बड़ी खुशखबरी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है. अब पीएम द्वारा एक बड़ा ऐलान किया गया है. मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अगले पांच साल तक के लिए गरीबों के लिए फ्री में राशन दिया जायेगा.
दिवाली के उपहार के रूप में गरीबों के लिए यह घोषणा की गई है. देश के करोड़ों लोग इस योजना के माध्यम से हर महीने फ्री में राशन प्राप्त करते है. अब योजना का विस्तार त्यौहार के मौके पर किया गया है तो आइये जानते है पूरी खबर के बारे में.
Show Contents
PM Free Ration Scheme के तहत मिलेगा फ्री राशन
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के 80 करोड़ से भी अधिक लोगों को हर महीने राशन मिलता है. अब पीएम द्वारा गरीबों के लिए दिवाली के उपलक्ष्य में यह खुशखबरी दी है.
सरकार द्वारा योजना में 5 साल तक के लिए फ्री राशन की सुविधा को बढ़ा दिया गया है. इसी महीने होने वाले चुनावों को लेकर यह घोषणा की गई है.
छतीसगढ़ के दुर्ग में एक जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने फ्री राशन योजना को बढ़ाने का फैसला किया. छतीसगढ़ में 90 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले है. 7 नवम्बर और 17 नवम्बर को दो चरणों में मतदान प्रिक्रिया होने वाली है इसलिए इस घोषणा को चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.
महामारी के समय हुई थी योजना की शुरुआत
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को कोरोना महामारी के समय शुरू किया गया था. इसकी घोषणा 30 जून 2020 को की गई थी. उस समय पूरे भारत में लॉक डाउन लगा हुआ था जिसमे सबसे ज्यादा असर गरीब परिवार के लोगों को हुआ था. योजना में गरीब लोगों को फ्री में पांच किलो गेंहू या चावल दिए जाते है. योजना को समय समय पर बढाया भी गया है. दिसम्बर 2023 तक के लिए योजना को बढाया गया था.
ये भी पढ़ें: Ration Card Diwali News: अगर आपके पास राशन कार्ड है तो तुरंत जानें पूरी खबर
पीएम फ्री राशन योजना दिसम्बर में की जानी थी बंद
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का देश के 80 करोड़ से भी अधिक लोग लाभ ले रहे है. अब अगले महीने योजना बंद होने वाली थी लेकिन चुनावी माहौल को देखते हुए इसे 2028 तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
अब गरीब लोगों को फ्री में राशन मिलना जारी रहेगा. लाभार्थी परिवार दिसम्बर 2028 तक योजना का लाभ ले सकेंगे.
सभा के दौरान मोदी ने कही यें बातें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए गरीब परिवार कल्याण योजना के बारे में कहा कि मैंने तय कर लिए है कि देश के 80 करोड़ गरीब लोगो को मुफ्त में राशन देने वाली योजना को भाजपा सरकार 5 साल के लिए और बढ़ा रही है.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि आपका प्यार और आशीर्वाद मुझे हमेशा पवित्र निर्णय लेने की ताकत देता है. अभी 2024 में लोकसभा चुनाव भी होने वाले है.
आम चुनावों के दौरान सभी की निगाहें भाजपा पर होंगी. बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की उम्मीद कर रही है.
ये भी पढ़ें: Free Ration Card Apply Online 2023