Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Free Ration Card Apply Online (State Wise List): फ्री राशन कार्ड आवेदन फॉर्म

Free Ration Card: कोरोना वैश्विक महामारी देखते हुए केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड (ONORC) स्कीम को लागू कर दिया है. इस स्कीम के अंतर्गत किसी भी राज्य का राशन कार्ड धारक किसी दुसरे राज्य में जाकर अपने हिस्से की राशन सामग्री प्राप्त कर सकता है. देश के ऐसे लोग जो APL, एवं BPL परिवार से सम्बंधित है, लेकिन उनके पास राशन कार्ड नहीं है तो वह फ्री राशन कार्ड योजना के पात्र है. जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है उन्हें सरकार फ्री में राशन मुहैया कराने जा रही है. इस लेख में हम फ्री राशन कार्ड से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी अपने उपयोगकर्ताओं को साझा कर रहें हैं, इसलिए उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए आपसे अनुरोध है की, लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Free Ration Card Apply Online

दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है की कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया गया था. लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से आये मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों, एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को जीवन-यापन करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते केंद्र केंद्र सरकार ने गरीब लोगों, दिहाड़ी मजदूरों को खाने-पीने की समस्या न हो, इसके लिए मुफ्त राशन सामग्री प्रदान करने की घोषणा की गयी यह योजना प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत शुरू की गयी है. देश के गरीब लोग जो मुफ्त राशन प्राप्त प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें Free Ration Card के लिए आवेदन करना होगा.

free ration card

Key Highlights of Free Ration Card

लेख फ्री राशन कार्ड
सम्बंधित विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
उद्देश्य रियायती दरों पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना
लाभार्थी देश के गरीब लोग

राशन कार्ड का उपयोग

  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए
  • महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज बनवाने के लिए
  • सरकारी उचित मूल्य की दुकानों (FPS)से रियायती दरों पर राशन प्राप्त करने के लिए
  • गैस कनेक्शन लेने के लिए
  • बिजली/पानी कनेक्शन लेने के लिए
  • बैंक अकाउंट खुलवाने के लिए
  • जीवन बीमा लेने के लिए
  • पासपोर्ट बनवाने के लिए
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए
  • मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए
  • सिम कार्ड खरीदने के लिए
  • स्कूल/कॉलेज के लिए
  • स्कूल/कॉलेज या अन्य शैक्षणिक संस्थानों से स्कॉलरशिप प्राप्त करने लेने के लिए

Free Ration Card की पात्रता

  • Free Ration Card केवल परिवार के मुखिया के नाम से जारी किया जाएगा ।
  • आवेदक जिस राज्य का राशन कार्ड बनवाना चाहता है वह वहां का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की पारिवारिक आर्थिक स्थिति के आधार पर राशन कार्ड जारी किया जाता है।
  • राशन कार्ड मानदंड ग्रामीण और शहरी क्षेत्र अलग-अलग होंगे।

राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन डिटेल्स
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • परिवार के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Free Ration Card के लिए आवेदन कैसे करें?

देश के विभिन्न राज्यों के लोग जो Free Ration Card के लिए आवेदन करना चाहते है, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को अपने राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको ई-कूपन/अस्थायी राशन कार्ड अप्लाई का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको मोबाइल नंबर डालकर “Send OTP” बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा.
  • उम्मीदवार को वही ओटीपी डालकर “Verify” बटन पर क्लिक करना है.
  • ओटीपी सत्यापित करने के बाद फ्री राशन कार्ड आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, पता, व्यवसाय, वार्षिक आय, परिवार के सभी सदस्यों का विवरण आदि जानकारी सही-सही दर्ज करनी होगी.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के आवश्यक दस्तावेज एवं फोटो अपलोड करें.
  • पूर्णरूप से आवेदन फॉर्म भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एवं आपके फॉर्म को स्वीकृत करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर विभाग द्वारा एक लिंक भेजा जाएगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करके आप फ्री राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है, एवं इस राशन कार्ड से सरकारी उचित मूल्य की दुकानों (FPS) से रियायती दरों पर राशन सामग्री खरीद सकते हो.

मेरा राशन ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • Mera Ration App डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर सर्च बॉक्स में “मेरा राशन एप” दर्ज करके “सर्च” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद मेरा राशन एप खुल जाएगा.
  • आपको इस पर क्लिक करके “Install” बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एप आपके मोबाइल फ़ोन में इनस्टॉल हो जाएगा.
  • इसके बाद आप इस एप के जरिये राशन सम्बन्धी जानकारी मोबाइल फ़ोन पर प्राप्त कर सकते है.
  • आपको इस एप को ओपन करना है.
  • उसके बाद राशन कार्ड नंबर दर्ज करने पर राशन कार्ड सम्बन्धी सभी जानकारी खुल जायेगी.

Direct Link: Mera Ration App Download

Free Ration Card State Wise List

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा राशन कार्ड से सम्बंधित विवरणों को ऑनलाइन कर दिया है. राज्य के नागरिक राशन कार्ड से सम्बंधित विवरण एवं राशन कार्ड सूची अपने राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट जाकर चेक कर सकते है. जिन नागरिकों ने नया राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है वह भी ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं. निचे हमने भारत के प्रत्येक राज्य की खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट की सूची साझा की है, जिसके माध्यम से Free Ration Card State Wise List देख सकते हैं.

StateOfficial Website
AssamApply Here
Arunachal PradeshApply Here
Andhra PradeshApply Here
BiharApply Here
DelhiApply Here
ChattisgarhApply Here
ChandigarhApply Here
Himachal PradeshApply Here
HaryanaApply Here
GujaratApply Here
JharkhandApply Here
Jammu KashmirApply Here
KarnatakaApply Here
KeralaApply Here
Madhya PradeshApply Here
ManipurApply Here
MaharashtraApply Here
MizoramApply Here
OdishaApply Here
PunjabApply Here
RajasthanApply Here
Tamil NaduApply Here
SikkimApply Here
UttarakhandApply Here
Uttar PradeshApply Here

Ration Card Helpline Number List

प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा गरीब नागरिकों को राशन सामग्री मिल सके इसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाता है. यदि लाभार्थी को राशन कार्ड से सम्बंधित या सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो वह इन कंप्लेंट नंबर पर संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है. यदि आपको राशन देने वाले डीलर से सम्बंधित कोई परेशानी है तो आप इनके दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करा सकते है. केंद्रशासित प्रदेश एवं राज्यों की हेल्पलाइन नंबर, ईमेल आईडी की सूची निम्नप्रकार है:-

StateHelpline NumbersLandline NumbersEmail ID
West Bengal1967, 1800-345-550503322535293[email protected]
Uttarakhand1800-180-2000, 1800-180-418801352780765, [email protected]
Uttar Pradesh1967, 1800-180-015005512239296 [email protected]
Tripura1967, 1800-345-366503812326308[email protected]
Telangana1967, 1800-4250-033304023310462[email protected]
Tamil Nadu1967, 1800-425-590104325665566, 04428592828[email protected]
Sikkim1967, 1800-345-323603592202708[email protected]
Rajasthan1800-180-612701412227352[email protected]
Punjab1967, 1800-3006-131301722742803[email protected]
Puducherry1800-425-1082 (Puducherry), 1800-425-1083 (Karaikal), 1800-425-1084 (Mahe), 1800-425-1085 (Yanam)04132253345[email protected]
Odisha1967, 1800-345-6724, 1800-345-676006742536892[email protected]
Nagaland1800-345-3704, 1800-345-370503702233347[email protected]
Mizoram1967, 1860-222-222-789, 1800-345-389103892322872[email protected]
Meghalaya1967, 1800-345-36700364-2224108[email protected]
Manipur1967, 1800-345-38210385-2450137, 0385-2451144, 0385-2450064, 8413975150[email protected][email protected][email protected]
Maharashtra1967, 1800-22-4950022-22025308, 022-22024592, 022-22042314, 22025277[email protected]
Madhya Pradesh1967, 18107552441675[email protected]
Lakshadweep1800-425-318604896263703, +91-4896-262012[email protected][email protected]
Kerala1967, 1800-425-155004712320578[email protected]
Karnataka1967, 1800-425-9339080-22259024, 080 – 22034562[email protected]
Jharkhand1967, 1800-345-6598, 1800-212-551206512400960, 0651-712-2723, 0896-958-3111[email protected][email protected]
[email protected]
Jammu and Kashmir1967, 1800-180-7011 (Kashmir), 1800-180-7106 (Jammu)01942506084, 01912566188, 01912472375, [email protected]
Himachal Pradesh1967, 1800-180-802601772623749, 01772623746[email protected][email protected]
Haryana1967, 1800-180-208701722701366[email protected]
Gujarat1967, 1800-233-550007923251163, 07923251165, 07923251170[email protected][email protected]
Goa1967, 1800-233-002208322226084[email protected]
Delhi1967, 1800-110-841011-23378759[email protected]
Daman and Diu196702602230607[email protected]
Dadar and Nagar haveli1967, 1800-233-40040260-2640663[email protected]
Chhattisgarh1967, 1800-233-36630771-2511974[email protected]
Chandigarh1967, 1800-180-206801722703956 [email protected]
Bihar1800-3456-19406122223051[email protected]
Assam1967, 1800-345-36119435064841directorfcsca-as@[email protected]
Arunachal Pradesh196703602244290, [email protected]
Andaman and Nicobar Island1967, 1800-343-319703192233345, [email protected]
Andhra Pradesh1967, 1800-425-2977040-23494808 / 822[email protected]

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: