Honda Shine Discount Offer: अगर आप भी इस त्यौहार कम दामों में एक अच्छी बाइक खरीदना चाहते है तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आप अपने घर हौंडा शाइन बाइक खरीद कर लाना चाहते है तो हौंडा कंपनी अपनी शाइन मोटरसाईकिल पर अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त छुट दे रही है. आप जीरो डाउन पेमेंट यानि बिना पैसे दिए इसे खरीद सकते है.
हौंडा कंपनी ने अपनी इस बाइक के लिए छुट, डाउन पेमेंट, आसान मासिक किस्ते और कम ब्याज दर वाले अन्य कई लाभ शामिल किये है जिससे कि ग्राहकों को इसे खरीदने में कोई परेशानी न हो तो आइये जानते है हौंडा शाइन बाइक के बारे मे और इस दिवाली क्या ऑफर मिल रहा है.
Show Contents
Honda Shine Discount Offer
हौंडा कंपनी इस त्योहारी सीजन में अपनी दो पहिया मोटरसाईकिल की बिक्री को बढ़ाने के लिए भारतीय ग्राहकों को अच्छे और किफायती ऑफर्स देने की घोषणा कर रही है. आप भी इन ऑफर्स का लाभ लेकर इस बाइक को अपना बना सकते है.
आपको हौंडा शाइन बाइक खरीदने पर जीरो डाउन पेमेंट यानि कि बिना कोई पैसा दिए बाइक खरीदने का ऑफर दिया जा रहा है.
इस Honda Shine मोटरसाईकिल की कीमत 77429 रूपए ऑन रोड है. अगर आप इसे 10999 रूपए के डाउन पेमेंट के साथ खरीदना चाहते है तो यह आपको तीन साल के लिए 6.99 प्रतिशत के ब्याज दर पर 1989 प्रति महीने की ईएमआई के साथ उपलब्ध होगी. इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी हौंडा शोरुम में जाकर प्राप्त कर सकते है.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy S21 FE पर मिल रहा है 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट, ये मौका दुबारा नहीं आएगा
New Honda Shine 100 Specification
Honda Shine मोटरसाईकिल 98.98 सीसी बीएस6 इंजन के साथ दी गई है. यह एक कंप्यूटर मोटरसाईकिल है. यह आपको अच्छा माइलेज देती है. इसमें आपको पांच अलग अलग रंग दिए गये है.
इस मोटरसाईकिल का वजन 99 किलोग्राम है. इसके फ्यूल टैंक की क्षमता 9 लीटर है. यह मोटरसाईकिल आपको एक लीटर में 65 से 70 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान कर सकती है.
Honda Shine 100 में आपको 98.98 सीसी BS6 OBD2 सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. यह 5000 आरपीएम पर 8.5एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करती है और 7500 आरपीएम पर 7.28बीएचपी का पावर आउटपुट देती है. यह चार स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है.
New Honda Shine 100 Features
हौंडा शाइन की 100 सीसी बाइक का लुक बेहद ही शानदार दिया गया है. इसमें आपको सिंगल हैलोजन हेडलाइट, कर्वी फ्यूल टैंक, ग्रैब-रेल सीट और सेंटर सेट फुटबैक जैसे फीचर्स को जोड़ा गया है. इस बाइक में एनालॉग स्पीडोमीटर और एनालॉग फ्यूल गेज मीटर को इसकी स्टाइल बढ़ाने के लिए शामिल किया गया है.
इसमें आपको फ्यूल लेवल रीड आउट, न्यूट्रल इंडिकेटर, और चेक इंजन लाइट जैसे फीचर्स भी मिलते है. हौंडा शाइन को पांच धारियों वाले रंग में पेश किया गया है जैसे काला धारी रंग, नीला धारी रंग, हरा धारी रंग, सोने वाला धारी रंग और ग्रे धारी रंगों को शामिल किया गया है.
इसे भी पढ़ें: Ola S1 Pro Electric Scooter पर आया धमाकेदार ऑफर, इतना सस्ता फिर नहीं मिलेगा, अभी उठा ले फायदा
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥
🔥 Follow US On Google News 🔥 | Click Here |
🔥 Facebook Page 🔥 | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group 🔥 | Join Now |