जांचें प्रधानमंत्री आवास योजना आवेदन की स्थिति ऑनलाइन | Check PM Awas Yojana Application Status | PM Awas Yojna Status | PMAY Status | Pradhan Mantri Awas Yojana Status Kaise Dekhen
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी वर्ग के लोगों को वर्ष 2022 तक आवास प्रदान करने की एक महत्वकांशी योजना है. इस PMAY योजना का उद्देश्य शहर और गाँव में रह रहे गरीब और बेसहारा लोगों को आवास प्रदान करना हैं.
इस योजना के अंतर्गत कई सारे गरीब व्यक्तियों को लाभ प्राप्त हो चुका है. यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते इसलिए प्रधानमन्त्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी हैं|
जिन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवेदन कर लिया है वे अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको आपके आवेदन की स्थिति यानि Pradhanmantri Awas Yojna Status कैसे देखें ये बताएँगे, इसलिए इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा जरूर पढ़े|
Register here- Apply Online For Pradhan Mantri Awas Yojna 2020 Application Form
Show Contents
Pradhan Mantri Awas Application Form Status
यदि आप प्रधानमंत्री आवास योजना 2020 में आवेदन कर चुके हैं और आप अपने आवेदन की स्थिति चेक करना चाहते हैं तो आप मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट पर pmaymis.gov.in इस लिंक द्वारा PMAY Application Status का पता लगाया जा सकता है।
- स्टेटस चेक करने के आप मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग एंड अर्बन अफेयर्स द्वारा संचालित आधिकारिक वेबसाइट pmaymis.gov.in को Browser में खोले जो आपको इस प्रकार दिखाई देगी.
- इस पोर्टल पर यदि आपको लाभार्थी का नाम खोजना है तो आप इसके पहले विकल्प यानि “Search Beneficiary” पर जाये यदि आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते हैं तो इस पोर्टल पर मोजूद दूसरा विकल्प यानि “Citizen Assessment” के लास्ट विकल्प यानि “Track Your Assessment Status” पर क्लिक करें.
How To Check Pradhan Mantri AWAS Yojana Status Online (शहरी+ग्रामीण)
PM शहरी आवास योजना स्टेटस
- शहरी आवास योजना की स्थिति जानने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट यानि pmaymis.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद आपको इस पोर्टल पर उपलब्ध दुसरे विकल्प यानी Citizen Assessment के लास्ट विकल्प यानि “Track Your Assessment Status” पर क्लिक करना होगा. नोट: यहाँ हम आपको Track Your Assessment Status का डायरेक्ट लिंक दे रहे हैं
- शहरी आवास योजना आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपको दोनों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हो. जैसा की आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हो.
- यदि आप पहला विकल्प चुनते हैं तो इसमें आपको राज्य का नाम, शहर का नाम, आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करके जानकारी प्राप्त कर सकते हो वही दूसरे विकल्प यानि Assessement ID और मोबाइल नंबर डालकर भी आप आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हो|
जरूर पढ़े- पीएम गरीब कल्याण योजना 2020 आवेदन, रजिस्ट्रेशन, लिस्ट की पूरी जानकारी
- इस पृष्ठ के बाद आपके आवेदन की वर्त्तमान स्थिति आपके सामने प्रस्तुत हो जायेगी और आप इसमें अपना नाम आसानी से देख सकेंगे।
PM ग्रामीण आवास योजना आवेदन की स्थिति
यदि आपने ग्रामीण आवास योजना में आवेदन किया है तो ग्रामीण आवास योजना में आवेदन की स्थिति जानने के लिए निचे दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े.
1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
2. रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
3. यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं हैं तो Advance Search पर क्लिक करें और मांगी गयी जानकारी सही सही डालकर ग्रामीण आवास योजना स्थिति का पता कर सकते हैं.
PM Shram Yogi Mandhan Yojana मिलेंगे रू 3000 प्रतिमाह
Pm awas ghar
mera address mugra Bad Shahpur dultiya
Jila junpur tsheel mchali shahr
Mere pass rahne ke liye ghar nhi h mujhe ghar chaiye
Post+village pohaddi anchal benipur, ps bahera, dist darbhanga
S o Rathva Ranchod bhai 66 Bishal faliya Piplej Distrit chhotaudepur Piplej chhota udepur vadodara chhota udaipur Gujarat 391165