Bigg Boss 17 News: सलमान खान के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के सीजन 17 का सफ़र काफी मजेदार तरीके से आगे बढ़ रहा है. आये दिन प्रतियोगियों के बीच में प्यार, तकरार और फूल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. अब शो में मन्नारा चोपड़ा और मुन्नवर फारुकी के बीच में नजदीकियां बढती नजर आ रही है. ये दोनों एक दुसरे से प्यार का इजहार करते नजर आ रहे है.
Show Contents
Bigg Boss 17 News
बिग बॉस 17 सीजन में मन्नारा और मुन्नवर फारुकी के बीच में काफी नौक झोंक देखने को मिली है जो कि दर्शकों को काफी पसंद आई है. लोगों का ऐसा मानना है कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है और फैन्स द्वारा दोनों की जोड़ी को पसंद किया जा रहा है. घर के अन्दर रह रहे और सदस्य इन दोनों को चिढाते भी है इससे साबित होता है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ रही है.
अभी कुछ दिन पहले शो में फारुकी और मन्नारा के बीच काफी जमकर झगड़ा भी हुआ है. अब तक दोनों एक दुसरे के ऊपर आरोप लगाते नजर आये है.
अभी मन्नारा की लड़ाई खानजादी से हो गई थी जिसमे मुन्नवर फारुकी ने उनका साथ नही दिया इस पर मन्नारा फारुकी से नाराज हो गई थी. मन्नारा का मानना था कि मुन्नवर उन्हें लड़ाई के लिए उकसा रहे थे.
रिंकू धवन ने मन्नारा से पूछा पूरा सच
रिंकू धवन बिग बॉस 17 सीजन के ही एक प्रतियोगी है. उन्होंने मुन्नवर और मन्नारा से उन दोनों के रिलेशन के बारें में पूछा कि क्या वो एक दुसरे को पसंद करते है तो इस पर मुन्नवर ने कहा कि वो मन्नारा को पसंद करते है. लोग इनके बारें में तरह तरह की बातें कर रहे है और ये दोनों भी समय समय पर एक दुसरे की खिंचाई करते रहते है.
रिंकू ने मन्नारा से सवाल किया कि तुम दोनों की फ्लर्टिंग चल रही है तो इस पर मन्नारा जवाब देते हुए कहती है कि क्या आपको ऐसा लगता है.
रिंकू इस पर बोलते है कि आपका मुन्नवर से बात करने का तरीका अलग है. फिर मन्नारा बोलती है कि उन्हें मुन्नवर के बोलने का तरीका पसंद है. वह भी उसी तरीके से उनसे बात करती है.
यह भी देखें: बिग बॉस 17: अभिषेक और खानजादी में आईं नजदीकीयां! गालों पर Kiss करके कहा आई लव यु!
मुन्नवर ने मन्नारा के सामने खोले अपने राज
मुन्नवर फारुकी ने अभी एक एपिसोड में मन्नारा के सामने अपने काफी राज खोले. उन्होंने अपनी डेटिंग लाइफ के बारें में खुलासा किया कि वो अभी नाज़िला सिताशी को डेट कर रहे है.
मुन्नवर ने मन्नारा को यह भी बताया कि उनकी 2017 में शादी हो चुकी है लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि 2020 में ही वो अपनी पत्नी से अलग हो गये थे और उनका तलाक भी फाइनल हो चूका है. मुन्नवर ने यह भी बताया कि उनको एक लड़का भी है अब वह उनके साथ ही रहता है.