Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(डाउनलोड) Mera Ration App Download: मेरा राशन मोबाइल एप लांच अब मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी

Mera Ration App Download: भारत सरकार ने One Nation One Ration Card की पहल की दिशा में कदम बढ़ाते हुए हाल ही में “मेरा राशन” मोबाइल एप लांच किया है. इस एप के जरिये उपभोक्ता अपने अपने राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी मोबाइल फ़ोन से प्राप्त कर सकते हैं जैसे: निकटतम उचित मूल्य की दुकान का पता लगाना, खाद्यान्न का विवरण देखना, राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक है या नहीं इसका पता लगाना आदि.

Mera Ration App Download

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Information Center) द्वारा विकसित किये गए “मेरा राशन” (Mera Ration) मोबाइल ऐप को राशनकार्ड लाभार्थी एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड एवं इंस्टॉल कर सकते हैं. दोस्तों इस लेख में हम Mera Ration App क्या है तथा इस एप के जरिये आप कौन-कौन से सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं आदि जानकारी साझा की हैं एवं मेरा राशन मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी प्रदान की है.

Key Highlights of Mera Ration Mobile App

एप का नाम मेरा राशन
किसके द्वारा लांच किया गया केंद्र सरकार
उद्देश्य राशन कार्ड से सम्बंधित जानकारी
लाभार्थी देश के नागरिक
एप डाउनलोड लिंक यहाँ क्लिक करें

मेरा राशन एप लांच करने का उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते हैं की कई लोग अपना स्थान बदलकर किसी दूसरी जगह रहने लग जाते हैं एवं कई प्रवासी मजदुर भी अपना गृह जिला छोड़कर किसी दुसरे जिले में जाकर काम करते हैं. ऐसे में लोगों को राशन सामग्री मिलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने एक देश एक राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) योजना शुरू की है, ताकि देश के नागरिक कहीं पर भी अपने हिस्से की राशन सामग्री ले सके.

इस हेतु सरकार ने मेरा राशन एप लांच किया है ताकि नागरिकों को अपने आसपास सरकारी उचित मूल्य के दुकानों की जानकारी प्राप्त हो सके ताकि वह उस दूकान से राशन सामग्री प्राप्त कर सके. सरकारी डेटा के मुताबिक, देशभर में 69 करोड़ लोग National Food Security Act (NFSA) का फायदा उठा रहे हैं और इसमें उन्हें काफी सारे लाभ मिल रहे हैं।

मेरा राशन मोबाइल ऐप के लाभ एवं विशेषताएं

  • मेरा राशन मोबाइल एप को केंद्र सरकार द्वारा लांच किया गया है.
  • यह एप 14 भाषाओं में उपलब्ध होगा.
  • इस मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के लाभार्थी खुद जान पाएंगे की उन्हें कितना अनाज मिलेगा.
  • Mera Ration App के माध्यम से राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
  • इस एप से राशन कार्ड धारक खुद चेक कर सकेंगे कि उनको कितना राशन मिलेगा.
  • मेरा राशन एप प्रवासियों के लिए बहुत लाभदायक एप है.
  • इस एप जरिये यह पता लगाया जा सकता है की उनके आसपास सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत संचालित राशन की कितनी दुकाने है व कौन सी दुकान उनके सबसे नज़दीक है.
  • Mera Ration mobile app को Central AEPDS Team द्वारा डेवलप किया गया है.
  • अपने आधार सीडिंग की स्थिति की जानकारी ले सकेंगे.
  • प्रवासी लाभार्थी ऐप के जरिये आसानी से प्रवासन विवरण की जानकारी दर्ज कर सकते हैं
  • उपभोक्ता अपने सुझाव या प्रतिक्रिया ऐप के जरिये दर्ज करवा सकते है.

ऐसे करें Mera Rashan App Download

  • मेरा राशन मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा.
  • गूगल प्ले स्टोर खुलने के बाद सर्च बॉक्स में “Mera Ration” टाइप करके सर्च करें.
  • अब आपके सामने मेरा राशन मोबाइल एप्प खुल जाएगा.
  • इसे आप इनस्टॉल कर लें.
  • एप इनस्टॉल करने के बाद आप आप राशन कार्ड से सम्बंधित सभी जानकारी हांसिल कर सकेंगे.

Important Link.

Mera Ration App Download Link: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.onenationonecard

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

2 thoughts on “(डाउनलोड) Mera Ration App Download: मेरा राशन मोबाइल एप लांच अब मोबाइल पर मिलेगी सारी जानकारी”

  1. Pingback: Khas Press

Leave a Comment

%d bloggers like this: