झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना को झारखण्ड सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को ध्यान में रखकर शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. यह स्कॉलरशिप उच्च माध्यमिक कक्षा पास करने पर प्रदान की जाएगी।
Table of Contents
Jharkhand E Kalyan Scholarship 2021
Jharkhand e Kalyan Scholarship Scheme में आवेदन करने के लिए अनुसूचित जाति, एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय 2.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों के परिवार की वार्षिक आय 1.5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदकों को झारखंड ई कल्याण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. दोस्तों इस लेख में हम आपको Jharkhand E Kalyan Scholarship के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं। इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
Jharkhand e kalyan Scholarship 2021 Details In Hindi
योजना का नाम | झारखण्ड ई-कल्याण स्कॉलरशिप |
किसके द्वारा शुरू की गयी | झारखण्ड सरकार |
विभाग | ई कल्याण विभाग झारखण्ड |
लाभार्थी | पोस्ट मैट्रिक में पढ़ रहे और 10 वी पास करने वाले विधार्थी |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://ekalyan.cgg.gov.in/Login.do |
ई कल्याण छात्रवृति योजना 2021 का उद्देश्य
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति प्रदान करना है. क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण कई विद्यार्थी अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ देते हैं. jharkhand e kalyan scholarship 2021 के अंतर्गत छात्रों को शिक्षा की और प्रेरित करना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है.
ई कल्याण छात्रवृत्ति झारखंड के लाभ तथा विशेषताएं
- यह योजना झारखण्ड द्वारा आरंभ की गयी है.
- झारखंड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना के माध्यम से झारखण्ड के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी.
- इस स्कीम के अंतर्गत प्राप्त छात्रवृत्ति से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे.
- यह स्कालरशिप केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए शुरू की गयी है.
- सरकार द्वारा झारखंड ई कल्याण पोर्टल की शुरूआत की गई है। जिसके माध्यम से राज्य के सभी विद्यार्थी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- इस योजना के अंतर्गत कोई भी विद्यार्थी आर्थिक तंगी के कारण अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ेगा.
- ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी. इसलिए आवेदक का आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए.
यह भी पढ़े: आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2021 की पात्रता
- आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना में राज्य के केवल अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के विद्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं.
- झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2021 के अंतर्गत अनुसूचित जाति, एवं अनुसूचित जनजाति के आवेदकों की पारिवारिक वार्षिक आय 2.50 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के परिवार की वार्षिक आय 1 .5 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- 10वीं कक्षा से ऊपर किसी भी संकाय एवं वर्ग में पढ़ने वाले विद्यार्थी ई कल्याण छात्रवृत्ति योजना में आवेदन कर सकता है.
- राज्य के बहार स्नातक, बीएड, या अन्य कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- वह सभी विद्यार्थी जो पहले से ही किसी छात्रवृत्ति योजना का लाभ ले रहे हैं, वह इस योजना के अपात्र है.
e Kalyan Scholarship Scheme 2021 के दस्तावेज़
इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- 10वीं की मार्कशीट
- बैंक अकाउंट पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
Jharkhand e kalyan scholarship 2021 में आवेदन कैसे करे?
राज्य के SC, ST, एवं OBC वर्ग के अभ्यर्थी जो झारखण्ड ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना 2021 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:
- सर्वप्रथम अभ्यर्थी को e Kalyan की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- यदि आप इस पोर्टल पर पहले से रजिस्टर्ड है तो आपको “Login” करना होगा. यदि नहीं तो आपको सबसे पहले इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- रजिस्ट्रेशन के लिए आपको होम पेज पर “Scholarship Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में Students applying Post Matric application 2020-21 का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पासवर्ड आदि भरने होंगे.
- भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन होना है.
Jharkhand e Kalyan Portal @ ekalyan.cgg.gov.in पर Student Login की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको ई कल्याण पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Student Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको लॉगिन केटेगरी का चयन करना है जैसे स्टूडेंट नेम, ईमेल, या फिर मोबाइल नंबर
- इसके पश्चात आप की चैन की गई कैटेगरी के हिसाब से आपको स्टूडेंट नेम, ईमेल या फिर मोबाइल नंबर भरना होगा।
- अब आपको पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपकी लॉगिन प्रक्रिया सफलतापूर्वक हो जाएगी।
Contact Information
Contact Helpdesk No’s: 040-23120591,040-23120592,040-23120593
Email ID – helpdeskekalyan [at] gmail [dot] com
(पंजीयन) झारखण्ड जोहार योजना 2021 ऑनलाइन आवेदन | Jharkhand Johar Yojana Application Form PDF