के लिए कारीगरों को नयी तकनीकों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा.
  • एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से प्रत्येक जिले के उत्पाद (Product) का चयन वहां की परंपरा एवं उपलब्धता के आधार पर किया जाएगा. जैसे आगरा चमड़ा उत्पाद के लिए, फिरोजाबाद काँच की चुडियो के लिए, इलाहाबाद अमरुद फ्रूट प्रोसेसिंग के लिए आदि |
  • Uttar Pradesh One District One Product Scheme ले सफल कार्यान्वयन के बाद, सभी उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिलेगी। इसके अलावा, ये उत्पाद ब्रांड बन जाएंगे और ब्रांड यूपी (Brand UP) की पहचान भी बन जाएग़ी।

One District One Product के अंतर्गत जनपदवार चयनित उत्पादों की सूची

जिले का नामउत्पाद का नामजिले का नामउत्पाद का नाम 
आगराचमड़ा उत्पादहापुड़होम फर्निशिंग
अमरोहावाद्य यंत्र (ढोलक)हाथरसहैंडलूम
अलीगढ़ताले एवं हार्डवेयरहमीरपुरहींग
औरेयादूध प्रसंस्करण (देसी घी)जालौनजूते
आजमगढ़काली मिट्टी की कलाकृतियाँजौनपुरहस्तनिर्मित कागज कला
आंबेडकर नगरवस्त्र उत्पादझांसीऊनी कालीन (दरी)
अयोध्यागुड़कौशाम्बीसॉफ्ट ट्वॉयज
अमेठीमूँज उत्पादकन्नौजखाद्य प्रसंस्करण (केला)
बदायूज़री जरदोज़ी उत्पादकुशीनगरइत्र
बागपतहोम फर्नीशिंगकानपुर देहातकेला फाइबर उत्पाद
बहराइचगेहूँ डंठल (हस्तकला) उत्पादकानपुर नगरएल्युमिनियम बर्तन
बरेलीज़री-ज़रदोज़ीकासगंजचमड़ा उत्पाद
बलियाबिंदी उत्पादलखीमपुरखीरीज़री-जरदोज़ी
बस्तीकाष्ठ कलाललितपुरजनजातीय शिल्प
बलरामपुरखाद्य प्रसंस्करण (दाल)लखनऊज़री सिल्क साड़ी
भदोहीकालीन (दरी)महाराजगंजचिकनकारी एवं ज़री ज़रदोज़ी
बांदाशज़र पत्थर शिल्पमेरठफर्नीचर
बिजनौरकाष्ठ कलामहोबाखेल की सामग्री
बाराबंकीवस्त्र उत्पादमिर्ज़ापुरगौरा पत्थर
बुलंदशहरसिरेमिक उत्पादमैनपुरीकालीन
चंदौलीज़री-ज़रदोज़ीमुरादाबादतारकशी कला
चित्रकूटलकड़ी के खिलौनेमथुराधातु शिल्प
देवरियासजावट के सामानमुज़फ्फर नगरसैनिटरी फिटिंग
इटावावस्त्र उद्योगमऊगुड़
एटाघुंघरू, घंटी एवं पीतल उत्पादपीलीभीतवस्त्र उत्पाद
फरुखाबादवस्त्र छपाईप्रतापगढ़बांसुरी
फतेहपुरबेटशीट एवं आयरन फैब्रीकेशन वर्क्सप्रयागराजखाद्य प्रसंस्करण (आंवला)
फ़िरोज़ाबादकांच के उत्पादरायबरेलीकाष्ठ कला
गौतमबुद्ध नगररेडीमेड गार्मेंटरामपुरपैचवर्क के साथ एप्लिक वर्क, जरी पैचवर्क
गाज़ीपुरजूट वॉल हैंगिंगसंत कबीर नगरब्रासवेयर
गाज़ियाबादअभियांत्रिकी सामग्रीशाहजहांपुरज़री-ज़रदोज़ी
गोंडाखाद्य प्रसंस्करण (दाल)शामलीलौहकला
गोरखपुरटेराकोटासहारनपुरलकड़ी पर नक्काशी
श्रावस्तीजनजातीय शिल्पसोनभद्रकालीन
संभलहस्तशिल्प (हॉर्न-बोन)सुल्तानपुरमूँज उत्पाद
सिद्धार्थनगरकाला नमक चावलउन्नावज़री-जरदोज़ी
सीतापुरदरीवाराणसीबनारसी रेशम साड़ी

एक जनपद एक उत्पाद योजना की पात्रता

  • आवेदक उत्तरप्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • योजना के अंतर्गत उद्योग सेवा एवं व्यवसाय क्षेत्र में वित्त पोषण में सहायता की सुविधा सम्बंधित जनपद हेतु चिन्हित ओडीओपी उत्पाद की इकाइयों को ही प्राप्त होगी.
  • आवेदक को किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक/वित्तीय संस्था/सरकारी संस्था इत्यादि का चूककर्ता नहीं होना चाहिए.
  • आवेदक द्वारा पूर्व में संचालित प्रधानमंत्री रोजगार योजना, वर्तमान में संचालित रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री रोजगार योजना या केंद्र अथवा राज्य सरकार द्वारा संचालित अन्य किसी रोजगार योजना में लाभ न प्राप्त किया हो.

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

ऐमज़ॉन कला हाट एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया (ODOP Application Form PDF)

  • सर्वप्रथम आपको एक जनपद एक उत्पाद योजना उत्तर प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
one district one product scheme
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “क्रेता एवं विक्रेता प्लेटफार्म” टैब में से आपको “ऐमेज़ॉन” के ऑप्शन के अंतर्गत “विक्रेता
    ” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद “Amazon KalaHaat Application Form” खुल जाएगा.
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, व्यवसाय नाम, व्यवसाय का पता, जिला, राज्य, और पिन कोड आदि सूचनाएं दर्ज करनी होगी.
  • सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपको “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

One District One Product Yojana (ODOP) लाभ राशि योजना में आवेदन कैसे करें?

one district one product shceme apply online
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन करें” मेनू में जाकर “ओडीओपी लाभ राशि योजना” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
ek janpad ek utpad yojana
one district one product yojana registration
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
ek janpad ek utpad yojana registration form
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे योजना, नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य, जिला एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Uttar Pradesh Disability Pension Scheme 2023

e-Sathi Portal Uttar Pradesh

e-District Portal Uttar Pradesh

ओडीओपी प्रशिक्षण व टूलकिट योजना में आवेदन की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एक जनपद एक उत्पाद योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको “ऑनलाइन आवेदन करें” मेनू में जाकर “ओडीओपी प्रशिक्षण व टूलकिट योजना” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद प्रदर्शित हुए अगले पेज में आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे योजना, नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य, जिला एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों, यदि आपको एक जनपद एक उत्पाद योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके आलावा आप हेल्पलाइन नंबर 18001800888 पर कॉल करके भी अधिक जानकारी हांसिल कर सकते हैं.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: