Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Confirmed Good News! जुड़वां बच्चों को जन्म देंगी Rubina Dilaik, सोशल मीडिया पर वायरल हुई Abhinav Shukla के साथ Pregnancy फोटोज

Confirmed Good News: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला की पत्नी है. इन दोनों कपल ने 2018 में शादी की थी. अब दोनों सेलिब्रिटीज पेरेंट्स बनने का सपना देख रहे है. अब रुबीना दिलैक ने खुलासा किया है कि वो माँ बनने वाली है. उन्होंने यह तक बताया कि वो एक नही बल्कि जुड़वाँ बच्चों को जन्म देने जा रही है.

अब सोशल मीडिया पर रुबीना दिलैक की प्रेगनेंसी की फोटोज वायरल हो रही है. रुबीना अपने प्रेगनेंसी के समय को बड़े मजेदार अंदाज में गुजरती नजर आ रही है. आइये जानते है इनकी प्रेगनेंसी खबर के बारें में और वायरल फोटोज पर भी नजर डालते है.

Rubina Dilaik Pregnency Good News

रुबीना दिलैक को टीवी एक्ट्रेस के रूप में काफी पसंद किया जाता है. इन्होंने कई टीवी सीरियल में काम किया है जिसकी वजह से इन्हें काफी पहचान मिली है. अब इन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो वायरल करते हुए खुलासा किया है कि वो अपने पति और अपने फैन्स को खुशखबरी देने वाली है.

उन्होंने बताया कि वो इस समय अपनी प्रेगनेंसी के मोमेंट को एन्जॉय कर रही है. वे बहुत जल्द ही जुड़वाँ बच्चों की माँ बनने वाली है. रुबीना ने अपनी प्रेगनेंसी की जर्नी को भी शेयर किया है.

Rubina

इनके पति अभिनव शुक्ला इस बात को लेकर काफी खुश नजर आ रहे है और उनके साथ टाइम स्पेंड करते नजर भी दिख रहे है. उन्हें खुशी है कि वो करीब 4 साल बाद पैरेंट बनेगें.

टेलिविज़न पर इन दोनों कपल की जोड़ी को देश में बहुत पसंद किया गया है. रुबीना दिलैक, बिग बॉस सीजन 14 की विजेता भी रह चुकी है. रुबीना ने बताया कि अब उनका प्रेगनेंसी का आखिरी समय चल रहा है वे अपने जुड़वाँ कपल बच्चो का स्वागत करने वाले है. दोनों कपल इस बात को लेकर काफी उत्सुक है.

यह विडियो जरुर देखें: Salman Khan Kiss Video Goes Viral

Rubina 2

रुबीना ने बताया पति अभिनव का रिएक्शन

एक्ट्रेस रुबीना अपने पति को बताती है कि वो आपके साथ एक मजेदार बात शेयर करना चाहती है कि वो जुड़वाँ बच्चो की उम्मीद कर रही है. इस बात का जब हमें पता चला कि हमारे जुड़वाँ बच्चे होने वाले है तो मुझे अभी भी अभिनव का रिएक्शन अच्छे से ध्यान है. हमने अल्ट्रासाउंड में देखा तो अभिनव ने कहा यह नही हो सकता, मैंने कहा यह सच है लेकिन अभिनव बार-बार मना करता रहा. यह सच्चाई है और डॉक्टर भी यही बोल रहे है.

Rubina 3

फिर हम चैकअप कराकर घर वापस जा रहे थे तो हमने पुरे रास्ते बात नही की. भगवान ने हमें जुड़वाँ बच्चों का आशीर्वाद दिया है. रुबीना अब अपनी प्रेगनेंसी के आखिरी समय में चल रही है.

इस विडियो को देखना न भूलें: Bhojpuri Actress Nidhi Jha Viral Video

रुबीना दिलैक का चल रहा है 9वां महिना

Rubina 4

इस समय रुबीना दिलैक का प्रेगनेंसी टाइम में 9वां महिना चल रहा है. किसी भी समय वो अपने आने वाले बच्चों का घर में वेलकम करने वाले है. रुबीना का पूरा परिवार मुंबई पहुँच गया है सभी जुड़वाँ बच्चों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. रुबीना बताती है कि उन्होंने समय पर डॉक्टर से सलाह भी ली है लेकिन फिर भी उन्हें चिंता है.

Shailja is a writer, blogger & a content curator by profession. She is a news writer in many news portals online & offline both. She loves writing, She thinks that writing is a way to express your thoughts; it is the best way to convey your thoughts to lots of people at one time. Along with all these she is also pursuing the full-time job of motherhood. You can reach her on [email protected]

Leave a Comment

%d bloggers like this: