Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Aaple Sarkar Portal: Registration, Login aaplesarkar.mahaonline.gov.in | महाराष्ट्र आपले सरकार ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म Pdf

Maharashtra Aaple Sarkar Portal Online | Aaple Sarkar Registration | aaplesarkar.mahaonline.gov.in | Maharashtra Aaple Sarkar Portal Login, Certificates, Documents

Maharashtra Aaple Sarkar Portal: महाराष्ट्र सरकार ने नागरिकों की सुविधा के लिए Aaple Sarkaar Online Portal लांच किया है. इस पोर्टल पर, आप विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हो. सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

आप इस पोर्टल के माध्यम से सभी प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. अब आपको किसी भी प्रकार के प्रमाण-पत्र के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. इसकी मदद से आप सभी प्रमाण-पत्र ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे. दोस्तों इस आर्टिकल में “MahaOnline Aaple Sarkar Portal” में कैसे पंजीकरण कर सकते हो, तथा इस पोर्टल पर कौन-कौन से विभाग जुड़े हुए है, तथा कौन-कौन से सुवधाएं उपलब्ध है आदि जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ें.

Maharashtra Aaple Sarkar Portal

राज्य के लोग घर बैठे ही विभिन विभागों द्वारा प्रदत्त सेवाओं का लाभ ले सकेंगे. इस पोर्टल पर राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि एवं वित्त विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, और अन्य विभागों द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं का लाभ उठा सकते है.

Maharashtra Aaple Sarkar Portal Online Registration aaplesarkar.mahaonline.gov.in

Aaple Sarkar Portal Details

पोर्टल का नामAaple Sarkar Portal
शुरू किया गयामहाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा
लॉन्च की गयीमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री द्वारा
लाभार्थीराज्य के सभी लोगों के लिए
सेवाएंविभिन्न विभागों से उपलब्ध और सभी प्रकार के प्रमाण पत्र ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटaaplesarkar.mahaonline.gov.in

Also Read: Maharashtra Vidhwa Pension Yojana 2022

आपले सरकार पोर्टल पर जुड़े हुए विभागों की सूची (Departmental Wise Services Available at Aaple Sarkar Portal)

Aaple Sarkar Portal पर निम्नलिखित विभाग जुड़े हुए है, आप ऑनलाइन इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर इन सभी विभागों द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है :-

  • महसूल विभाग
  • ग्रामविकास व पंचायत राज विभाग
  • कामगार विभाग
  • जलसंपदा विभाग
  • उद्योग विभाग
  • वन विभाग
  • नोंदणी व मुद्रांक विभाग
  • सहकार, पणन आणि वस्त्रोद्योग विभाग
  • विधी व न्याय विभाग
  • गृह विभाग
  • परिवहन विभाग
  • उद्योग विभाग
  • बृहन्मुंबई महानगरपालिका
  • गृहनिर्माण विभाग – म्हाडा
  • गृहनिर्माण विभाग – मुंबई इमारत दुरुस्ती व पुनरबांधणी मंडळ
  • गृहनिर्माण विभाग – झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण
  • महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण विभाग
  • नगर विकास
  • महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडळ
  • महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडळ
  • नागपूर महानगरपालिका
  • सामाजिक न्याय व विशेष सहाय्य विभाग
  • वैद्यकीय शिक्षण आणि औषध विभाग – आयुष
  • वैद्यकीय शिक्षण आणि औषध विभाग – MIMH
  • वैद्यकीय शिक्षण आणि औषध विभाग – DMER
  • उच्च व तंत्रशिक्षण विभाग
  • गृह विभाग – महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड
  • पर्यटन व सांस्कृतीक कार्य विभाग – दर्शनिका विभाग
  • पर्यटन व सांस्कृतीक कार्य विभाग – पुराभिलेख संचालनालय
  • महिला व बाल विकास विभाग
  • सार्वजनिक आरोग्य विभाग
  • आदिवासी विकास विभाग
  • कृषी, पशुसंवर्धन व दुग्धव्यवसाय विकास विभाग
  • मत्स्यव्यवसाय विभाग
  • शालेय शिक्षण व क्रीडा विभाग
  • कृषी
  • वित्त विभाग
  • अन्न, नागरी पुरवठा व ग्राहक संरक्षण विभाग
  • पर्यटन व सांस्कृतीक कार्य विभाग – सांस्कृतिक कार्य संचालनालय
  • पर्यटन व सांस्कृतीक कार्य विभाग – पर्यटन विकास महामंडळ
  • पर्यटन व सांस्कृतीक कार्य विभाग – पु.ल.देशपांडे महाराष्ट्र कला अकादमी
  • पर्यटन व सांस्कृतीक कार्य विभाग – रंगभूमी परिनिरीक्षण मंडळ
  • भूमि अभिलेख विभाग
  • उर्जा विभाग
  • राज्य उत्पादन शुल्क विभाग
  • अल्पसंख्यांक विकास विभाग
  • नगर विकास विभाग

Services Available at Aaple Sarkar Portal (आपले सरकार पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं)

Aaple Sarkar Maharashtra Online Portal पर सेवाएं उपलब्ध हैं :-

  • पहाड़ी क्षेत्र में निवास का प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • अस्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • आयु राष्ट्रीयता और अधिवास प्रमाण पत्र
  • सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट
  • वरिष्ठ नागरिक प्रमाण पत्र
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए अनुमति
  • लघु भूमि धारक प्रमाण पत्र
  • शपथ पत्र का सत्यापन
  • डुप्लीकेट मार्कशीट
  • कृषक प्रमाण पत्र
  • अधिकारों की प्रमाणित प्रतिलिपि रिकॉर्ड
  • डुप्लीकेट माइग्रेशन सर्टिफिकेट डुप्लीकेट पासिंग सर्टिफिकेट
  • सरकारी वाणिज्यिक परीक्षा प्रमाण पत्र सुधार आदि

Benefits of Aaple Sarkar Portal

  • इस पोर्टल के माध्यम से महाराष्ट्र के नागरिक विभिन्न द्वारा प्रदान की गयी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.
  • इससे आवेदकों का समय बचेगा.
  • इस पोर्टल का उपयोग करना बिलकुल आसान है.
  • उपयोगकर्ताओं को सेवाएं जल्दी मिलेगी.

Important Documents

  • आवेदक का फोटोग्राफ
  • फोटो आईडी प्रूफ (Photo ID Proof) (फोटो आईडी प्रूफ के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए)
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • राशन कार्ड
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट

Address Proof- एड्रेस प्रूफ के लिए आप निम्न में से कोई सा भी दस्तावेज दिखा सकते हैं:

  • आधार कार्ड (पीओए),
  • वोटर आईडी कार्ड (पीओए),
  • राशन कार्ड, पासपोर्ट (पीओए),
  • ड्राइविंग लाइसेंस (पीओए),
  • 7/12 और 8 ए के अर्क, संपत्ति कर रसीद,
  • संपत्ति की प्रतिलिपि,
  • पानी का बिल,
  • बिजली बिल,
  • टेलीफोन बिल या किराए की रसीद

आपले सरकार पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें? (Registration Process at aaplesarkar.mahaonline.gov.in)

यदि आप इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है, यहाँ हम आपको Aaple Sarkar Portal पर खुद को पंजीकरण कैसे करना है इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को MahaOnline Aaple Sarkar की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट:- https://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/en/Login/Login
  • पोर्टल खुलने के बाद “New User ? Register Here” लिंक पर क्लिक करना है.
Aaple Sarkar Portal Registration
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा, जहाँ से आपको “Option 1” or “Option 2” अपनाने की आवश्यकता है।
  • यदि आप “Option 1” चुनने पर आपको अपना जिला, 10 अंकों का मोबाइल नंबर, आवेदनकर्ता का नाम और गेट ओटीपी पर क्लिक करना होगा।
Aaple Sarkar Portal Registration
  • और यदि आप “Option 2” चुनते हैं तो आपको एक नाम, पिता का नाम, आयु, जन्म तिथि, आयु, लिंग, व्यवसाय, पता, मोबाइल नंबर, पैन नंबर, उपयोगकर्ता नाम, ईमेल आदि दर्ज करना होगा।
Aaple Sarkar Portal Registration
  • यहां अपने फोटोग्राफ और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • अस्वीकरण पढ़ें और चेकबॉक्स पर टिक करें।
  • पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए रजिस्टर विकल्प पर क्लिक करें।

Income Certificate Application Process Details

आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे आसन भाषा में बताई जा रही है-

  • सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और अपनी यूजरनाम और पासवर्ड डालें।
  • अब मेनू बार पर “राजस्व विभाग” ऑप्शन पर आये और प्रमाणपत्र विकल्प का चयन करें
  • अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा, उसमे अपनी सभी जानकारी भरे और दस्तावेज़ अपलोड करें
  • इसके बाद अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करें.

Aaple Sarkar mahaonline Application Status

यदि आपने आपले सरकार पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी सेवा अथवा प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया है, तो आप निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करके आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम आपको आपले सरकार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट aaplesarkar.mahaonline.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Your Application” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक नयी विंडो ओपन होगी.
  • यहाँ पर आपको विभाग, सेवा एवं आपने जिस प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन किया है, उसका चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके “Go” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जायेगी.

Verify Your Authenticated Certificate

  • अपना सर्टिफिकेट वेरीफाई करने के आपको मैंन पोर्टल ओपन करना होगा.
  • अब अपने दाहिने तरफ “verify your authenticated certificate” ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • विभाग और उप-विभाग का नाम चुनें फिर सेवा का नाम और आवेदन आईडी डालें.
  • अब “Go” बटन पर क्लिक करें.
  • अब अंत में आपको अपने प्रमाणपत्र को प्रमाणित करने के लिय 18 अंकों का बारकोड मान दर्ज करना होगा.

Helpline Number

किसी भी प्रकार की सहायता लेने के लिय आप इस helpline number पर संपर्क कर जानकारी ले सकते है- 18001208040

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: