Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना आवेदन फॉर्म | Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application 2024 Form Pdf

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana की शुरुआत उत्तराखंड सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एवं बीपीएल श्रेणी में आने वाले परिवारों की बालिकाओं को कक्षा 12वीं उत्तीर्ण करने पर 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए संस्थागत स्तर पर छात्र राज्य के केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययन कर रही होनी चाहिए.

Show Contents

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024

इस योजना के तहत अब तक 2686 स्कूल पंजीकृत है एवं प्राप्त आवेदनों की संख्या 32870 है. नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 का लाभ प्राप्त करने के लिए छात्र अविवाहित होनी चाहिए एवं जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल 01 जुलाई को बालिका की आयु 25 वर्ष या इससे कम होनी चाहिए. दोस्तों इस लेख में हम आपको इस योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे: आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, दस्तावेज, आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है, इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

gaura devi kanya dhan yojana

Key Highlights of Gaura Devi Kanya Dhan Yojana

योजना का नाम गौरा देवी कन्या धन योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी उत्तराखंड सरकार
विभाग जनजाति कल्याण विभाग उत्तराखंड
उद्देश्य वित्तीय सहायता प्रदान करना
वित्तीय सहायता50,000 रूपये
लाभार्थी राज्य की लड़कियां
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
Application Form PDF यहाँ क्लिक करें

गौरा देवी कन्या धन योजना स्टैटिसटिक्स

कुल पंजीकृत विद्यालय2724
कुल प्राप्त आवेदनों की संख्या32870

उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 का उद्देश्य

इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), गरीबी रेखा के निचे (BPL) आने वाले परिवारों की लड़कियों को उच्च शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के अंतर्गत 12वीं पास करने पर सरकार द्वारा 50,000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. इससे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की लड़कियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगी एवं वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेगी व सामाजिक कुरीतियों जैसे: बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या, आदि पर लगाम लगेगी.

यह भी पढ़े: Uttarakhand Shramik Card Registration Form PDF

श्रेणी वार प्राप्त आवेदकों की जानकारी

श्रेणी का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभवंती आवेदन
एससी758161222366
एसटी19201674723
सामान्य एवं ओबीसी233691611610078

अनुदान वितरण की जानकारी

श्रेणी का नामकुल वितरित राशि
एस सी118300000
एस टी36150000
सामान्य एंव ओबीसी503900000

प्राप्त आवेदनो की जानकारी

जिले का नामकुल प्राप्त आवेदनकुल स्वीकृत आवेदनकुल लाभान्वित आवेदन
Almora348929441858
Bageshwar13141260410
Chamoli173515421086
Champawat14301243530
Dehradun306625581626
Hardwar25242298822
Nainital347730912657
Pauri Garhwal18891528383
Pithoragarh20851861497
Rudraprayag14021169877
Tehri Garhwal30282464393
Udham Singh Nagar527845623614
Uttarkashi215316701668

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Scheme के लाभ एवं विशेषताएं

  • गौरा देवी कन्या धन योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2017 में की गयी थी.
  • इस योजना का लाभ उत्तराखंड की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, गरीबी रेखा से निचे आने वाले वर्ग की लड़कियों को प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
  • सरकार द्वारा छोटी बच्चियों को ₹11000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी तथा जब वह 12वीं कक्षा पास कर लेती है तो उन्हें ₹52000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
  • कुल 2686 स्कूल इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत है।
  • अब तक लगभग 50000 बालिकाओं को इस योजना का लाभ प्रदान किया गया है।
  • 2021 में इस योजना का बजट 89 करोड़ रुपए निर्धारित किया गया है।
  • छात्रा राज्य में स्थित केंद्र सरकार /राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड के अधीन किसी विद्यालय से इंटर या 12वीं कक्षा की होनी चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत लड़कियों को प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता सीधे कन्या के बैंक अकाउंट में पंहुचा दी जाएगी | इसलिए आवेदिका का बैंक अकाउंट होना चाहिए |

गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 की पात्रता

  • आवेदिका उत्तराखंड राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए.
  • आवेदिका अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एवं बीपीएल वर्ग से होनी चाहिए.
  • बालिका 12 कक्षा की छात्रा होनी चाहिए |
  • उत्तराखंड नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 के तहत ग्रामीण क्षेत्र की आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 15976 रूपये एवं शहरी क्षेत्र की आवेदिका के परिवार की वार्षिक आय 21206 रूपये होनी चाहिए |
  • Gaura Devi Kanya Dhan Yojana 2024 के अंतर्गत छात्रा अविवाहित होनी चाहिए एवं जिस साल आवेदन किया जा रहा है उस साल 01 जुलाई को उसकी उम्र 25 साल से कम होनी चाहिए।

Gaura Devi Kanya Dhan Scheme 2024 हेतु आवश्यक दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • जिनके पास बीपीएल कार्ड है उनका बीपीएल कार्ड
  • परिवार रजिस्टर की नक़ल की मूल प्रति
  • हाई स्कूल अंक तालिका की छायाप्रति
  • वोटर आईडी कार्ड
  • विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नामांकन संख्या /रोल नंबर प्रति
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

इसके साथ यह भी पढ़े: e-District Portal Uttarakhand

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana आवेदन फॉर्म भरने के लिए निर्देश

gaura devi kanyadhan yojana

उत्तराखंड गौरा देवी कन्या धन योजना 2024 में आवेदन कैसे करें?

राज्य की जो लड़किया इस योजना में आवेदन आवेदन करना चाहती है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें

  • सर्वप्रथम आपको गौरा देवी कन्या धन योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • आवेदन फॉर्म की लिंक हमने निचे साझा की है लिंक पर क्लिक करके आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकालने के बाद फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें।
  • अब पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को अपने स्कूल के अध्यापक या संबंधित विकास खंड कार्यालय या सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पास जमा कराना होगा |
  • इस तरह आपका आवेदन पूरा हो जायेगा |

पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको गौरा देवी कन्या धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
gaura devi kanya dhan yojana login
  • इस पेज में आपको User Type सेलेक्ट करके User ID, Password, एवं Captcha Code दर्ज करके login के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे.

आवेदकों की वर्तमान स्थिति जानने की प्रक्रिया

uk gaura devi kanya dhan yojana applicant status
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदनों की वर्तमान स्थिति” जाने पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको जिला, ब्लॉक, एवं स्कूल का चयन करना होगा.
  • उसके बाद छात्रवृत्ति आवेदन संख्या एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “खोजें” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आवेदनों की वर्तमान स्थिति की जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

स्कूल का पंजीकरण करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको गौरा देवी कन्या धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “स्कूल का पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद स्कूल पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
gaura devi kanya dhan yojana school registration
  • फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करें एवं स्कूल इमेजेज अपलोड करें.
  • अंत में आपको कैप्चा कोड करके “पंजीकृत करें” के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार स्कूल का सफलतापूर्वक पंजीकरण हो जाएगा.

पंजीकृत स्कूलों की सूची 2023-24 देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको गौरा देवी कन्या धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “पंजीकृत स्कूलों की सूची 2023-24” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
gaura devi kanya dhan yojana registered school
  • इस पेज में आपको अपने जिले का चयन करना है.
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

स्कूल लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको गौरा देवी कन्या धन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको स्कूल खंड सेक्शन के अंतर्गत “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
gaura devi kanya dhan yojana school login
  • इस पेज में आपको User ID, Password एवं Captcha Code दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप लॉगिन हो जाओगे.

विद्याथी पात्रता से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको गौरा देवी कन्याधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “विद्यार्थी खंड” में आपको “पात्रता” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेजों की सूची 2023-24 दिखाई देगी।

अपना सुझाव देने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम गौरा देवी कन्याधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आपके सुझाव” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सुझाव दर्ज करने का फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, सन्देश और कैप्चा कोड दर्ज करके “प्रतिक्रिया सबमिट करें” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप अपना सुझाव दे सकते हैं।

रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम गौरा देवी कन्याधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “रिपोर्ट” मेनू के अंतर्गत “जिलेवार आधार सीडिंग रिपोर्ट” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

Contact Information

Designation NameOffice AddressPhone/FaxE-Mail
Nodal Officer IT Cell-Social Welfare and Tribal WelfareBhagat Singh Colony, MDDA ,Dalanwala Dehradun-248001, UttarakhandPhone: 0135-2674121, 2674122, 2669764
WhatsApp No: 6395221188
Toll free No: 1800-180-4236
itcell[hypen]swd[hypen]uk[at]nic[dot]in or swditcell[at]gmail[dot]com

FAQs

नन्दा गौरा देवी कन्या धन योजना क्या है?

इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाली लड़कियों को राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

इस योजना के अंतर्गत कितने रूपए तक की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है?

इस स्कीम के अंतर्गत लड़की के 12वीं पास करने पर 50000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी।

Gaura Devi Kanya Dhan Yojana Application Form PDF कहाँ से प्राप्त करें?

आप गौरा देवी कन्याधन योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट http://escholarship.uk.gov.in/frmGauradeviDefault.aspx पर जाएँ। उसके बाद “आवेदनों की वर्तमान स्थिति जाने” बटन पर क्लिक करें। उसके बाद प्रदर्शित हुए पेज में आवश्यक विवरण दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते हैं।

Uttarakhand Gaura Devi Kanya Dhan Scheme 2024 में आवेदन के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नक़ल, हाई स्कूल अंक तालिका की छायाप्रति, विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा निर्गत नामांकन संख्या /रोल नंबर प्रति, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: