दोस्तों, इस लेख में हम आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है.
Show Contents
मतदाता पहचान पत्र (Voter ID) क्या है ?
मतदाता पहचान पत्र के माध्यम से आप लोकसभा, विधानसभा के चुनावों में अपना मत दे सकते हो. मतदाता पहचान पत्र नागरिकता, आईडी प्रूफ, और एड्रेस प्रूफ का प्रमाण है. कोई भी व्यक्ति जो भारत देश का निवासी है व जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक है वह वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकता है. इस लेख में हम जानेगे की वोटर आईडी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, व किन किन दस्तावेजों (Document) की आवश्यकता होगी.
मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लाभ
मतदाता पहचान पत्र यानि वोटर आईडी बनवाने के निम्नलिखित लाभ हैं :-
- मतदाता पहचान पत्र का उपयोग एड्रेस और आईडी प्रूफ के रूप में उपयोग कर सकते है.
- सिम खरीदने में वोटर आईडी की छायाप्रति देनी होती है.
- विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मतदाता पहचान पत्र की जरुरत होती है.
- बिजली का कनेक्शन लेने, पानी का कनेक्शन लेने, गैस कनेक्शन लेने के लिए भी वोटर आईडी की आवश्यकता होती है.
- पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, तथा अन्य जरुरी दस्तावेजों के लिए आवेदन करने में मतदाता पहचान पत्र की आवश्यकता होती है.
मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होती है ?
वोटर आईडी बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे.
Age Certificate: (10th Class Marksheet, पैन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट,)
व्यक्तिगत पहचान पत्र : (आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
Address Proof : (बिजली बिल, पानी बिल, राशन कार्ड, बैंक खाता पासबुक)
वोटर ID कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं.
ऑनलाइन तरीका
जो भी इच्छुक व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष या इससे ऊपर है, वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. यहाँ हम आपको वोटर ID बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं :-
- सबसे पहले उम्मीदवार को “राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voters Service Portal)” की आधिकारिक वेबसाइट
- आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचकर आपको नया यूजर अकाउंट बनाने के लिए “Don’t Have An Account Register As A New User” पर क्लिक करना है.
- अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और अन्य जरुरी सूचनाएं भरकर “रजिस्टर” के बटन पर क्लिक करना है.
- रजिस्टर होने के बाद आपको “user ID” और पासवर्ड मिल जाएगा.
- इस यूजर आईडी और पासवर्ड से NVSP पोर्टल पर लॉगिन होना है.
- लॉगिन होने के बाद आपको वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए “Form No. 6” पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर आवेदन फॉर्म खुलकर आ जाएगा. इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी, समस्त जानकारी भरकर, और डॉक्यूमेंट अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इस प्रकार आप आसानी से नया मतदाता पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.
ऑफलाइन तरीका
यदि आप वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते तो आप ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं.
- वोटर आईडी बनवाने के लिए सबसे पहले आपको उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी कार्यालय में जाना होगा.
- वहां से आप मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए “फॉर्म नंबर-6” लें लें.
- अब इस फॉर्म को भर लें.
- इस फॉर्म में सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच कर दें.
- अब आवेदन फॉर्म को सम्बंधित विभाग में जमा करा दें.
- आपके आवेदन पत्र का सक्षम अधिकारियों द्वारा उचित सत्यापन होने के बाद आपको मतदाता पहचान पत्र (Voter ID Card) जारी कर दिया जाएगा.