Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(Pdf Form) Rajasthan Shramik Card Yojana 2023: मजदूरी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण | Lebar Card Yojana List 2023

Rajasthan Shramik Card Yojana 2023 List | राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण | Rajasthan Lebar Card Download Online | Shramik Card Status | मजदूरी कार्ड लिस्ट 2023 | Rajasthan Shramik Card Application Form PDF

राजस्थान सरकार ने श्रमिकों की मदद के लिए राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना का शुभारम्भ किया है. इस कार्ड की मदद से श्रमिक व श्रमिक के परिवार को कई सुविधाएं मिलती है. मजदुर कार्ड योजना सिर्फ राजस्थान के मजदूरों के लिए हैं. अन्य राज्य के मजदुर इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते. यदि आप राजस्थान राज्य के मूल निवासी है और एक श्रमिक हैं तो आप इस योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते है. श्रमिक कार्ड (Lebar Card) के जरिये मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जाता है, ताकि उनका आर्थिक विकास हो सके|

Show Contents

Rajasthan Shramik Card Yojana 2023

Shramik Card Scheme – राजस्थान के जिन लोगों के पास मजदूरी कार्ड हैं, उन्हें सरकार की तरफ से कई प्रकार की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. राजस्थान मजदुर कार्ड योजना के अंतर्गत श्रमिक व उसके परिवार को बीमा, स्वास्थय, बच्चो की शिक्षा, छात्रवृत्ति आदि लाभ प्रदान क्या जाता है. इच्छुक अभ्यर्थी जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से राजस्थान मजदूरी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस लेख में इसके सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करने जा रहे है. इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

लेबर कार्ड क्या है श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रदेश में संचालित सभी लाभकारी योजनाओं का मिलता है. लॉक डाउन के चलते भी श्रमिक कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से सहायतार्थ राशि, और राशन सामग्री दी जा रही है. इसके लिए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना

भी शुरू की गयी है.

राजस्थान मजदूरी कार्ड 2023

श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत मजदूर वर्गों को रोजगार उपलब्ध कराया जाता है. साथ ही बीमा, स्वास्थ्य देखभाल, प्रसूति सहायता योजना और अन्य योजनाओं का लाभ मिलता है| यदि आप भी मजदूर है और आप राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते है.

Rajasthan Majdur Card Highlights

योजना का नामराजस्थान श्रमिक कार्ड
लांच की तारीखवर्ष 2017-18
किसके द्वारा लांच किया गयाराजस्थान राज्य सरकार द्वारा
लाभार्थीराजस्थान के श्रमिक
विभागश्रमिक कल्याण विभाग
आधिकारिक वेबसाइटjansoochna.rajasthan.gov.in

श्रमिक कार्ड राजस्थान का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य मजदूर लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करना, तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ देना है. मजदूर लोगों की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वे अपने व अपने परिवार को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान नहीं कर पाते. श्रमिक कार्ड के जरिये उन्हें अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इस राजस्थान मजदूर कार्ड के जरिये, राजस्थान के मजदूर लोग अपने परिवार का सही प्रकार से भरण-पोषण कर सकेंगे.

राजस्थान श्रमिक कार्ड 2023 के लाभ

  • मजदुर कार्ड बनवाने के लिए राजस्थान राज्य का मूल निवासी ही आवेदन कर सकता है.
  • राजस्थान श्रमिक कार्ड के माध्यम से लाभार्थी आवास योजना, प्रसूति योजना, छात्रवृत्ति योजना, निर्माण श्रमिक शिक्षा व् कौशल विकास योजना, शुभशक्ति योजना आदि का लाभ प्राप्त कर सकता है.
  • यदि श्रमिक के पास खाद सुरक्षा योजना का राशन कार्ड है, तो उसे 2 रूपए प्रति किलो की दर से गेंहू मिलेगा.
  • श्रमिक कार्ड राजस्थान के जरिये श्रमिक की बेटी की शादी होने पर उसे बालिका अनुदान योजना के तहत 51000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है.

यह भी देखें >>> Download New BPL List 2023

श्रमिक कार्ड के लिए पात्रता

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
  • एक वर्ष में 90 दिनों के लिए नरेगा में काम करने वाले इस योजना के पात्र होंगे
  • आवेदनकर्ता गरीबी रेखा के निचे जीवन यापन करने वाला होना चाहिए
  • आवेदनकर्ता के परिवार में कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा में कार्यरत नहीं होना चाहिए|

मजदूरी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूचि

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण प्रत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • बैंक पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Shramik Bharan Poshan Yojana 2023

श्रमिक कार्ड से मिलने वाली योजनाओं का लाभ

  • निर्माण श्रमिक जीवन व् भविष्य सुरक्षा योजना
  • निर्माण श्रमिक शिक्षा व् कौशल विकास योजना
  • निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना 
  • प्रसूति सहयता योजना
  • शुभशक्ति योजना
  • सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारीयो हेतु सहायता योजना
  • हिताधिकारी की सामान्य अथवा दुर्घटना में मृत्यु या घायल होने की दशा में सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिक औजार/टूलकिट सहायता योजना

राजस्थान श्रमिक कार्ड पंजीकरण कैसे करें? -How To Apply for Labour Card Rajasthan 2023

श्रमिक पंजीकरण कैसे करे – दोस्तों श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी श्रम कल्याण विभाग पर जाकर, एक Labor Card Application Form भरना होगा| उस फॉर्म को भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ सलंग्न कर, उस फॉर्म को श्रम कल्याण विभाग कार्यालय में जमा करा दें| आपके फॉर्म का उचित सत्यापन करने के बाद आपको श्रमिक कार्ड प्रदान किया जाएगा|

यह भी देखें >>> Rajasthan Marriage Registration Vivah Panjikaran Online

राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट / लेबर कार्ड कैसे देखें? (How To Check Shramik Card List 2023)

यदि आपने श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है, तो आप अपना नाम राजस्थान जन सूचना पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन देख सकते है|लिस्ट में नाम होने से आपको मजदूरों को मिलने वाली सभी लाभकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा| चलिए अब जानते है की स्वयं के श्रमिक कार्ड का विवरण कैसे देखा जाए?

Majdur Card Kaise Check Kare ( मजदूर कार्ड कैसे देखें ) –

  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, आधार नंबर, एस आर डी आर नंबर तीनो विकल्पों में से किसी एक को चुनना होगा.
  • आधार नंबर से राजस्थान श्रमिक कार्ड देखने के लिए आधार संख्या पर क्लिक करें अब खाली बॉक्स में आधार नंबर डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपके सामने श्रमिक कार्ड लिस्ट आ जायेगी.

अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारकों की सूचना देखें – मजदूरी कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?

  • अपने क्षेत्र के श्रमिक कार्ड धारकों की सूचना देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इस पेज पर आपको जिला, क्षेत्र का प्रकार, Module, और नगर निकाय चुनकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर पूरी जानकारी आ जायेगी.

Know About Employer – अपने नियोक्ता के बारे में जानें

  • अपने नियोक्ता के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • अब आपको जिला, पता, और नगर पालिका चुनकर खोजे बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद सभी जानकारी आपके सामने आ जायेगी.

राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार जो मजदूरी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं करना चाहते, वह ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के श्रम विभाग कार्यालय में जाना होगा. कार्यालय जाकर वहां से राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ | Rajasthan Labor Card Application Form Pdf लें लें. अब आवेदन फॉर्म को सही प्रकार से भरकर उसके साथ सभी जरुरी दस्तावेज अटैच कर दें. अब फॉर्म को संबंधित विभाग में जाकर जमा करा दें.

राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? How to Apply Online For Rajasthan Labour Card

इच्छुक उम्मीदवार जो राजस्थान श्रमिक कार्ड (Rajasthan Labour Card) बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान एसएसओ पोर्टल (Rajasthan SSO Portal) sso.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
  • पोर्टल खुलने के बाद आपको लॉगिन होना होगा.
  • यदि आप पहले से रजिस्टर्ड है तो लॉगिन हो सकते हैं अन्यथा अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड बनाएं।
  • राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर यूजर नेम एवं पासवर्ड बनाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
  • लॉगिन होने के बाद आपको “LDMS” सर्च करके उस पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप “श्रम विभाग प्रबंधन प्रणाली (LDMS)” वेबसाइट खुल जायेगी.
  • यहाँ पर आपको “BOCW Welfare Board” पर क्लिक करके “Beneficiary Registration” पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • यह फॉर्म कुल 12 खण्डों में विभाजित है जिसका विस्तृत विवरण निम्नानुसार है:-.

1. Basic Details (सामान्य जानकारी)

  • फॉर्म के इस सेक्शन में यदि आप राजस्थान के मूल निवासी हैं तो “Yes” को सेलेक्ट करें अन्यथा “No” को.
  • उसके बाद फॉर्म में आपको जन आधार नंबर, आवेदक का नाम, आवेदक के पति/पिता का नाम, लिंक, एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना है.

2. Present Address of Beneficiary

  • फॉर्म के इस सेक्शन में यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो “Rural” एवं यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो “Urban” को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद फॉर्म में आपको अपने वर्तमान पते का विवरण दर्ज करना है जैसे: जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, ग्राम, पिन कोड एवं सभा आदि जानकारी का चयन करना है.

3. Permanent Address of Beneficiary

  • फॉर्म के इस सेक्शन में उम्मीदवार को अपने परमानेंट स्थाई निवास का ब्यौरा दर्ज करना है. यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो “Rural” एवं यदि आप शहरी क्षेत्र से हैं तो “Urban” को सेलेक्ट करें.
  • इसके बाद फॉर्म में आपको अपने वर्तमान पते का विवरण दर्ज करना है जैसे: जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत, ग्राम, पिन कोड एवं सभा आदि जानकारी का चयन करना है.

4. Bank Detail

  • इस सेक्शन में आवेदकों को अपनी बैंक की जानकारी को दर्ज करना है जैसे: बैंक का आईएफएससी कोड, बैंक का नाम, खाताधारक का नाम, बैंक खाता संख्या, बैंक का पता, और पैन कार्ड नंबर आदि दर्ज करना है.

5. Other Details

फॉर्म के इस सेक्शन में आपको कई अन्य जानकारी दर्ज करनी होगी जो निम्न प्रकार हैं.

  • श्रेणी: आप किस श्रेणी से है General, OBC, SC, ST, SBC आपको अपनी श्रेणी का चयन करना है.
  • जन्मतिथि
  • उम्र
  • शैक्षणिक योग्यता
  • वैवाहिक स्थिति
  • ESI number of applicant (17 Digits)
  • EPF number of applicant (14 Digits)
  • आधार नंबर
  • यदि आप बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आते है तो “Yes” पर क्लिक करें अन्यथा “NO” पर.
  • यदि आप बीपीएल श्रेणी में आते हैं तो उसका नंबर दर्ज करें.
  • यदि आप राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत आते है तो “Yes” पर क्लिक करें अन्यथा “NO” पर.
  • यदि आप आते हैं तो उसका नंबर दर्ज करें.
  • Construction Worker Certificate Issued By
  • Labour Inspector /Trade Union आदि की डिटेल्स दर्ज करनी है.

6. Name and Address of employers of the last 12 months (including current employer)

  • इस सेक्शन में आपको पिछले 12 महीनों के नियोक्ताओं का नाम और पता (वर्तमान नियोक्ता सहित) का विवरण दर्ज करना है.

7. Family Details

  • फॉर्म के इस सेक्शन में आपको अपनी पारिवारिक जानकारी दर्ज करनी है.

8. Rule 44 (4) directing the name (format – VI)

  • यहाँ पर आपको नॉमिनी की जानकारी दर्ज करनी होगी.

9. Attachments

  • राजस्थान श्रमिक पंजीकरण फॉर्म के इस सेक्शन में आपको अपना पासपोर्ट साइज फोटो, उम्र का प्रमाण पत्र (जन्म प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस), निर्माण श्रमिक प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करना होगा.

10. Download Construction Worker Certificate Format

इस सेक्शन में आपको निम्न घोषणा पत्र को डाउनलोड करना होगा.

11. Labour Office Detail

यहाँ पर आपको श्रम कार्यालय का विवरण दर्ज करना होगा.

12. Declaration

इस खंड में आपको “I hereby” वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके कैप्चा कोड डालकर “submit” के बटन पर क्लिक करना होगा.

इस प्रकार आप राजस्थान श्रमिक/मजदूरी कार्ड (Rajasthan Lebar Card) के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

राजस्थान श्रमिक कार्ड आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?

Rajasthan Shramik Card Application Status: मजदूरी कार्ड स्टेटस चेक करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें एवं उसे फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान लेबर डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पर पर आपको “Verify Registration No./License No./Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इसके निचे दिए गए बॉक्स में “Application Number” डालकर सबमिट पर क्लिक करे.
  • इस प्रकार आप आवेदन की स्थिति चेक कर पाएंगे.

महत्वपूर्ण लिंक :- 

जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
भवन निर्माण राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइटयहां क्लिक करें
श्रमिक कार्ड योजना फॉर्म पीडीएफयहां क्लिक करें
आवेदन की स्थितियहां क्लिक करें
संपर्क नंबर0141-2222961/0141-2222861/0141-2220334

Download Forms

यह जरूर पढ़े –

FAQs (Frequently Asked Questions)

मजदूरी श्रमिक कार्ड 2023 कैसे बनवा सकते है?

श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है इसकी पूरी प्रक्रिया हमने ऊपर आपको विस्तार से बताई है|

लेबर कार्ड से पैसे कितने मिलेंगे?

सरकार द्वारा समय समय पर काफी योजनाओ को लागु किया जायेगा जिससे गरीब मजदूरों को फायदा लेकिन इसकी लिए लेबर कार्ड होना आवश्यक है इसीलिए आप सब लेबर कार्ड जरूर बनाये|

लेबर कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें?

आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर जाकर राजस्थान लेबर कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

लेबर कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?

ऑफिसियल वेबसाइट पर लेबर कार्ड 2023 लिस्ट जारी हो गयी है तो आप सीधे सीधे डाउनलोड कर सकते है अगर आपको नहीं पता है तो ऊपर हमने विस्तार से बताया है कृपया पूरा ध्यानपूर्वक पढ़ ले।

श्रमिक कार्ड कैसे प्रिंट करें?

आप अपने एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर सम्बंधित डिटेल भरे ऑफिसियल वेबसाइट पर और सबमिट करें। आपके सामने श्रमिक कार्ड आ जायेगा अब आप इसको डाउनलोड भी कर सकते है और इसका सीधे प्रिंट आउट भी निकल सकते है।

अगर आपका मज़दूरी कार्ड खो गया है तो क्या करें?

आप किसी भी ईमित्र केंद्र में जाकर दुबारा से एप्लीकेशन नंबर डालकर प्रिंट आउट निकलवा सकते है|

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

इस लेख में हमने आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाएं इसकी सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक साझा की है. फिर भी यदि आपको मजदूरी कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. इसी प्रकार की और अन्य जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट Online Gyan Point से जरुर जुड़ें.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

2 thoughts on “(Pdf Form) Rajasthan Shramik Card Yojana 2023: मजदूरी श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण | Lebar Card Yojana List 2023”

Leave a Comment

%d bloggers like this: