बिहार श्रमिक कार्ड: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की सरकार द्वारा श्रमिक/मजदुर वर्गों के लिए कई प्रकार की कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाती है. इन सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार के पास मजदूरी कार्ड होना अनिवार्य है. आज इस लेख में हम आपको बिहार लेबर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, आवेदन करने के लिए क्या पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा एवं किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी एवं बिहार मजदूरी कार्ड के अंतर्गत उम्मीदवार को कौन-कौन से योजनाओं का लाभ मिलेगा आदि सवालों के जवाब जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Table of Contents
Bihar Labour Card Yojana 2021
Bihar Labour Card बनवाने के लिए आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए एवं वह मनरेगा योजना या असंगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाला श्रमिक होना चाहिए. बिहार श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है. मजदूरी कार्ड बनने के बाद लाभार्थी को मजदूरी योजना के तहत संचालित सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है. आइये जानते हैं Bihar Shramik Card से जुडी और महत्वपूर्ण जानकारी।
Key Highlights of Bihar Shramik Card Yojana
योजना का नाम | बिहार श्रमिक पंजीकरण योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | बिहार सरकार |
विभाग | बिहार बिहार भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (BOCW) |
उद्देश्य | श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार करना |
लाभार्थी | राज्य के असंगठित क्षेत्र के मजदूर |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन |
बिहार श्रमिक कार्ड योजना पंजीकरण फॉर्म pdf | Download Form |
Application Forms For Different Welfare Schemes Of BOCW Board | Download Form |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://bocw.bihar.gov.in/ |
हेल्पलाइन नंबर | 0612-2525558 |
बिहार मजदूरी कार्ड के लाभ (Benefits of Bihar Labor Registration)
बिहार श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिकों को कई लाभ प्राप्त प्राप्त होते है उनमे से कुछ लाभ निम्न प्रकार है:-
- 50 हजार रुपए की श्रमिक पुत्री विवाह सहायता योजना।
- दुर्घटना सहायता योजना एवं आकस्मिक मृत्यु सहायता योजना।
- बिहार श्रमिक छात्रवृति योजना के तहत 60,000 रुपए की सहायता राशि।
- लेबर कार्ड होने पर यदि कोई गंभीर बीमारियों होती है तो मुफ्त चिकित्सा सहायता।
- पेंशन सहायता योजना तथा विकलांग पेंशन सहायता योजना।
- दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता योजना।
- मकान निर्माण तथा मरम्मत के लिए सहायता राशि।
- पितृत्व लाभ योजना।
ऐसे देखें बिहार राशन कार्ड सूची में अपना नाम ऑनलाइन – Bihar Ration Card List 2021
बिहार श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत संचालित योजनाएं
बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (BOCW) द्वारा श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएं निम्न प्रकार हैं:-
- मातृत्व लाभ
- शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता
- नकद पुरूस्कार
- विवाह के लिए वित्तीय सहायता
- साइकिल क्रय योजना
- औजार क्रय योजना
- भवन मरम्मति अनुदान योजना
- लाभार्थी को चिकित्सा सहायता
- वार्षिक चिकित्सा सहायता योजना
- विकलांगता पेंशन
- दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायता
- मृत्यु लाभ
- पारिवारिक पेंशन
- पितृत्व लाभ
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- वार्षिक वस्त्र सहायता योजना
- आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना
- कोविड-19 विशेष अनुदान योजना
बिहार श्रमिक कार्ड हेतु पात्रता मानदंड (Eligibility for Bihar Shramik Card)
- आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदनकर्ता असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाला मजदुर होना चाहिए.
- परिवार के एक ही सदस्य का श्रमिक कार्ड बनेगा।
- आवेदनकर्ता श्रमिक की आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- श्रमिकों ने 12 महीने में 90 दिन श्रमिक के रूप में कार्य किया है, वे Bihar labor Card registration के लिए पात्र होंगे।
बिहार श्रमिक/मजदूर रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक दस्तावेज
Bihar Shramik Registration Document (Bihar Labour Card): बिहार मजदूरी कार्ड बनवाने हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी:-
- परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड।
- निवास प्रमाण पत्र।
- राशन कार्ड।
- मनरेगा जॉब कार्ड।
- बैंक अकाउंट नंबर।
- शपथ पत्र।
- श्रमिक प्रमाण पत्र।
- पासपोर्ट साइज फोटो
PM Kisan Mandhan Yojana Registration Online- आवेदन करें और पाएं 36000 रूपए सालाना
बिहार श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है ?
- कुआ खोदने वाले
- लेखाकर का काम करने वाले
- छप्पर छानेवाले
- कारपेंटर का कार्य करने वाले
- राजमिस्त्री
- सड़क निर्माण करने वाले
- लोहार
- बिल्डिंग का कार्य करने वाले
- निर्माण स्थल पर चौकीदारी करने वाले
- हतोड़ा चलाने वाले
- मोची
- पत्थर तोड़ने वाले
- बांध प्रबंधक ,भवन निर्माण के अधीन कार्य करने वाले
- इट भट्टों पर इट का निर्माण करने वाले
- प्लम्बर
- इलेक्ट्रिक वाले
- पुताई करने वाले
- चट्टान तोड़ने वाले
- सीमेंट ,पत्तर ढोने का काम करने वाले
- चुना बनाने का काम करने वाले
- खिड़की ग्रिल एवं दरवाज़ों की गढ़ाई और स्थापना करने वाले
बिहार मजदूरी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया ? (Bihar Labour Card Online Apply 2021)
इच्छुक उम्मीदवार जो बिहार श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “श्रमिक पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरण को ध्यानपूर्वक सही-सही दर्ज करें एवं मोबाइल नंबर डालकर “ओटीपी भेजें” पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक 6 अंको का OTP आएगा। जिसे आपको खाली बॉक्स में दर्ज कर “सत्यापित करे” के बटन पर क्लिक करना है।
- OTP सत्यापित हो जाने के बाद आपको नीचे दी गयी जानकारी (मैंने अपना आधार संख्या समर्पित किया है) पर टिक करें। और अंत में “रजिस्टर करे” पर क्लिक करें।
- अब आप श्रम संसाधन विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर हो गए है, इसके बाद आपको श्रमिक लॉगिन करने की आवश्यकता है।
बिहार श्रमिक ऑनलाइन लॉगिन करें
- सर्वप्रथम आपको श्रम संसाधन विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “श्रमिक लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- अब आपको आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर डालकर “लॉगिन” के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आप लॉगिन हो सकते हो.
बिहार श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया (Bihar Labour Card Application Status)
- सर्वप्रथम आपको BOCW बिहार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “View Registration Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में उम्मीदवार को मोबाइल नंबर एवं आधार नंबर डालकर “Show” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपको मिल जायेगी.
बिहार श्रमिक कार्ड योजना लिस्ट देखने की प्रक्रिया
Bihar Labour Card List 2021 देखने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Register Labour” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको जिला, क्षेत्र, Municipal Corporation, वार्ड न० आदि का चयन करके “सर्च” के बटन पर क्लिक करना है.
- क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
Contact Us
- Bihar Building and Other Construction Worker Welfare Board
- C Wing, Fourth Floor, Niyojan Bhawan,
- Near Income Tax Golamber, Patna
- Patna – 800001
- Phone No:- 0612-2525558
- biharbhawan111[at]gmail[dot]com
(लिस्ट) मनरेगा जॉब कार्ड सूची जारी: Bihar Narega Job card List में नाम कैसे देखे?
[नई सूची] ग्रामीण शौचालय लिस्ट 2021 में अपना नाम देखें PM Sochalay List 2021
RTPS Bihar: ऑनलाइन आवेदन rtps.bihar.gov.in, आय जाति निवास प्रमाण पत्र, स्टेटस