Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Madhya Pradesh Ration Card List 2023-24 @ samagra.gov.in | एमपी राशन कार्ड सूची में अपना नाम चेक करें

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 डाउनलोड पीडीएफ, MP Ration Card New List APL/ BPL mp samagra.gov.in, Ration Card List MP Check Online.

राज्य सरकार अपने नागरिकों को फ्री राशन कार्ड योजना चला रही है. राशन कार्ड नागरिकता, पहचान, और निवास का प्रमाण होता है. राशन कार्ड की मदद से आप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित मुफ्त राशन का लाभ ले सकते हो. आपको बता दें कि एमपी राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 राज्य सरकार द्वारा खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन जारी कर दिया गया है.

मध्य प्रदेश के जिन लोगों ने एमपी राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था, वह ऑनलाइन सूची में अपना नाम देख सकते है. MP Ration Card New List में अपना नाम देखने के लिए आपको “समग्र पोर्टल” पर जाना होगा.

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची में अपना नाम कैसे देखें व नई पीडीएफ लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है, तो चलिए शुरू करते हैं.

Show Contents

Madhya Pradesh Ration Card List 2023-24

डिजिटलीकरण अभियान के तहत सभी सरकारी योजनाओं तथा सेवाओं का लाभ ऑनलाइन घर बैठे उठाया जा सकता है. राज्य के लोगों को मध्यप्रदेश राशन कार्ड सूची 2023-24 देखने के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे APL/BPL New Ration Card List 2023-24 MP में अपना नाम देख सकते हो. जिन लाभार्थियों का नाम मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में आएगा, उन्हें राशन कार्ड के तहत मिलने वाली खाद्य सामग्री का लाभ मिलेगा.

राज्य सरकार, लोगों को उनकी परिवार की आर्थिक स्थिति के अनुसार APL, BPL, AAY राशन कार्ड जारी करता है. इस राशन कार्ड की मदद से आप सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दरों पर खाद्य सामग्री जैसे गेंहू, चावल, चीनी, दाल, आदि खरीद सकते है.

MP Ration Card List 2023-24 – Overview

लेखMP Ration Card List
राज्यमध्य प्रदेश
उद्देश्यराशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
लिस्ट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2023
ऑफिसियल वेबसाइटsamagra.gov.in

मध्य प्रदेश राशन कार्ड के प्रकार –

  1. APL Ration Card ऐसे परिवारों को प्रदान किया जाता है, जो गरीबी रेखा के ऊपर अपना जीवन-यापन कर रहें है.
  2. BPL राशन कार्ड उन परिवारों के जारी किया जाता है, जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन यापन कर रहें है.
  3. AAY Rasan Card ऐसे परिवारों के लिए प्रदान किया जाता है, जिनकी आर्थिक स्थिति काफी दयनीय होती है, तथा जिनके पास आय का कोई साधन नहीं होता.

MP Ration Card (New Update)

कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण देश में लॉकडाउन लगने के कारण समाज के कई वर्ग प्रभावित हुए है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों पर कोरोना वायरस की दुगुनी मार पड़ी है. इसी समस्या को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी राशन कार्ड धारकों को नवंबर महीने तक मुफ्त राशन सामग्री प्रदान करने की घोषणा की है.

एमपी राशन कार्ड स्टेटिस्टिक्स रिपोर्ट

कैटेगरीपरिवारसदस्य
पंजीकृत बीपीएल परिवार/सदस्य966899047316667
सत्यापित बीपीएल परिवार/सदस्य275676113786671
सत्यापन हेतु लंबित बीपीएल परिवार/सदस्य691220933529976
सत्यापन उपरांत बीपीएल परिवार से हटाए परिवार/सदस्य461343

MP Ration Card List के लाभ

  • Madhya Pradesh Ration Card के माध्यम से आप विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से ले सकते है.
  • यदि आपके पास BPL Ration Card है, तो आपके बच्चो को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति मिलती है.
  • मध्यप्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2023 की मदद से आप सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दरों पर राशन सामग्री प्राप्त कर सकते है.
  • राशन कार्ड पहचान, नागरिकता और निवास का प्रमाण होता है.
  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, बिजली कनेक्शन लेने, गैस कनेक्शन लेने आदि में राशन कार्ड की जरुरत पड़ती है.
  • आपको बता दें की राशन कार्ड योजना के अंतर्गत दिया जाने वाला लाभ सिर्फ उन परिवारों को ही प्रदान किया जाता है, जिनका नाम Madhya Pradesh Ration Card List में होता है.

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 APL BPL सूची ऑनलाइन कैसे देखें?

मध्यप्रदेश राज्य के इच्छुक उम्मीदवार जो MP Ration Card New List 2023-24 में अपना नाम देखना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें –

  • स्टेप 1: सर्वप्रथम आपको फ़ूड सिक्यूरिटी पोर्टल राशन मित्र मध्य प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट rationmitra.nic.in पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: ऑफिसियल वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको “वर्तमान लाभार्थी परिवार (राशन कार्ड धारक परिवार) सम्बन्धी जानकारी” सेक्शन के अंतर्गत का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
mp ration card list
  • स्टेप 3: ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • स्टेप 4: यहाँ पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा. उसके बाद दिए गए केप्चा कोड को दर्ज करके देखें बटन पर क्लिक करना होगा. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में समझाया गया है.
mp ration card list
  • स्टेप 5: अब आपने जिस जिले को सेलेक्ट किया है, वह खुलकर आ जाएगा. आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए जिले के नाम पर क्लिक करना होगा.
mp ration card list
  • स्टेप 6: उसके बाद Local Body की लिस्ट खुल जायेगी. आप जिस लोकल बॉडी से है, उसे सर्च करना है, एवं नाम पर क्लिक करना है.
mp ration card list
  • स्टेप 7: इसके बाद राशन दुकानदारों की सूची खुल जायेगी. आपको इस लिस्ट में FPS Name को सर्च करना है, एवं नाम मिल जाने पर FPS Code पर क्लिक करना होगा.
mp ration card list
  • स्टेप 8: अब उस FPS के अंतर्गत आने वाले राशन कार्ड हितग्राहियों की सूची खुल जायेगी. इस सूची में आपको अपने नाम को सर्च करना है, एवं नाम मिल जाने पर Family ID लिंक पर क्लिक करना है. जैसा की निचे स्क्रीनशॉट में बताया गया है.
mp ration card list
  • स्टेप 9: जैसे ही आप फॅमिली आईडी पर क्लिक करोगे, राशन कार्ड का विवरण खुलकर आ जाएगा.

इस प्रकार आप mp ration card list 2023-24 online download कर APL BPL सूची में अपना नाम देख सकते है. आपकी सहायता के लिए नीचे हम राशन कार्ड सूची कैसे देखें इसकी पूरी वीडियो भी बता रहे है-

State Wise MP Ration Card List 2023-24

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

मध्य प्रदेश राशन मित्र पोर्टल पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

MP Ration Mitra Portal Login Process-

  • सर्वप्रथम आपको Madhya Pradesh State Food Security Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लोगिन पेज खुल जाएगा।
bpl system login
  • इस पेज में आपको यूज़रनेम, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाओगे।

बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली पर लॉगइन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको State BPL Families Registration & Management System की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको लोगिन सेक्शन दिखाई देगा।
ration mitra login
  • यहाँ पर आपको यूज़रनेम, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉग इन हो जाओगे।

नए शामिल किये गए बीपीएल परिवारों की सूची– BPL Ration Card List 2023-24

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज पर बीपीएल परिवार के रजिस्टर में से “नए शामिल किये गए बीपीएल एएवाय परिवार सूची” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
  • इस पेज में आपसे पूछी गयी सभी जानकारी जैसे जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम पंचायत / जोन, गांव /मोहल्ला आदि भरनी होगी ।
  • सारी जानकारी भरने के बाद बीपीएल लाभार्थियों की सूची आ जाएगी.
  • इस सूची में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.

बीपीएल/एएवाय से हटाए गए परिवारों की सूची

  • इस पेज में आपसे पूछी गयी जानकारी जैसे: जिला, स्थानीय निकाय, ग्राम-पंचायत/ ज़ोन, और मोहल्ला आदि डिटेल्स भरनी होगी.
  • सारी डिटेल्स भरने के बाद “देखें” पर क्लिक करें.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर बीपीएल/एएवाय से हटाए गए परिवारों की सूची आ जायेगी.

एमपी राशन कार्ड पात्रता पर्ची निकाले

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते भारत में लॉकडाउन लगाया गया है जिसके कारण कई गरीब परिवार प्रभावित हुए है. इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते है मध्य प्रदेश सरकार ने मुफ्त राशन सामग्री वितरित करने का निर्णय लिए है.

राशन सामग्री प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों के पास पात्रता पर्ची का होना जरुरी है. जिनके पास पात्रता पर्ची है, वह मुफ्त में राशन सामग्री ले पायेगें. एमपी पात्रता पर्ची डाउनलोड करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को समग्र पोर्टल पर जाना होगा.
  • पोर्टल खुलने के बाद “खाद्य पोर्टल” सेक्शन में जाकर ” खाद्य सामग्री के लिए पात्रता पर्ची डाउनलोड” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा.
  • यहाँ पर आपको समग्र आईडी, माह, और कैप्चा कोड दर्ज करना है.
  • इसके बाद आपको डाउनलोड करेंगे के लिंक पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद पात्रता पर्ची डाउनलोड हो जायेगी.
  • अब आप इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं.

अपनी उचित मूल्य की दुकान खोजने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Food Security Portal मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद पेज को स्क्रॉल करे.
  • पेज को स्क्रॉल करने के बाद आपको “नागरिक सेवाएं” सेक्शन में से “अपनी उचित मूल्य की दुकान खोजें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “District” का चयन करके शो रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

उचित मूल्य की दुकान में परिवार खोजने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम मध्य प्रदेश स्टेट फूड सिक्योरिटी पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “उचित मूल्य की दुकान में परिवार खोजें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जायेगा.
  • इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके “Show Report” के बटन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Contact Us

  • ईमेल करें:- [email protected]
  • पता :-सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
  • फोन :- 0755- 2558391
  • फेक्स 2552665

FAQs: MP Ration Card List 2023-24

MP Ration Card List चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

एमपी नई राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट rationmitra.nic.in है.

एमपी राशन कार्ड लिस्ट 2023-24 में नाम कैसे देखे?

मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आप समग्र पोर्टल पर जाना होगा इसके बाद BPL/ AAY register पर क्लिक करें और जिला, ब्लॉक, ग्राम पंचायत और तहसील का चुनाव करें. इस तरह आप राशन कार्ड मध्यप्रदेश सूची ऑनलाइन देख सकते हो.

मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर राशन card कैसे बनाये?

सबसे पहले आपको mp samagra portal login करना है फिर आपको new राशन card पर क्लिक करना है इसके बाद की पूरी प्रक्रिया हमने उपर आर्टिकल में दी हुई है कृपा उसको फॉलो करें.

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें MP?

मध्य प्रदेश की राशन card सूची में नाम देखने के लिए आपको samagra.gov.in पर जाना होगा इसके बाद ही आप लिस्ट में अपना नाम देख सकते हो.

मध्य प्रदेश में नया राशन कार्ड कब बनेगा?

अब मध्य प्रदेश निवासी इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन स्वयं राशन कार्ड के लिए apply कर सकते है.

एमपी राशन कार्ड बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

राशन कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज़ फोटो, परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज़ फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी।

राशन कार्ड सूची में नाम न होने पर क्या करें?

यदि आपका नाम राशन कार्ड सूची में नहीं है, तो आप अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधान अथवा पंचायत समिति कार्यालय या रसद अधिकारी कार्यालय में जाकर संपर्क करें.

Conclusion: इस लेख में हमने Madhya Pradesh Ration Card List 2023-24 ऑनलाइन चेक कैसे करनी है, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको मध्य प्रदेश राशन कार्ड नई सूची में नाम देखने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: