Ayushman bharat – Sarbat Sehat Bima Yojana 2020|Sarbat Sehat Bima Yojana Registration 2020|पंजाब महात्मा गांधी सरबत सेहत बीमा योजना (MGSSBY)|Sarbat Sehat Bima Yojana Scheme Punjab Online Registration|सरबत सेहत योजना लाभार्थी सूची में देखें अपना नाम
Sarbat Sehat Bima Yojana 2020: यदि आप पंजाब निवासी है तो आपके लिए यह लेख बहुत महत्वपुर्ण है, आज इस लेख के माध्यम से आपको पंजाब सरकार द्वारा लागु की गई Sarbat Sehat Bima Yojana 2020 पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के बारे में बताने जा रहे है, और साथ ही आप इस योजना में लाभर्थियो की सूचि कैसे देखते है इसके बारे में आपको step by Step बतायेगे, आप हमारे साथ बने रहें और हमारे लेख को बुकमार्क करना न भूलें। अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करना न भूलें।
Table of Contents
Sarbat Sehat Bima Yojana Scheme, सरबत सेहत योजना मिलेगा 5 लाख तक का
पंजाब सरकार अपने राज्य के सभी गरीब परिवार के लिए एक योजना लेकर आया है जिसका नाम है आयुष्मान भारत-सरबत सेवा बीमा योजना (Ayushman Bharat-Sarbat Sehat Bima Yojana (AB-SSBY). इस योजना के माध्यम से देश सभी गरीब परिवार को 5 लाख तक का बीमा दिया जाता है, जिससे वह राज्य के किसी भी सरकारी या फिर प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज इस कार्ड के माध्यम से करा सकते है। इस योजना के तहत राज्य के 75% जनसंख्या को वित्तीय सुविधा दीजानी है।
Ayushman Bharat Sarbat Sehat Bima Yojana Highlights
योजना का नाम | सरबत सेहत बीमा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | पंजाब सरकार द्वारा |
उद्देश्य | आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | पंजाब राज्य के लोग |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://shapunjab.in/ |
Ayushman Bharat-Sarbat Sehat Bima Yojana (AB-SSBY) के फायदे
इस योजना के तहत 14.86 लाख SECC लाभपात्र परिवारों को सुविधा देने का खर्च केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा 60:40 के अनुपात में वहन किया जाना है। बाकी बचें 28.27 लाख लाभार्थियों को बीमे की सुविधा देने का प्रावधान है। प्रति वर्ष Ayushman Bharat-Sarbat Sehat Bima Yojana के तहत 5 लाख रुपये का कैशलेस स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है।
- सरकार द्वारा प्रति वर्ष परिवार को सालाना 5 लाख तक का बीमा दिया जाता है।
- पंजाब और चंडीगढ़ के सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज किया जा सकता है।
- विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए 1396 पैकेज उपलब्ध है।
- इस योजना के तहत पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर किया जाएगा।
- सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए 124 पैकेज है।
- उपचार से 3 दिन पहले आपको अस्पताल में भर्ती होना और 15 दिन का अस्पताल में भर्ती होने का खर्च शामिल है।
- इस योजना एक तहत लाभार्थी पंजाब और चंडीगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
आयुष्मान भारत पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना के पात्र कौन-कौन होंगे?
इस योजना के तहत निम्नलिखित लोग पात्र होंगे:-
बीपीएल कार्ड धारक
छोटे ब्यापारी
किसान परिवार
और श्रमिक लोग
सरबत सेहत बीमा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
पात्रता
- आवेदक पंजाब राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- आवेदक बीपीएल गरीबी रेखा के परिवार से सम्बंधित होना चाहिए.
- उम्मीदवार के पास राशन कार्ड होना चाहिए।
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Ayushman Bharat-Sarbat Sehat Bima Yojana के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
Sarbat Sehat Bima Yojana के आवेदन करने के लिए सरकार लाभपात्रियों को सुविधाएं मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार ने सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में 22 जिला को कोऑरडीनेटर नियुक्त किया है। अब इस योजना को पुरे देश भर में पहुंचने के लिए जगह-जगह पर कैप लगाए जायेगे, अधिकांश लोग इस योजना से लाभ भी ले रहें है।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना 2020 की लाभार्थी सूची कैसे देखते है?
Ayushman Bharat -पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट में नाम 2 तरीके से चेक कर सकते है।
Aadhaar No./ Smart Ration Card No./ PAN No./ Construction Worker ID No./ Journalist ID No.
- सबसे पहले आपको https://www.shapunjab.in/eligibilitycheck लिंक पर जाना होगा। आप दी गई लिंक के माध्यम से भी आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।
- अब आपको अपने आधार कार्ड/ राशन कार्ड/ पैन नंबर या वर्कर आईडी का नंबर लिखना है।
- अब आपको पांच नंबर का कैप्चा डालना है जो स्क्रीन पर दिया है।
- अब आपको चेक स्टेटस पर क्लिक करना है।
पंजाब सरबत सेहत बीमा योजना लिस्ट में नाम देखें (Search by Name)
- इस तरीके से आप जिले और नाम और आधार के आखरी नंबर से पता कर सके है।
- सबसे पहले आपको उसी लिंक पर क्लिक करना है जो आपको ऊपर दी गई है।
- अब आपको अपने जिले का नाम चुनना है।
- अब अपना नाम लिखना है।
- अब आपको आधार कार्ड के लास्ट के चार नंबर लिखने होंगे।
- अब आपको इस पिता का नाम डालना है।
- अब आपको पांच अंकों का कैप्चा कोड डालना है।
- चेक स्टेटस पर क्लिक करें
सरबत सेहत बीमा योजना हॉस्पिटल लिस्ट
सरबत सेहत बीमा योजना में 484 प्राइवेट व 207 सरकारी अस्पताल शामिल है. इन सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों की सूची आप इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है. निचे हम आपको सरबत सेहत बीमा योजना हेतु अधिकृत अस्पतालों की सूची कैसे देखनी है इसकी प्रक्रिया बताने जा रहें है.
- सर्प्रथम आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- उसके बाद होम पेज पर आपको “Hospital” मेनू में जाकर “Empanlled Hospital” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको Goverment/ private Hospital, District, और Speciality का चयन करके “search” बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर सरबत सेहत बीमा योजना अस्पतालों की सूची आ जाएगी.
यह भी देखें >> पंजाब घर घर रोजगार योजना: ऑनलाइन आवेदन, pgrkam.com रजिस्ट्रेशन
यह भी देखें >> पंजाब राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन देखें –