हरियाणा स्कॉलरशिप फॉर्म आवेदन कैसे करें, हरियाणा कॉलेज हर छात्रवृत्ति लास्ट डेट, हरियाणा हर छात्रवृत्ति योजना 2022-23 पात्रता, दस्तावेज, एप्लीकेशन स्टेटस व सूची संबंधित पूरी जानकारी नीचे दी गई है।
Har Chhatravratti Scholarship 2022-23 : हरियाणा के किसी भी कॉलेज में पढ़ रहे एससी व बीसी कैटेगरी छात्रों के लिए शिक्षा विभाग द्वारा ऑनलाइन scholarship फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार हर छात्रवृत्ति वेबसाइट पर लास्ट डेट से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
Show Contents
- Har Chhatravratti Scholarship 2022–23 : आवेदन तिथियां
- Haryana Post Matric Scholarship Online Form 2022 – 23
- Har Scholarship 2022–23 : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- हर स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यता/पात्रता: Eligibility Criteria
- HAR CHHATRAVRATTI 2022-23 : हरियाणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- Haryana Pre & Post Matric Scholarship Amount: कितनी राशि मिलेगी
- Important Links:
- FAQs
Har Chhatravratti Scholarship 2022–23 : आवेदन तिथियां
हरियाणा स्कॉलरशिप फॉर्म आवेदन शुरू : 8 अक्तूबर 2022
हरियाणा स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की लास्ट तारीख : 31 जनवरी 2023
Today’s Update: अगर अभी तक किसी को 2018 वर्ष से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप प्राप्त नहीं हुई है तो ऐसे सभी छात्रों को 30 जनवरी से लेकर 2 फरवरी 2023 तक हरियाणा चौथी मंजिल, डीएचएल स्क्वायर, प्लाट न0 9, आईटी पार्क, सेक्टर 22, पंचकूला, कमरा नं 40, निदेशालय चिकित्सा शिक्षा एवम अनुसंधान विभाग, हरियाणा कार्यालय में 9 सुबह से 05 शाम तक निम्न डॉक्युमेंट्स के साथ उपस्थित होना होगा।
यह भी पढ़ें:
Haryana Post Matric Scholarship Online Form 2022 – 23
यदि आप हरियाणा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाइन फॉर्म 2022-23 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए। सरकार अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के छात्रों, जो अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं, को वित्तीय सहायता प्रदान करके बहुत प्रसन्न हैं।
Har Scholarship 2022–23 : पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति आवेदन फॉर्म भरने हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- लास्ट ईयर की डीएमसी
- संबंधित कॉलेज / संस्था से अनुशंसा
- बैंक की कॉपी और बैंक का कैंसल चैक
- हरियाणा डोमिसाइल
- इनकम सर्टिफिकेट
- कास्ट सर्टिफिकेट
- 10 वीं और 12 की डीएमसी , (ग्रेजुएशन / पोस्ट ग्रैजुएशन डीएमसी अगर है तो)
- परिवार पहचान पत्र
- कॉलेज दाखिले की फीस स्लिप
हर स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन हेतु योग्यता/पात्रता: Eligibility Criteria
हर छात्रवृत्ति आवेदन ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रहे छात्र फॉर्म भर सकते है। इसके लिए हरियाणा स्कॉलरशिप वेबसाइट पर पोस्ट मैट्रिक और प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर्म में से किसी एक को अपनी योग्यतानुसार चुनना है जिसके बाद फॉर्म को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में जमा करवाना है।
HAR CHHATRAVRATTI 2022-23 : हरियाणा स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- हर स्कॉलरशिप आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।
- अब होम पेज पर NEW REGISTRATION विकल्प वाले स्कॉलरशिप बटन पर क्लिक करें।
- स्कॉलरशिप फॉर्म भरने से पहले प्रत्येक छात्र को अपनी लॉगिन आईडी बनानी आवश्यक है।
- इसके बाद ही हर छात्रवृत्ति स्कॉलरशिप फॉर्म भर सकते है।
- आपको अपने सभी डॉक्युमेंट्स, साइन और फोटो वेबसाइट पर अपलोड करने है।
- अंत में सबमिट करने से पहले भारी हुई पूरी जानकारी चैक करें व प्रिंट आउट जरुर लें।
Haryana Pre & Post Matric Scholarship Amount: कितनी राशि मिलेगी
- SC category छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 14 हजार रुपए तक।
- BC category छात्रों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 750 रूपए मासिक।
- अनुसूचित जाति के छात्रों को मुफ्त पुस्तक के लिए 3 हजार रूपए की राशि महीने।
- स्वतंत्रता सेनानियों के स्नातक बच्चों के लिए वजीफा 2 हजार से 3 हजार है।
- स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप के अंतर्गत ग्रेजुएशन कर रही लड़कियों को 3 हजार रूपए साल मिलेंगे।
- सराहनीय प्रोत्साहन वार्षिक राशि 2 हजार रूपए से 5000 रुपए तक।
- UG/PG छात्रों को स्टेट मेरिट स्कॉलरशिप में 900 रुपए तक महीने मिलेंगे।
Important Links:
Apply Online | Click Here |
Forget Password | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
List of Colleges | Click Here |
Latest Haryana News | Click Here |
FAQs
20 जनवरी 2023
छात्र हर स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं साथ पूरी प्रक्रिया इस आर्टिकल में बताई गयी है।
You may contact Higher Education, Haryana at 9888631114, 9646040255, 9646039936 7 & mail at [email protected]
एससी बीसी स्कॉलरशिप आवेदन स्टेटस हर छात्रवृत्ति वेबसाइट पर जाकर check application status लिंक पर क्लिक कर आसानी से देख सकते है।