Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

E dharti : Apna Khata Rajasthan 2023 भूलेख, भू नक्शा, जमाबंदी नकल, गिरदावरी रिपोर्ट online apnakhata.raj.nic.in

e dharti Rajasthan | ApnaKhata online kaise dekhe | E dharti Apna khata.in | राजस्थान अपना खाता | खाता खसरा नकल राजस्थान | apnakhata.raj.nic.in | राजस्थान खाता नकल ऑनलाइन जमाबंदी | भू नक्शा राजस्थान | खेत का नक्शा राजस्थान | Bhulekh Rajasthan | अपना खाता 2023

Rajasthan Apna Khata Jamabandi Nakal Khasra Number 2023: राज्य सरकार ने अपना खाता राजस्थान नाम की एक नई वेबसाइट को शुरू किया है। इसे ई-भूमि पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। तो आइए बात करते हैं Apna Khata Rajasthan e dharti portal के बारे में। राजस्थान के लोग अपने खेत या जमीन का पूरा विवरण ऑनलाइन चेक कर सकते है इसके साथ ही आप खसरा नक्शाखतौनीजमाबंदी नकल और गिरदावरी रिपोर्ट online apnakhata e dharti portal की मदद से प्राप्त कर सकते है.

Rajasthan Apna Khata Portal– राज्य सरकार द्वारा राज्य सरकार द्वारा विकसित किया गया एक ऐसा पोर्टल है, जिसके अंतर्गत अब राजस्थान से जुड़ी सभी जमीनी भूखंड आदि के बारे में पूरी खबर अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर मिलेगी। इसके अलावा आज हम ये भी बताएंगे कि Jamabandi और bhunaksha khasra map ऑनलाइन कैसे चेक करें. सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े और कमेंट करके हमें अपनी प्रतिक्रिया जरुर दें.

आपको अपना खाता वेबसाइट पर केवल अपना खाता संख्या डालना है। इतना डालने पर आपको आपके मोबाइल फोन पर आपके भूमि से संबंधित सारी जानकारी प्रदान की जाएगी। आप यदि चाहें तो अपनी जमीन से संबंधित सभी जानकारी को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर पीडीएफ फाइल के रूप में रख सकते हैं।

e dharti rajasthan apna khata

Apna Khata Rajasthan 2023

ई धरती राजस्थान पोर्टल – सरकार ने राज्य के लोगों के लिए एक नई सुविधा के रूप में अपना खाता नाम से एक पोर्टल शुरू किया है। जिसकी सहायता से आप अपने ज़मीन का विवरण, अपनी खेती का खसरा नंबर, भूमि रिकॉर्ड,  खेत की जमाबंदी, नकल, भूमि का नक्शा आदि ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं। यदि आप किसान है तो अब आपको बार बार सरकारी कार्यालयों की चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. राजस्थान अपना खाता वेबसाइट में सभी लोगों की भुलेख दर्ज किया गया है ताकि लोगों का कीमती समय बचे, और घर बैठे अपनी भूमि संबंधित सभी जानकारी और जरूरी दस्तावेज़ देख सकें।

Apna khata Rajasthan (e Dharti) Overview

इस आर्टिकल के जरिए आप राजस्थान राज्य में कहीं पर भी स्थित जमीन के विषय में जरूरी जानकारी, खसरा, खतौनी संख्या, नक्शा, गिरदावरी रिपोर्ट इत्यादि की आनलाइन एक क्लिक से देख सकते हैं।

पोर्टल का नामराजस्थान अपना खाता
किसके द्वारा लांच किया गयाराजस्थान सरकार
विभाग का नाम राजस्व मंडल राजस्थान
लाभार्थी राजस्थान के सभी नागरिक जो भूमि धारक है
उद्देश्य भूमि की सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराना
Apna khata e dharti Rajasthanhttp://apnakhata.raj.nic.in/
फसल गिरदावरी रिपोर्टClick Here

Apna Khata Rajasthan Portal का उद्देश्य क्या है?

  • राजस्थान अपना खाता का मुख्य उद्देश्य है कि लोगों को अपनी जमीन के काम के लिए, कागजात के लिए, जमाबंदी के लिए, पटवारखाने के चक्कर लगाने पड़े और एक ही जगह पर भूमि से संबंधित जानकारी मिल सके।
  • प्रस्तुत योजना का मुख्य उद्देश्य सभी लाभार्थियों को जो अपना खाता राजस्थान से जुड़े हुए हैं उन्हें लाभ पहुंचाना है। तथा आनलाइन ही भूमि से जुड़े सभी दस्तावेज, भू-लेख, रिकार्ड्स को घर बैठे लोगों तक पहुंचाना है।
  • इसके अतिरिक्त आप यह भी जान सकते हैं कि जमीन किस व्यक्ति की है, खाता संख्या किसके नाम पर है। तथा ज़मीन पर मालिकाना हक किसका है। या जमीन का कोई मालिक है या नहीं।
  • यदि कोई जमीन खरीदता है तो भी इस वेबसाइट के जरिए आप यह जान सकते हैं कि उस जमीन पर बैंक लोन देगा या नहीं। इसके साथ-साथ आप फसल बीमा का भी लाभ उठा सकते हैं।
  • इस योजना से आपका समय और धन दोनों ही बचत होता है।‌ अब आपको ज़मीन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। आप घर बैठे ही आनलाइन भूमि विवरण अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं। 

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना पंजीयन ऑनलाइन

बता दें, सरकार की नई पहल से राज्य के लोगों को काफी हद तक फायदा हुआ है। और वह घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल फोन पर अपनी भूमिका रिकॉर्ड देख सकते हैं। अपना खाता राजस्थान को ई-धरती (E-Dharti) के नाम से भी जाना जाता है।

Rajasthan E Dharti Apna Khata के लाभ

  • राजस्थान अपना खाता पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ है कि राज्य का नागरिक अपना खाता पोर्टल के माध्यम से किसी भी जमीन का खसरा नंबर, और जमाबंदी का पता लगा सकता है।
  • लोगों को खसरा नंबर, नकल के लिए पटवारखाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • इससे आपका समय और धन दोनों ही बचत होगा।
  • इससे समाज में कालाबाजारी पर नजर रखी जाएगी।
  • इस पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन ही घर बैठे सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  • समय की बचत भी होगी।
  • राज्य के लोग घर बैठे खाता नंबर डालकर भूमि का रिकॉर्ड जैसे कि खसरा नक्शा, खतौनी, नकल गिरधारी की रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस पोर्टल का लाभ लेने के लिए राजस्थान स्थाई निवासी होना चाहिए, वह किसी भी कोने में जाकर अपनी जमीन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकता है।

प्रतिलिपि शुल्क

सीरियल नंबरअभिलेख का नामपरिमाण शुल्क
1जमाबंदी प्रतिलिपि10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹10 ₹5
2नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए₹20
3नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिए₹20

Apna khata Rajasthan Jamabandi Nakal Online कैसे देखें?

अगर आप अपना खाता राजस्थान जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन देखने के इच्छुक है तो आप नीचे दिए सभी सभी विकल्पों को ध्यानपूर्वक और फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की अधिकारी वेबसाइट को ओपन करना है। जिसकी लिंक आपको हमारे द्वारा प्रस्तुत की गई है। http://apnakhata.raj.nic.in/
  • इसके बाद आपके सामने एक राजस्थान का नक्शा बना हुआ होगा, इसमें आप अपने जिले का चुनाव कीजिए।
E-dharti apna khata rajasthan
  • जिले का चुनाव करने के बाद आपके सामने तहसील का नक्शा दिखाई देगा।
  • इसमें आप अपनी तहसील चुने।
  • उसके बाद आपको सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमे आपको गांव का चयन करना है
Rajasthan Apna Khata Tehsil list
  • चयन करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम,
  • अपने गांव का नाम डालना होगा।
rajasthan apna khata
  • आपको नीचे एक नकल जारी करने के लिए एक विकल्प सेक्शन दिया हुआ होगा। उसका चुनाव करना है।
  • बता दे यहां आपको यह बताना होगा कि आप आवश्यक जमाबंदी नकल की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित जानकारी में से किसी एक का चयन करना होगा। खाता संख्या से, खसरा संख्या से, नाम से, यूआरएन या जीआरएन से।
E-dharti apna khata
  • इसमें आप कोई भी एक विकल्प चुन सकते हैं यदि आप खाता नंबर का चुनाव करते हैं तो उसमें आपको खाता संख्या डालकर अपने जमाबंदी नकल ऑनलाइन देख सकते हैं
  • अंत में आपके सामने भूमि का पूरा विवरण आ जाएगा। आप यदि चाहें तो अपनी भूमि विवरण का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं।
rajasthan jamabandi pratilipi

Rajasthan Bhu Naksha Khasra Download कैसे करे?

भू नक्शा खसरा राजस्थान देखने के लिए आपको नीचे बताये गयी सभी पॉइंट्स को फॉलो करना होगा-

  • भू नक्शा देखने के लिए या डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद एक पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर पूछी गई जानकारी आपको भरनी है।
  • इसमें आपको अपने जिले का नाम, शहर का नाम, और अपने गांव का नाम भरना है।
  • अब आपको खसरा नंबर पर क्लिक करना है। आपके आपका मैप दिखाई देगा। आप इस नक़्शे को डाउनलोड कर सकते है और पीडीएफ फाइल सेव कर सकते है।

ई-मित्र लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपना खाता, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “ई-मित्र लॉगिन (Login)” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
apna khata rajasthan e mitra login
  • इस पेज में आपको उपयोग कर्ता का नाम, पासवर्ड और सत्यापन कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप e-mitra लॉगिन कर पाएंगे।

राजस्थान फसल गिरदावरी रिपोर्ट | खसरा गिरदावरी रिपोर्ट कैसे देखे ?

राजस्थान सरकार द्वारा गिरदावरी रिपोर्ट को ऑनलाइन देखने के लिए एक पोर्टल लांच किया है। खसरा गिरदावरी रिपोर्ट ऑनलाइन देखने के लिए निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
girdavari report
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको जिला, तहसील, गाँव, फसल और सम्वत का चयन करना है।
  • सभी विवरणों का चयन करने के बाद “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद गिरदवारी फसल रिपोर्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगी।
  • यहाँ से आप राजस्थान फसल/खसरा गिरदावरी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

इच्छुक उम्मीदवार जो Rajasthan E dharti namantaran avedan करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नामांतरण के ऑनलाइन आवेदन करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपको एक फॉर्म दिखाई देगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, पिता का नाम, पता, जिला, गांव आदि विवरण भरना होगा.
  • सभी विवरण भरने के सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप खाता नामांतरण के लिए बड़ी आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया (E dharti namantaran status)

  • सर्वप्रथम आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नामांतरण की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
  • इस पेज में आपके सामने जिलों की सूची खुल जायेगी.
  • अपने जिले के नाम पर क्लिक करें.
  • अब नामांतरण की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Dharaa – Apna khata Rajsthan App play store से download कैसे करे?

  • अपना खाता राजस्थान मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ.
  • प्ले स्टोर खुलने के बाद सर्च बॉक्स में Apna Khata Rajasthan टाइप करके सर्च करें.
  • अब आपके सामने Dharaa | Apna Khata Rajasthan मोबाइल एप्प खुल जाएगा.
  • इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके एप इनस्टॉल कर लें.
  • इसके बाद आप अपने राजस्थान भूमि अभिलेख से जुडी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

Apna Khata – Rajasthan ( अपना खाता – राजस्थान ) मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आप अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन के गूगल प्ले स्टोर में जाएँ।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में “Apna Khata – Rajasthan” टाइप करके सर्च करें।
  • अब आपके सामने Apna Khata – Rajasthan Mobile App खुल जाएगा।
apna khata rajasthan mobile app
  • अब आपको “Install” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद मोबाइल एप डाउनलोड हो जाएगा।

Direct Link to Download – Apna Khata – Rajasthan Mobile App

अपना खाता राजस्थान भूलेख नक्शा अपने नाम से खोजें

जिलों के नामआधिकारिक वेबसाइटजिलों के नामआधिकारिक वेबसाइट
अजमेरयहां क्लिक करेंबीकानेरयहां क्लिक करें
अलवरयहां क्लिक करेंबूंदीयहां क्लिक करें
बांसवाड़ायहां क्लिक करेंचित्तौड़गढ़यहां क्लिक करें
बारांयहां क्लिक करेंचुरुयहां क्लिक करें
बाड़मेरयहां क्लिक करेंडोसायहां क्लिक करें
भरतपुरयहां क्लिक करेंधौलपुरयहां क्लिक करें
भीलवाड़ायहां क्लिक करेंडूंगरपुरयहां क्लिक करें
हनुमान नगरयहां क्लिक करेंजयपुरयहां क्लिक करें
जालौरयहां क्लिक करेंपालीयहां क्लिक करें
झालावाड़यहां क्लिक करेंप्रतापगढ़यहां क्लिक करें
झुंझुनूयहां क्लिक करेंराजसमंदयहां क्लिक करें
जोधपुरयहां क्लिक करेंसवाई माधोपुरयहां क्लिक करें
करौलीयहां क्लिक करेंसीकरयहां क्लिक करें
कोटायहां क्लिक करेंसिरोहीयहां क्लिक करें
नागौरयहां क्लिक करेंश्रीगंगानगरयहां क्लिक करें
टोंकयहां क्लिक करेंउदयपुरयहां क्लिक करें

राजस्व अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको अपना खाता, राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “राजस्व अधिकारी लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको यूज़रनेम, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।

RAJASTHAN APNA KHATA Customer Care

आप किसी भी प्रकार की सहायता के लिय नीचे दिए गए वर्तमान पते या HELPLINE NUMBER पर संपर्क कर सकते है, नोडल एजेंसी का एड्रेस कुछ इस प्रकार है:-

Full Address – राजस्व मंडल राजस्थान, टोडरमल मार्ग, सिविल लाइंस, अजमेर।

अधिक जानकारी के लिए, राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल और खसरा नंबर अपना खाता ऑनलाइन देखें। हमारे आर्टिकल को पूर्ण पढने के लिय आपका धन्यवाद।

राजस्थान सरकार की अन्य योजनाओं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.

यह भी पढे :

Kisan Karj Mafi Yojana list Rajasthanजन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023
Pradhan Mantri Fasal Bima YojanaPM Awas Yojana List 2022-23

Apna Khata Rajasthan: FAQs

अपना खाता राजस्थान पोर्टल क्या है?

इस पोर्टल के जरिये राजस्थान के लोग अपनी जमीन से जुडी सभी जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. Apna khata e dharti Rajasthan का उपयोग कर जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा इत्यादि की जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

क्या हम अपने जमाबंदी नक़ल या भूमि के विवरण को मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं?

जी हाँ, आप मोबाइल के माध्यम से ही अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर जाकर जमाबंदी और भूमि से जुडी सभी जानकारी मोबाइल से प्राप्त कर सकते हो.

अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट http://apnakhata.raj.nic.in/ है.

क्या मुझे अपनी जमीन का विवरण देखने के लिए पैसे देने पड़ेंगे?

जी नहीं, यदि आप अपना खोता पोर्टल के माध्यम से अपनी जमीन से जुडी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो इसके लिए आपको पैसे नहीं देने पड़ेंगे.

राजस्थान ई-भूमि पोर्टल में आप क्या-क्या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं?

राजस्थान ई-भूमि पोर्टल में आप भूमि विवरण (खसरा खतौनी, नक्शा, जमाबंदी नकल, गिरदावरी रिपोर्ट आदि) प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान भू-नक्शा डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

राजस्थान भू-नक्शा को डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट bhunaksha.raj.nic.in है.

अपना खाता जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें?

हमने लेख में राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नक़ल, खसरा-खतौनी, भू-नक्शा देखने की प्रक्रिया साझा कर दी है. अधिक जानकारी के लिए लेख को पूरा जरुर पढ़ें.

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: