Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

himachal.mygov.in: हिमाचल प्रदेश MyGov पोर्टल पंजीकरण, CM App

हिमाचल प्रदेश सरकार ने एक पोर्टल लांच किया है जिसका नाम himachal.mygov.in है. इस पोर्टल के जरिये राज्य के नागरिक अपनी शिकायतें, सुझाव, प्रतिक्रियाएं एवं अपने विचारों को सरकार तक पहुंचा सकते है. हिमाचल प्रदेश MyGov पोर्टल देश के विकास के लिए नागरिकों एवं सरकार के बीच प्रौद्योगिकी द्वारा निर्मित एक अभिनव मंच है.

HP MyGov Portal

HP MyGov Portal की मदद से नागरिक चर्चाओं, कार्यों, समूह, जनमत, ब्लॉग, एवं विशेष चर्चाओं में भाग लेकर राष्ट्र के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान दे सकते है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री से सीधे जुड़ने के लिए Himachal Pradesh CM App भी लांच किया गया है. इस एप्प के जरिये राज्य के लोग सरकार की नीतियों एवं कार्यक्रमों की प्रत्यक्ष एवं त्वरित जानकारी ले सकेंगे. राष्ट्र के निर्माण में आम लोगों को भागीदार बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है.

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh MGNREGA Job Card List (HP)

himachal.mygov.in Portal Registration

हिमाचल प्रदेश के इच्छुक नागरिक जो राष्ट्र के निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते है, तथा अपने विचारों, शिकायतों, को सरकार तक पहुंचाना चाहते है, तथा सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो उन्हें Himachal Pradesh MyGov Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, और अपने फ़ोन में CM App डाउनलोड करना होगा.

Himachal Pradesh MyGov Portal Details

पोर्टल का नाम HP MyGov Portal
किसके द्वारा लांच किया गयामुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा
लॉन्च की गयी तारीख 6 जनवरी 2020
लाभार्थीहिमाचल प्रदेश के नागरिक
Official Websitehttp://himachal.mygov.in/

हिमाचल प्रदेश MyGov Portal गतिविधियां

आपकी रुचि का समूह ऑनलाइन काम करें और बाहरी काम करें
जीडी में भागीदारीपोल जनता की राय का एक हिस्सा हो
ब्लॉग- मेरी सरकार की नवीनतम गतिविधियों के बारे में पढ़ें संवाद- सुशासन पर विशेष चर्चा सुनिए

himachal.mygov.in Portal पर पंजीकरण कैसे करे?

इच्छुक अभ्यर्थी जो हिमाचल प्रदेश mygov पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे दिए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को हिमाचल MyGov पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “पंजीकरण करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के HP mygov Portal Registration Form ओपन हो जायेगा.
  • यहां सोशल मीडिया अकाउंट या एसएमएस या ईमेल / मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनें।
  • इस पेज पर आपको अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल का उपयोग करके फेसबुक, गूगल, ट्विटर, लिंक्डइन पर पंजीकरण कर सकते हैं या sms के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है |
  • या HP mygov Portal पर पंजीकरण करने के लिए नया खाता भी बना सकते है.

एचपी MyGov पोर्टल लॉगिन प्रक्रिया-

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • अब होम पेज पर आपको “लॉगिन करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।
  • यहाँ आपको आवेदक अपनी इच्छानुसार Paasword /Email के साथ लॉगिन कर सकते है या OTP के साथ लॉगिन कर सकते है या सोशल मिडिया अकाउंट से लॉगिन कर सकते है |
  • इस तरह आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा |

Contact Information

प्रतियोगिता / क्विज़ से संबंधित जानकारी या हिमाचल माईगव के साथ जुड़ने व अनुबंध हेतु

  • ई-मेल: connect[at]himachal[dot]mygov[dot]nic[dot]in
  • फोन: 0177-2628915

तकनीकी पूछताछ के लिए

  • ई-मेल: connect[at]himachal[dot]mygov[dot]nic[dot]in
  • फोन: 0177-2628915

यह भी पढ़ें:Download New BPL List 2022
यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Ration Card

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: