Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(पंजीकरण) मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन स्टेटस

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की भारत में बेरोजगारी की समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. देश के युवा पढ़-लिखे होने के बावजूद भी उनके पास कोई रोजगार नहीं है, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, इस हेतु मध्यप्रदेश सरकार ने बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की शुरुआत की है. इस लेख में हम आपको इसी योजना के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं जैसे Kaushal Samvardhan Yojana क्या हैं ? इस योजना में आवेदन कैसे करें ? योजना की पात्रता क्या हैं ? एवं आवेदन में किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी ? आदि सवालों के जवाब जानने के लिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़े, ताकि कोई भी आवश्यक जानकारी न छूटे.

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023

इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश सरकार राज्य के युवाओं का कौशल विकसित करने के लिए उन्हें निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। एवं युवाओं को उनके कौशल प्रशिक्षण के आधार पर रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेगे. Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 कौशल विकास मिशन का अभिन्न अंग है. इस योजना के अंतर्गत हर वर्ष ढाई लाख युवाओं को कवर किया जाएगा. इस मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना की मदद से बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी जिससे युवा आत्मनिर्भर बनेंगे एवं उनके जीवन-स्तर में सुधार होगा.

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana 2023 Details In Hindi

योजना का नाम मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा
विभाग रोजगार कार्यालय विभाग
उद्देश्य रोजगार युवाओं के कौशल को विकसित करके रोजगार प्राप्त करने में सहायता करना।
लाभार्थी राज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 को लागू करने का उद्देश्य

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर राज्य के सभी बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिल सके ताकि वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके.

MP Ladli Laxmi Yojana 2023

Madhya Pradesh Kaushal Samvardhan Yojana के लाभ तथा विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
  • इस योजना के अंतर्गत 15 दिवस से लेकर 9 माह तक ट्रेनिंग प्रदान की जाएगा.
  • मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
  • इस स्कीम के अंतर्गत हर साल ढाई लाख युवाओं को कवर करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
  • MMKSY के अंतर्गत प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के जीवन स्तर में सुधार होगा एवं वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे.

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना पाठ्यक्रमों की सूची

NumberSectorModule
1एग्रीकल्चरट्रैक्टर ऑपरेटर (3 माह) माइक्रो इरिगेशन टेक्निशियन (3 माह)
2अपैरल मेड अपस एंड होम फर्निशिंगस्विंग मशीन ऑपरेटर (4 माह) सेल्फ एंप्लॉयड टेलर (5 माह)
3आटोमोटिवटैक्सी ड्राइवर (6 माह) आटोमोटिव सर्विस टेक्निशियन (टू एंड थ्री व्हीलर) (6 माह)
4कैपिटल गुड्समैनुअल मेटल आर्क वेल्डिंग/ शिल्डिंग मेटल आर्क वेल्डर (6 माह) Fitter- इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक असेंबली (6 माह) Fitter- मैकेनिकल असेंबली (6 माह) सीएनसी ऑपरेटर ट्रेनिंग (5 माह)
5कंस्ट्रक्शनअसिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन (3 माह) बार वेंडर एंड स्टील फिक्सर (3 माह) मेसन जनरल  (3 माह)  कंस्ट्रक्शन पेंटर एंड डेकोरेटर (3 माह)
6डोमेस्टिक वर्करजनरल हाउस कीपर (2 माह)
7इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयरडीटीएच सेट टॉप बॉक्स इंस्टॉलेशन एंड सर्विस टेक्निशियन (2 माह) फील्ड टेक्निशियन- कंप्यूटिंग एंड पेरिफेरल (दो से तीन माह) सीसीटीवी इंस्टॉलेशन टेक्निशियन (दो से तीन माह)  मोबाइल फोन हार्डवेयर रिपेयर टेक्निशियन (दो से तीन माह)  फील्ड टेक्निशियन होम अप्लायंस (दो से तीन माह)
8फूड प्रोसेसिंगपिकल मेकिंग टेक्नीशियन (2 माह) जेम, जेली एंड केचप प्रोसेसिंग टेक्निशियन (2 माह) बेकिंग टेक्नीशियन (2 माह)
9फर्नीचर एंड फिटिंग्सकारपोरेट वुडन फर्नीचर (3 माह)
10ग्रीन जॉब्ससोलर पीवी इंस्टॉलर (सूर्यमित्र) (2 माह  सोलर पीवी इंस्टैलर (इलेक्ट्रिकल) (2 माह)  सोलर पीवी इंस्टलर (सिविल) (2 माह)
11आईटी एंड आईटीईएसडॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर (3 माह)
12प्लंबिंगप्लंबर जनरल (4 माह)
13रिटेलरिटेल ट्रेनी एसोसिएट (2 माह) रिटेल सेल्स एसोसिएट (2 माह) डिस्ट्रीब्यूटर सेल्समैन (2 माह)
14सिक्योरिटीUnarmed सिक्योरिटी गार्ड (2 माह)
15टेलीकॉमटेलीकॉम टावर टेक्निशियन (3 माह) ऑप्टिकल फाइबर टेक्निशियन (4 माह)
16टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटीट्रैवल कंसलटेंट (2 माह)
17बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस (बीएफएसआई)अकाउंट एग्जीक्यूटिव (2 माह) लाइफ इंश्योरेंस एजेंट (3 माह)

Mukhyamantri Kaushal Samvardhan Yojana (MMKSY) हेतु पात्रता

  • आवेदक मध्यप्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 15 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
  • NSQF पाठ्यक्रमों के लिए भारत सरकार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रमों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता आवश्यक है।

मध्यप्रदेश कौशल संवर्धन योजना 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण-पत्र
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • विकलांगता की स्थिति में विकलांगता प्रमाण-पत्र
  • शैक्षणिक दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

MP Medhavi Chhatra Yojana 2023

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 में आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार जो मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना 2023 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Madhya Pradesh State Skill Development & Employment Generation Board (MPSSDEGB) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Candidate Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकरVerify” के बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालकर verify के बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आप “Aadhaar Number” एवं “VirtualID (VID)” किसी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
  • आधार नंबर वाले ऑप्शन का चुनाव करने के बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी कुछ जानकारियां दर्ज करनी होंगी जैसे: Aadhar Number, Name as per Aadhar, Father Name, DOB as per Aadhar, Gender as per Aadhar, Auth Type को सेलेक्ट करना होगा एवं ” I have no objection” वाले बॉक्स को सेलेक्ट करके “Get OTP” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
  • ओटीपी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी दर्ज करके “सबमिट” बटन क्लिक करने.
  • इस प्रकार मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना में सफलतापूर्वक आपका पंजीकरण हो जाएगा.

MPSSDEGB Portal @ssdm.mp.gov.in पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MPSSDEGB Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको यूजरनेम, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हैं.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: