जनजातीय कार्य विभाग, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के छात्रों के लिए हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन (MPTAAS) की शुरुआत की है. जनजाति हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने https://www.tribal.mp.gov.in/MPTAAS के नाम से एक पोर्टल लांच किया है, जिसके माध्यम से राज्य के कोई भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति से सम्बन्ध रखने वाले लोग प्रोफाइल पंजीयन कर सकते हैं. दोस्तों, इस लेख में हम आपको Hitgrahi Profile Panjikaran Online कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है, इसलिए उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Table of Contents
हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन । Hitgrahi Profile Panjikaran Online
हितग्राही से तात्पर्य लाभार्थी, जिसे इंग्लिश में Beneficiary कहते है. आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गयी किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राही का पोर्टल पर हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन होना जरुरी है. पंजीकरण होने के बाद रजिस्टर्ड हितग्राही को योजना का लाभ मिलेगा. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवारों को MPTAAS की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.tribal.mp.gov.in/CMS/ पर जाना होगा. पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन आप स्वयं भी कर सकते हैं, या किसी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण क्या है ?
आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्य प्रदेश द्वारा राज्य के अनुसूचित जाति, एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित किसी भी योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन या पंजीकरण ट्राइबल वेबसाइट पर पंजीकरण किया जाना अनिवार्य है. प्रोफाइल यानि की नया अकाउंट उस हितग्राही के नाम से खोला। वेबसाइट पर बनाये गए मध्य प्रदेश आदिवासी हितग्राही अकाउंट को उसका प्रोफाइल कहते है. विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए Hitgrahi Profile Panjikaran ID का इस्तेमाल किया जाता है.
Key Highlights Of Hitgrahi Profile Panjikaran Online
आर्टिकल किसके बारे में है | हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन |
किसके द्वारा शुरू की गयी | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश्य | आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए पंजीयन व्यवस्था |
लाभार्थी | राज्य के SC, ST वर्ग के विद्यार्थी |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://www.tribal.mp.gov.in/CMS/ |
हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन का उद्देश्य
हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन का मुख्य उद्देश्य आदिम जाति कल्याण विभाग, मध्यप्रदेश द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने के लिए Online Hitgrahi Profile Panjikaran करना है. इसके माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, एवं अनुसूचित जनजाति के छात्र एवं छात्रों को छात्रवृत्ति एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में आसानी होगी.
MP Hitgrahi Profile Panjiyan हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
पात्रता
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक अनुसूचित जाति, एवं अनुसूचित जनजाति से सम्बंधित होना चाहिए।
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- जाति प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- समग्र आईडी
- मूल निवास प्रमाण पत्र
हितग्राही प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें ?
इच्छुक उम्मीदवार जो MP Hitgrahi Profile Panjiyan करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको आदिमजाति जनकल्याण विभाग, मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको होम पेज पर आपको “MPTAAS” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “नया हितग्राही प्रोफाइल पंजीकरण” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के MP Hitgrahi Panjiyan Form खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त सूचनाएं जैसे: व्यक्तिगत विवरण, जाति एवं समग्र, आय घोषणा, मूल निवासी घोषणा आदि जानकारी दर्ज करनी होगी.
- आवेदन के अगले खंड में आपको प्रोफाइल समीक्षा करें, एवं वेरीफाई करके फॉर्म सेव करें.
- हितग्राही पंजीकरण समाप्त करके भविष्य के सन्दर्भ के लिए उसकी रशीद या पावती डाउनलोड कर ले।
- इस प्रकार आप Online MP Hitgrahi Panjiyan कर सकते हैं.